जरासंध भवन में स्व रामानंद बाबू की 5 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
जहानाबाद : जिले के काको रोड मे बस स्टैंड के पास जरासंध भवन में स्व रामानंद सिंह च॑द्रव॑शी की 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
स्व रामानंद बाबू समाजिक न्याय प्रिय तथा विद्वान शिक्षक के रूप में काफी चर्चित रहे। उन्होंने न्याय के लिए हमेशा स॑घर्ष किया। वे उच्च बिधालय अरवल के प्राचार्य के पद से सेवा निवृत्त होने पर भी समाजिक कार्यों में रहकर हमेशा लोगों को सहायता करते रहे।
वही पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करने के उपरांत स्व सिंह के पुत्र पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने उनके जिवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक के साथ साथ गरीबों को शिक्षित करने का प्रयास किया करते थे। वही अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के नेता अजय का॑दू ने कहा कि स्व सिंह की पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता बिरेंद्र च॑द्रव॑शी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुखिया श्रवन कुमार च॑द्रव॑शी,र॑जन कुमार,राजदेव बि॑द, अधिवक्ता मोती लाल, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार,लखनदेव सिंह, सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना बिचार रखा। वही कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 08 2024, 09:52