/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ Balrampur
हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ

बलरामपुर। तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि पौराणिक एंव ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एंव नेपाल राज्य के पुरातन पौराणिक एंव धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से जनकपुर स्थिति पीर रत्ननाथ जी के आगमन पर जनकपुर आगमन होता है और भव्य यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है।श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के श्री मुख से की गायन किया जा रहा है।

श्रीराम कथा के शुभारंभ पर हजारों महिलाएं कलशयात्रा में हुई शामिल

तुलसीपुर। जनकपुर स्थित श्री मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गत वर्षो की भांति इस नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन चेयरमेन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रथम दिवस परम पूज्य महंत मिथलेश नाथ योगी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर हजारों माताओं बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

जिसका नेतृत्व युवा संत सर्वेश जी महराज ने किया। 09 दिनों तक सायं छ बजे से रात्रि दस बजे तक श्रीराम कथा उसके बाद भंडारे का आयोज किया गया है।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह,सुजीत शर्मा,गौरव मिश्र आदि सैकडों लोगों ने भाग लिया।

क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अग्रवाल सभा बलरामपुर को सम्मानित किया गया

बलरामपुर, क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अग्रवाल सभा, बलरामपुर को कल अवध पैलेस, टेढ़ी बाजार स्थित बैंक्वेट हॉल में एक भव्य समारोह में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई को सफलतापूर्वक चलाए जाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री राम जन्मभूमि के विजयी पक्षकार बाबू राजेंद्र सिंह एवं आदर्श नगर पालिका परिषद, बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के करकमलों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री डॉ तुलशीष दूबे द्वारा किया गया।

इस सम्मान को अग्रवाल सभा बलरामपुर के लिए सहसचिव विनोद बंसल, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल अग्रवाल एवं शुभम बंसल द्वारा प्राप्त किया गया।

श्री महाराजा अग्रसेन रसोई बलरामपुर में अग्रवाल भवन के मुख्य द्वार पर लगातार साप्ताहिक रूप से 15 अगस्त 2020 से आयोजित की जा रही है। अन्य संस्थाओं द्वारा भी पूर्व में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई के सफलतम आयोजन के लिए अग्रवाल सभा को सम्मानित किया जा चुका है।

इस सम्मान के लिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वय अशोक गुप्ता व सुशील हमीरवासिया, सचिव मनीष तुलस्यान, सहसचिव आलोक अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने रसोई कमेटी व सदस्यों को बधाई दी है, साथ ही क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

*स्वतंत्र, निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रिंटिंग प्रेस पर भी रहेगी प्रशासन की नजर*

बलरामपुर।डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रशासन की कड़ी नजर प्रिंटिंग प्रेस पर भी रहेगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों द्वारा पंपलेट, बैनर पोस्टर आदि राजनीतिक प्रचार सामग्री के मुद्रण पर नियंत्रण रखने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत प्रिंटिंग प्रेस के लिए कई अनिवार्य शर्तें निर्धारित की गई है। जिसके तहत सभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों को निर्वाचन संबंधी किसी भी सामग्री पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम व पता तथा मुद्रित प्रतियों की कुल संख्या अनिवार्य रूप से प्रथम पृष्ठ पर मुद्रित किया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रिंटिंग प्रेस किसी निर्वाचन पंपलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण तभी करेगा जब प्रकाशक की पहचान की घोषणा स्वय द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानते हो द्वारा सत्यापित हो तथा प्रकाशन सामग्री में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाला कोई बिंदु नहीं होना चाहिए।

प्रिंटिंग प्रेस स्वामी मुद्रित सभी निर्वाचन सामग्री चार प्रतियों में प्रकाशन के तीन दिनों के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथलता क्षम्य नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कड़े निर्देश दिए की प्रिंटिंग प्रेसों में निर्वाचन प्रचार सामग्री से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी, जिसमे प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्यवाही भी शामिल होगी।

पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरो का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

बलरामपुर।लोकसभा निर्वाचन एवं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कर जाने हेतु प्रशासन की सभी तैयारियां पूरे जोरों के साथ आगे बढ़ रही है।

इसी के क्रम में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 60 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को वोटिंग की बारीकियां के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मास्टरट्रेनर ने पूरे मनोयोग एवं बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। यदि किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो बिना किसी संकोच के उसे दूर ले। डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक,पीडी सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भजन गायिका सोनी अरोडा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे बाबा गंगाराम जी का भजन सुनाया

