बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में डायबिटीज संगोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने इस बीमारी के कारण और बचाव पर की विस्तृत चर्चा
पटना : राजधानी पटना के गांधी सेतू स्थित बिस्कोमान कॉलनी में आज बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज द्वारा डायबिटीज विषयक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश,योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस विषय पर योग महागुरु डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने बताया कि मधुमेह वह रोग है जिसमें रक्त के अंदर ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है इसमें इंसुलिन की उत्पत्ति कम होती है एवं कार्बोहाइड्रेट का मेटाबोलिज्म नही होता है।
वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज सचिव डॉक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा मधुमेह निवारण के लिए पूर्णता सफल है ।मधुमेह की सैंकड़ो रोगियों पर विशेष पैटर्न के साथ चिकित्सा कर लाभ दिया जा चुका है। कॉलेज डायबिटीज मुक्त भारत बनाने हेतु कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है।
संगोष्ठी में पूर्व सिविल सर्जन सह कॉलेज बिभागाध्यक्ष,शरीर रचना डॉक्टर एलपी सिंह ने डायबिटीज होने के कारणों पर विस्तार पूर्वक विवेचना की। संगोष्ठी के दौरान डॉक्टर शबनम अंसारी,डॉक्टर प्रीति पोद्दार,डॉक्टर रंजना,डॉक्टर विकास जैसे अन्य डॉक्टरों को कॉलेज के तरफ से ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष वीणा प्रकाश,डॉक्टर रत्नेश कुमार शाम्भवी,सोनी देवी जुली कुमारी आदि मौजूद रहे।
Apr 12 2024, 12:11