/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या जिला में मतदाता जागरूकता अभियान तेज Ayodhya
अयोध्या जिला में मतदाता जागरूकता अभियान तेज

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के तहत बुधवार को विकास खण्ड रुदौली की ग्राम पंचायत कैथी,गेरौडा,भैसौली, अमराई गांव, पारा पहाड़पुर आदि क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था।

इन गांवों में आज विशेष अभियान चलाकर समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी, आशा बहू,वी एल ओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और साथ में ही सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार जनपद के अन्य विकास खंडों में भी वृहद स्तर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत माननीय आयोग के निर्देशानुसार आज विकास भवन में स्थित एनआईसी कक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह व जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद में कुल 2034 पोलिंग बूथों के सापेक्ष 125 प्रतिशत कार्मिकों यथा कुल 11180 कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी 2550, मतदान अधिकारी प्रथम 2550, मतदान अधिकारी द्वितीय 3175 व मतदान अधिकारी तृतीय 2905) का रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन दोष मुक्त

अयोध्या।धारा 144 के उल्लंघन के मामले में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे समेत 11 लोग दोष मुक्त हुए । बताया जाता है कि पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री मंसूर इलाही डिपुल पांडे समेत 11 लोग दोष मुक्त हुए है ।

 घटना के बारे में बताया जाता है कि 22 फरवरी 2011 को चौक में जाम लगाया था । बताते है कि उस समय जनपद में धारा 144 लगी थी । इस लिए कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था । बताया जाता है कि इसी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से दोष मुक्त हुए ।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनेगी केंद्र में सरकार

सोहावल अयोध्या।इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनेगी अगली देश की सरकार उक्त उदगार बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने आज सोहावल स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहीं, फिरोज खान गब्बर ने कहा कि बेरोजगारी इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है, सेना की तैयारी करने वाले नौजवान अग्नि वीर की भर्ती से मायूस हैं।

 किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, देश के बड़े-बड़े सरकारी संस्थाओं को सरकार अपने कब्जे में लेकर विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, आम जनता का देश और प्रदेश की सरकार से विश्वास पूरी तरह उठ चुका है, फिरोज खान गब्बर ने बताया कि फैजाबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद निश्चित रूप से विजय की ओर बढ़ रहे हैं सभी वर्ग में उनकी लोकप्रियता है।

जनता आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनहित में किए गए कल्याणकारी कार्यों को याद कर रही है।समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी आजाद अहमद ने बताया कि15 अप्रैल को सोहावल तहसील रोड पर बीकापुर विधानसभा का सम्मेलन आयोजित कर लोकसभा चुनाव में धार दी जाएगी, पूर्व सम्मेलन में जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी सहित अन्य प्रकोष्ठ के संगठन एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में शामिल सम्मिलित होगी, साथ ही साथ गठबंधन दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

नमामि गंगे के बैनर तले चला सफाई अभियान

अयोध्या।जनपद के बड़ी देवकालीन स्थान पर जीवन धारा ,नमामि गंगे के बैनर तले दर्जनों महिलाएं आकर घंटो सफाई अभियान करती रही है उक्त कार्यक्रम में महंत की पत्नी सीमा पाठक एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर नीलम सिंह के साथ नमाम गैंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रतिभा यादव प्रतिमा शुक्ला रत्ना जैसवाल रूबी रावत आदि लोगों के साथ जिला अध्यक्ष गुंजा अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष अनीता द्विवेदी विजयलक्ष्मी मीना यादव सीमा सिंह जिला सचिव ज्योति शर्मा अर्चना चौधरी महासचिव आदि लोगों ने बड़ी देवकालीन स्थान पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को चलाया।

 साथ में जल के स्थल की स्वक्षता के लिए जो प्रदूषण था उसमें पड़े हुए कागज और पन्नी के टुकड़ों एवं फूल को निकाल करके जल को स्वच्छ किया तथा सभी लोगों ने हाथ में जल लेकर यह संकल्प लिया है कि हम लोग जल को संचय करने के लिए उसे बचाने के लिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा अपने साथ अपने आस पड़ोस के लोगों को कार्यक्रम लगा करके और उन्हें बताया जाएगा की पानी का दुरुपयोग ना हो पानी उतना ही खर्च किया जाये। जितने में परिवार का काम चल जाए। उक्त कार्यक्रम में महंत सुनील पाठक की पत्नी जो शिक्षिका है वह भी नमामि गंगे के बैनर तले सभी महिलाओं के साथ सफाई अभियान मैं लगी रही है।