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में बाबा गंगाराम सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज में बाबा गंगाराम का पंचदेव मंदिर झूंझुनूं जैसा सजाया गया जिसमें बाबा गंगाराम एवं भक्त देवकीनंदन तथा गायत्री माता की तस्वीर सजाई गई समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल जी एवं समिति के सदस्य परिवारों ने पूजन कर ज्योति प्रज्ज्वलित की भजन गायिका सोनी अरोडा़ कोलकाता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी कोलकता से आए भजन गायक नवीन जोशी,भजन गायक पवन शर्मा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे बाबा गंगाराम जी का भजन सुनाया।

जिसमें कोलकाता द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका मिलन दा एण्ड पार्टी ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कीं इस दौरान बाबा गंगाराम के विभिन्न अवतारों की सजीव झांकियों को देख लोग खुशी से झूमने लगे समारोह में मेरा बाबा बड़ा प्यारा है,अमृत बरस रहा है बाबा गंगाराम के दरबार में.भजन गायक नवीन जोशी कोलकाता से आए भजन गायक और भजन गायिकाएं सोनी अरोड़ा बाबा गंगाराम की महिमा से जुड़े भजन गा रहे थे सांचा तेरा धाम है बाबा गंगाराम देवकीनंदन जैसा भक्त नहीं देखा सहित अनेक भजन सुना युवतियां और महिलाएं झूम रही थी सभी बाबा का पूजन वंदन कर रहे थे।

जिसमें समिति के संरक्षक देवीकांन्त अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष महेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनूप सर्राफ, मंत्री अजय अग्रवाल,उप मंत्री अभिषेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेंन्द्र अग्रवाल,प्रमोद चौधरी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, मूलचंद अग्रवाल,हरिओम माहेश्वरी,मनीष कुमार तुलस्यान अशोक माहेश्वरी,दीपक अग्रवाल सत्य प्रकाश अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,मोहित तुलस्यान,अनूप सिंघल,सुनील गुप्ता व महिलाओं में,सविता सिंह,झूमा सिह,गुड़िया गुप्ता कंचन गुप्ता,रितु अग्रवाल सीमा अग्रवाल,पूनम चौधरी,श्वेता अग्रवाल,बबीता अग्रवाल,रितु अग्रवाल,रूपा अग्रवाल,ममता नीतू अग्रवाल,सौम्या अग्रवाल जयोत्यना शुक्ला पिंकी,अनीता अग्रवाल,उषा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,रती अग्रवाल संगीता अग्रवाल,सुनीता मिश्रा,प्रतिभा श्रीवास्तव,आदि कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।

देवीपाटन मंदिर की महिमा है अपरंपार, जानिये पूरी कहानी

बलरामपुर । हिमालय की तलहटी पर सीरिया नदी के तट पर बस देवी पाटन गांव जहां मां सती का वाम स्कंदपट वस्त्र सहित गिरा था वहां पर आदिशक्ति मां पार्टी श्रीदेवी का भव्य मंदिर आज विराजमान है। जन्म श्रुति है कि देवीपाटन में मां सती जी का वाम स्कंध पट वस्त्र सहित गिरा था जहां-जहां सती जी के अंग गिरे वहां-वहां देवी माता के मंदिर स्थापित हो गए देवीपाटन मंदिर गुरु गोरखनाथ गोरखपुर से संचालित हो रहा है वहां के पीठाधीश्वर महंत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है। जन चर्चा है कि समय-समय पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर का राजतिलक चैत्र रामनवमी में गोरखपुर द्वारा किया जाता है।

एक जैन श्रुति और है कि यहां त्रेता युग में माता सिता का पातालगमन भी हुआ था और मुस्लिम शासक द्वारा अपने सिपहसालार मीर समर को आदेश दिया गया था तो अमीर समर ने मंदिर के गर्भ गृह में बांस ज्यों ही डाला त्यों ही उसमें एक मधुमक्खियां का झुंड निकला और मर्द बाकियों के डांस से आमिर समर की मृत्यु हो गई ‌।

इसमें एक और जैन श्रुति है कि 1857 की लड़ाई में तुलसीपुर की रानी ईश्वरी देवी अंग्रेजों से लड़ने के लिए अपने दूध में बच्चों को लेकर इसे गर्भ ग्रह से लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क जाकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने में अपने प्राणों के निछावर कर दिया।

