गांव मे दो जगहो पर इंटर लाकिंग सड़क बन जाने से ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त
मनकापुर(गोंडा) । गांव मे दो जगहो पर इंटर लाकिंग सड़क बन जाने से ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त है सडक बन जाने से ग्रामीण सुचार रुप से आवागमन कर सकेंगें।
विकास खंड के ग्राम पेरीपोखर के मजरा बैरागपुर में लगभग पांच सौ लोग निवास करते है और मनकापुर-मसकनवा मार्ग गोहन्ना नरायनपुर बल्लीपुर अशरफपुर पचपुती जगतापुर आदि गांव के सम्पर्क मार्ग तक सीधे अब आसानी से लोग आवागमन कर सकते है पूर्व मे उक्त गांव के रहने वाले लोग टूटी-फूटी पखडंडी से आवागमन करते थे ।
समस्या तब होती जब थोडी सी बरसात हो जाने पर लोगों को कई बार सोचने पर मजबूर होना पडता था ।बहुत जरुरी होने पर आवागमन करते थे ग्राम निधि से सुरेन्द्र के घर से शीतला प्रसाद के घर तक और राम अजोर के घर से सुरेन्द्र के घर तक इंटर लाकिंग सड़क निर्माण हो जाने पर गाव के शीतला प्रसाद सरिता रामदीन राम अजोर शांती देवी राम गोपाल विमला देवी आदि ग्राम वासियो में हर्ष व्याप्त करते हुए सामूहिक रूप से कहा कि कई वर्षो के बाद सड़क मिली है।
वही ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव व वीडीसी चंद मणि ने कहा कि बैठक मे प्रस्ताव करके ग्राम निधि से जनहित में इंटर लाकिंग का कार्य कराया गया है।
Apr 12 2024, 16:42