सांसद लल्लू सिंह हुए भाजपा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह विधानसभा मिल्कीपुर कुमारगंज मंडल के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा के पिठला, पालपुर, घोड़वल, रसूलपुर, पहाड़पुर, भखौली, पाकड़पुर, रौतांवा, धमथुआ, अकमा में जनसंवाद का आयोजन किया था। कार्यक्रम स्थल पहुंचने सांसद का स्थानीय लोगो ने स्वागत किया।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गरीबों, मजदूरों व किसानांं के उत्थान को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने योजनाओं की श्रखलाएं दी है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। इलाज के आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर आ गई है। यहां श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पयर्टन से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो रहा है। यूपी से अपराध व अपराधी समाप्त हो गए है। सबको सुरक्षा देने का संकल्प सरकार ने पूरा किया है। यूपी में सरकार ने उद्योगो के अनुकूल परिवेश का निर्माण किया है। जिससे निवेशको की पसंद यूपी बनता जा रहा है। भ्रष्टाचार के प्रति सरकार जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है।

 उन्होनें कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्र्राथमिकताओं में रहा है। सभी प्रमुख मार्ग को परिवाहन की दृष्टि से बेहतर बनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

अयोध्या मण्डल के उपसूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने दी बधाई

अयोध्या।आज से नया संवत्सर पिंगला नाम का प्रारंभ हो रहा है तथा नवरात्रि भी प्रारंभ हो रही है इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई तथा लोकतंत्र को मतदान करके मजबूत करने का अनुरोध आप सभी को बसंती नवरात नव संवत्सर एवं गुड़ी पड़वा पड़वा को हार्दिक बधाई आपका डॉक्टर मुरलीधर शास्त्री उपनिदेशक सूचना उत्तर प्रदेश सरकार जय हिंद जय भारत जय राष्ट्रवाद ।

सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन विदाई की बेला पर नम हुई अपनों की आंखे

सोहावल अयोध्या। मंगलवार को 

विकासखण्ड सोहावल, में 31/03/24 को सेवानिवृत्त शिक्षक मनीराम, राम प्रताप सिंह , राम सरन सिंह, श्रीमती विभा त्रिवेदी का विदाई / सम्मानसमारोह BRC सोहावल (पू०मा० अरकुना) में आयोजित किया

गया।

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रविता राव जी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया इसके पश्चात सेवा निवृत शिक्षको को माल्यार्पण एवम साल भेट करके सम्मानित किया तथा अयोजन मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह व रामचरित

मानस भेट कर सभी सेवानिवृत्त शिक्षको की सम्मानित किया गया।

 ARP दीपक शुक्ल ने शिक्षको केके बारे में विस्तृत चर्चा की। सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा अपने कार्य अनुभव को साझा किया । इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रताप ने कहा कि रिटायरमेंट होने पर जीवन में बहुत भावुक क्षण होता है । इस दौरान वह ज्वॉइनिंग से लेकर अब तक की सारी घटनाओं को याद कर भावुक हो जाते हैं. स्कूल में भी यह क्षण देखने को मिला. जहां सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने उपस्थित साथियों और छात्रों को कहा कि जिंदगी में कभी कुछ सीखने को मिले तो इसको जरुर इंप्लिमेंट करना । 

बता दें कि शिक्षक राम प्रताप सिंह की विदाई व सम्मान समारोह अयोजित हुआ । उन्होने कहा कि बिना सीख इंसान को कुछ नहीं मिल पाता । इस अवसर पर शिक्षक मनीराम जी ने बहुत भावुक होकर अपनी सेवा काल में साथी रहे सभी शिक्षको के द्वारा उन्हें मिले सहयोग के लिए आभार जताया । 

विदाई की इस बेला पर अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रताप सिंह जी मनीराम जी ने कहा कि सेवा काल दौरान अगर हमारी वजह से हमारे किसी भी साथी को कभी कोई कष्ट हुआ होगा तो माफ कीजिएगा । इतना कहने के बाद वे भावुक हो गए । 

विदाई की बेला पर अपनी सेवा काल में साथी रहे लोगो से जब विछड़ने का समय आया तो मौजूद काफी संख्या में शिक्षको की आंखे नम हो गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

