मतदान के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी, डीएम ने की यह अपील
जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में आज जिले के 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी विभिन्न मतदाता जागरूकता नारों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर, घोषी से शहिद चैक, बरामसराय तक निकाला गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूरे जोश में 01 जून, 2024 को मतदान करने हेतु पूरे जहानाबाद जिलावासियों को तैयार रहने का अपील किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभातफेरी में उपस्थित आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत पर्यवेक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों सहित सभी प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक-से- अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में शामिल करें।
आप सभी जिला प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है, आप सभी के सहयोग से हीं जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 जून, 2024 को मतदान किया जाएगा, इतना समय जिले के समस्त मतदाताओं को जागरूक करने हेतु काफी है। मुझे आशा है कि आप सभी के सहयोग से जिले के मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हो सकती है। आप अपने-अपने कार्यो को निष्पादित कर डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को अधिक-से-अधिक जागरूक करें।
उन्होंने सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकत्र्ता, ए.एन.एम., स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि आप प्रत्येक महिला, पुरूष, दिव्यांगजन, बुद्धिजीवियों, विद्यालयों के छात्रों को अपने-अपने माता-पिता को मतदान में शामिल होने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, गर्मी से बचाव हेतु शेड, वृद्ध, दिव्यांगजन एवं बिमार मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी, बिजली इत्यादि मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
साथ हीं जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा भी भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ हीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा वहाॅ अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। आप भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में अपना मतदाधिकार का उपयोग कर सकते है।
अपर समाहत्र्ता -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ब्रजेश कुमार द्वारा 217-घोषी विधान सभी के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों, आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत पर्यवेक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों द्वारा निर्देश दिया गया कि 01 जून, 2024 (शनिवार) को मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं मतदाताओं से अपील करें कि जिस प्रकार वे अपने परिजनों को पंचायत/वार्ड के निर्वाचन में अपने घर बुलाते है, उसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन के अवसर भी घर बुलाकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल करें तथा मतदान दिवस को एक त्योहार के रूप में मनायें।
निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, घोषी विधान सभा क्षेत्र -सह- भूमि सुधार उप समाहत्र्ता चांदनी कुमारी, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी सरिता कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा भी सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाईड, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों सहित सभी प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें।
कहा कि कई मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता मतदान में कम ही, इसके लिए आप डोर-टू-डोर अभियान चलाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करें। साथ हीं समय-समय पर प्रभातफेरी, संध्या चैपाल, विद्यालयों के छात्रों के साथ साईकिल रैली, मतदान पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता सहित अन्य रचनात्मक कार्यक्रम को आयोजित करें। साथ हीं आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक करें।
बताया कि जहाॅ कहीं भी हमारी आवश्यकता हो उसमें हमें इसकी सूचना दे और हम सभी भी कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार ने मतदाताओं को मतदान में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया। साथ हीं बताया गया कि जहानाबाद जिले में मतदान 01 जून, 2024 को है। इस अवसर पर आप सभी युवा, महिला, पुरूष, बुद्धिजीवि, दिव्यांगजन से अपील है कि भयमुक्त होकर मतदान करें एवं अपने समाज तथा घर के आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 09 2024, 16:18