आज देवीपाटन मंदिर की दिशा दशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है पर्यटन मंत्रालय इको पर्यटन घोषित कर चुका है वैसे तो मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों को आने जाने के लिए उच्च सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित करता है।चैत्र रामनवमी के मौके पर जहां देवीपाटन मंदिर परिसर में आदिकाल से एक माह का मेला लगता है दूर-दराज से लोग आते हैं देश-विदेश की दुकान आती हैं मेला थिएटर सर्कस इतिहास वगैरा का जमावड़ा रहता है तथा लाखों श्रद्धालु मां देवी पाटन मंदिर के प्रांगण में मां का आशीर्वाद लेने विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चन करते हैं और अपनी मुरादे पूरी मिन्नतें माताजी से मानते हैं।पड़ोसी देश नेपाल से पीर रतन नाथ की यात्रा पंचमी के दिन तुलसीपुर क्षेत्र में पहुंचती है जहां नवमी तक माता के साथ पीर रतन नाथ की भी पूजा होती है जो जो भारत और नेपाल की मित्रता का बना हुआ है।

गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने किया अपहरण

तुलसीपुर बलरामपुर। गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने तुलसीपुर से बुलाकर ले गय और किया अपहरण।

तुलसीपुर के रहने वाले दयाशंकर पुत्र सत्यदेव के पास 1 अप्रैल 2024 को समय लगभग 4:00 बजे एक फोन आया है कि हमें गाड़ी लेना इसी बात को लेकर दो व्यक्तियों द्वारा तुलसीपुर आते हैं और इटवा चौराहा पर गाड़ी में बैठ लिए और कहा कि में आपको 500गुगल पे कर दे रहा हूं आप बढ़ानी तक गाड़ी को चला कर ले चलिए हम देख ले और वहीं पर हमारे मामा जी रहते हैं उनको भी गाड़ी दिखाते हैं जो विकलांग है चल नहीं सकते हैं और वहीं पर गाड़ी का पैसा आपको दे देंगे।

आप अपने घर चले आइएगा हम अपने घर चले जाएंगे तब प्रार्थी ने गाड़ी को लेकर बढ़ानी के लिए चल पड़ा और बढ़नी पहुंचने पर अमन हॉस्पिटल के पास पहले से कुछ लोग मौजूद थे जो वहां पर गाड़ी बैठ लिए और प्रार्थी को पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और कहा कि हम भी गाड़ी चला कर कुछ दूर देख ले यह बात कह कर गाड़ी को कुछ दूर चलने लगा जब कुछ दूर गाड़ी चल चुकी तो प्रार्थी ने कहा गाड़ी अब रोक लीजिए दो से तीन किलोमीटर आप आ गए हैं तभी पीछे से एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी आती है और उसमें से एक आदमी उतरता है कहता है।

आप चुपचाप गाड़ी में बैठे रहो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे तुम हमें नहीं जानते हो मैं आपका किडनैप कर लिया हूं पर चलो चुपचाप बैठे रहो गाड़ी में जरा सी चिल्लाने बुलाने कोशिश किया तो मार दूंगा जान से तुम मुझे नहीं जानते हो तभी गाड़ी तेज रफ्तार से चलने लगती है जब गाड़ी गोरखपुर की तरफ मोड़ी जाती है तब प्रार्थी ने ढबरुवा चौराहा पर भीड़ को देखकर गाड़ी से कूदने लगता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है मुझे बचा लो मुझे बचा लो मुझे मेरा अपहरण करके लोग मुझे ले जा रहे हैं मुझे बचा लो जोर-जोर से चीज चीख पुकार वह गाड़ी से बाहर लटकते हुए देखकर लोगों ने गाड़ी के तरफ दौड़ा कर गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया तभी वहां आसपास के लोग और वहां पर मौजूद दरोगा जी योगेश कुमार मणि वह पुलिस गाड़ी के पास आ जाते हैं और गाड़ी सहित अपराधियों को लगभग 6:00 बजे शाम को थाने पर ले जाती है लेकिन थाने पर ले जाने के बाद रात करीब 11:00 बजे किसी का फोन दरोगा जी के पास आता है और पीड़ित से जबरदस्ती सुलानामा लिख कर अपराधियों को छोड़ देते हैं और पीड़ित की गाड़ी भी अपराधियों के हवाले कर दिया जाता है।

पीड़ित परिवार का कोई भी बात ढेबरूवा थाना पर नहीं सुना गया अपहरण करने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अपहरण करने वाले व फोन करने वाले का नाम रियाजुद्दीन अंसारी पता चला है पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपहरण करने वाले रियाजुद्दीन अंसारी वह उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे पीड़ित परिवार जान माल की रक्षा व सुरक्षा हो सके।