 सम्मान समारोह में शिक्षको ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में शिक्षक अवधेश कुमार, उमाशंकर, सूरज प्रकाश, सुनील कुमार मौर्य, राममूरत राय, दिनेश सिंह, तारिक अहमद, पंकज वर्मा, रोहित शुक्ल, डा.राजेन्द्र तिवारी , मो. गौस, श्री मती पुष्पा देवी, सुचित्रा श्रीवास्तव, इन्द्र पाल, रामप्रसाद, रुमा चौरसिया सुनैना रानी, संदीप सिंह, महेन्द्र अर्चना श्रीवास्तव सुधा श्रीवास्तव, ज्योतिमा पाण्डेय, विजयप्रकाश यादव

राजेन्द्र प्रसाद, अनुज कुमार आदि शिक्षक एवम शिक्षिका उपस्थिति रहे। कार्यक्रम आयोजक मण्डल उमा शंकर(ब्लॉक सयोंजक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ) अवधेश यादव ,सूरज प्रकाश,सुनील मौर्य, विजय प्रकाश यादव,ने किया

अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद संस्थान द्वारा आयोजित हुआ आयोजन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव ने कहा कि सरकारें शहीदों के सपनों का समाज बनाने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों का देश बनाना है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व पुलिस अधिकारी प्रीतम सिंह नत की अध्यक्षता तथा सूर्य कांत पाण्डेय के संचालन में संपन्न शहादत दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि आजादी के की लड़ाई के मूल्यों की हिफाजत हमारा दायित्व है। बसपा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों के प्रति सजग होकर आने वाली पीढ़ी को उससे अवगत करवाना है।

। श्री पाठक ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को कामयाब बनाना है।अयोध्या धाम चेरेटेवुल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि इस शहादत का समाज को सबक़ लेना है। जिससे साबित हो कि हमें अपने समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। शहीद मंगल पाण्डेय जी ने तत्कालीन हूकूमत को अपनी ललकार से हिलाया जिसकी प्रेरणा से नब्बे साल बाद देश को आजादी मिली। समारोह में अजय पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, दिनेश चंद्र,सत्य भान सिंह, अयोध्या प्रसाद तिवारी, अतीक अहमद, प्रेम प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, युगल किशोर तिवारी,एल के मिश्रा,राजू तिवारी, विश्व प्रताप सिंह अंशू, कुंवर कृष्ण मिश्र, विकास सोनकर, घनश्याम, दयाराम, धर्म नाथ सहाय, महावीर पाल पवन तिवारी पीके बबलू पाण्डेय, विकास पाण्डेय,लल्लन कोरी पूर्व प्रमुख, मनीष पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने समारोह में भाग लिया।

आदर्श पब्लिक स्कूल रुदौली में प्ले ग्रुप से इंटर तक सीबीएसई बोर्ड में प्रवेश प्रारंभ

अयोध्या।जनपद अयोध्या धाम रुदौली तहसील के अंतर्गत रुदौली रेलवे स्टेशन के समीप स्थापित आदर्श इंटर कॉलेज जिसने जनपद अयोध्या धाम में खासकर रुदौली , मवई,सोहावल, मिल्कीपुर व आसपास क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन एवं शिक्षा का नया अलख जगाकर बच्चों को योग्य बनाने की उच्चतम पहल कर लोकप्रियता की ओर अग्रसर होकर आम जनमानस में इस विद्यालय ने नई पहचान बनाई है ।

आपको बताते चलें इस विद्यालय ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए आदर्श पब्लिक स्कूल की स्थापना किया जिसका सीबीएसई बोर्ड से मान्यता भी प्राप्त हो गई है । इस विद्यालय के प्रबंधक श्री राम कैलास मौर्य के प्रयास का प्रतिफल रहा कि अब बच्चों को सी बी एस ई बोर्ड की अच्छी शिक्षा रुदौली में प्राप्त हो सकेगी । प्रधानाचार्य पंकज मौर्या ने बताया है कि जनपद अयोध्या धाम के अभिवाहक अपने बच्चों को सी बी एस ई बोर्ड की पढ़ाई हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है ।

विद्यालय में अनुशासित एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापक के द्वारा

नई शैक्षिक संस्था आदर्श पब्लिक स्कूल रुदौली नवीन सत्र 2024-25 में रुदौली परिक्षेत्र के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए आदर्श परिवार अपनी भूमिका के अनुपालन के लिए कटिबद्ध है।