सांसद लल्लू सिंह हुए भाजपा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल
![]()
अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह विधानसभा मिल्कीपुर कुमारगंज मंडल के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा के पिठला, पालपुर, घोड़वल, रसूलपुर, पहाड़पुर, भखौली, पाकड़पुर, रौतांवा, धमथुआ, अकमा में जनसंवाद का आयोजन किया था। कार्यक्रम स्थल पहुंचने सांसद का स्थानीय लोगो ने स्वागत किया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गरीबों, मजदूरों व किसानांं के उत्थान को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने योजनाओं की श्रखलाएं दी है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। इलाज के आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर आ गई है। यहां श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पयर्टन से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो रहा है। यूपी से अपराध व अपराधी समाप्त हो गए है। सबको सुरक्षा देने का संकल्प सरकार ने पूरा किया है। यूपी में सरकार ने उद्योगो के अनुकूल परिवेश का निर्माण किया है। जिससे निवेशको की पसंद यूपी बनता जा रहा है। भ्रष्टाचार के प्रति सरकार जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है।
उन्होनें कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्र्राथमिकताओं में रहा है। सभी प्रमुख मार्ग को परिवाहन की दृष्टि से बेहतर बनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।



Apr 09 2024, 22:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k