उप जिलाधिकारी को अपने मकान के किरायेदार पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मकान हथियाने का एक प्रार्थना पत्र प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर दिया

तुलसीपुर/बलरामपुर

नगर के नई बाजार केन यूनियन वार्ड की निवासनी ने उप जिलाधिकारी को अपने मकान के किरायेदार पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मकान हथियाने का एक प्रार्थना पत्र प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर दिया।

अनीता यादव स्व.संतोष कुमार यादव एडवोकेट की पत्नी है।

पति के मृत्यु के पश्चात अनिता देवी व उनके दो पुत्र अमित,सुमित थे कुछ ही दिन बाद सुमित की भी मृत्यु हो गई।माँ और बड़े पुत्र अमित ने पड़ोस में किराये पर दुकान करने वाले मिथलेश पटवा को अपना एक किता मकान/दुकान को सन 2020 में पांच साल के लिए 500000₹ एडवास एवं 8000 रुपया मासिक पर किराए पर दे दिया ।

एक आपराधिक मामले में अनीता व पुत्र को जेल हो गई। जमानत पर रिहा होने के बाद अनिता देवी के अनुसार जब वो अपने घर पहुंची तो उन्हें पता चला की कूटरचित एवं जालसाजी से प्रार्थिनी के दुकान/मकान का बैनामा किराएदार मिथिलेश ने 15 फ़रवरी 2024को करा लिया।

बदहवास अनीता भागदौड़ करने लगी मोहल्ले वाले भी भौचक्के रह गए। प्रेस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि उक्त मकान का नगर पंचायत द्वारा पानी का बिल एवं हॉउस टैक्स उन्ही के नाम पर देय होता आ रहा था। अनीता ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उक्त प्रकरण में धोखाधड़ी व जालसाजी सहित साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय। उक्त प्रकरण को लेकर अनीता बार एसोसिएशन के समक्ष भी गई और वकीलों से अपनी समस्या को बताया तो बार एसोसिएशन उनके पक्ष में आकर उप जिलाधिकारी से मिलकर स्थानीय थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना पत्र के साथ कवरिंग लेटर लगाया।

परंतु समाचार लिखे जाने तक अनीता देवी ने बताया कि कोई भी किसी तरह से मुझे रिलीफ नहीं मिल रही है। मैं बेघर हूं किसी तरह दिन तो कट जाता है रात बाहर चौकी या किसी के बरामदे में रहकर काट रही हूं। मुझे किसी तरह से न्याय दिलाया जाए। मेरा घर मुझे वापस मिले। प्राप्त सुचना अनुसार वकीलों का एक प्रतिनिधित्व मंडल संभवत जिलाधिकारी बलरामपुर से मिलकर न्याय की गुहार करेगा। ज्ञात हो कि खतौनी में मुख्य मार्ग की जमीन आबादी में दर्ज है तथा पीछे की जमीन जिला पंचायत की बताई जा रही है। पूरा मोहल्ला अनीता यादव के पक्ष में खड़ा हुआ है। वहीं जब इस संबंध में मिथिलेश पटवा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने स्टेट से यह जमीन क्रय की है और अनीता यादव को पूर्व में ही मैं भुगतान कर चुका हूं। सवाल जब किया गया कि आप अनीता के किराएदार थे तो आपने स्टेट से बैनामा क्यों लिया और आप ही के मुताबिक अनीता को भी पैसा आपने दिया तो एक ही जमीन का दो-दो जगह भुगतान करने का क्या अर्थ है?और जब वो जेल में थी तो ऐसी कौन सी स्थिति आ पड़ी कि आनन फानन में बैनामा लेना पड़ा तो वह इस संबंध में कुछ ना बता सके और कहा मैं कागज दिखाऊंगा मेरे पास मजबूत साक्ष्य है परंतु अभी तक कोई कागजात ना दिखा सके। प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी का पत्र आया है परंतु यह जमीनी विवाद है और इस संबंध में मैं लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए तत्पर हूं उच्च अधिकारी का जो भी आदेश होगा उसका पालन होगा।

एस एस बी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिज़ायनिंग तथा टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया

बलरामपुर।सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(ओ लेवल स्तर), एस एस बी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिज़ायनिंग तथा टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाना है।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टंडन ने बताया कि भूतपूर्व तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों के सशक्तीकरण हेतु उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी कोर्स पूर्णतः निःशुल्क हैं।

उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने आश्रितों का नामाँकन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कराकर उपरोक्त अवसर का लाभ अवश्य उठायें।