लेबी वसूली के लिए जब उग्रवादियों ने पुल का काम बंद कराया तो गांव वाले संगठित होकर उग्रवादियों के विरुद्ध ग्रामीणों ने उठाया हथियार
गांव वालों ने कहा अगर विकास काम में हस्तक्षेप तो दौरा दौरा कर पीटेंगें
गुमला : गुमला जिले से एक पॉजिटिव खबर सामने आ रही।खबर यह है कि कोयल नदी पर छह करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का निर्माण कार्य बंद नक्सलियों ने बंद करा दिया। नक्सलियों ने एक कर्मी को कुछ देर तक बंधक रखा और पर्चा छोड़ा की जब तक ठीकेदार द्वारा लेवी नही पहुंचाया जाता है तब तक इस पुल का काम नही होने दिया जाएगा।
इस बात की सूचना ज्योही घाघरा प्रखंड के डुको सिकवार गांव के ग्रामीणों को लगी।ग्रामीण टीएसपीसी उग्रवादियों के खिलाफ एकजुट होकर हरवे हथियार उठा लिया है. साथ ही बंद कराये गये पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
ग्रामीणों ने उग्रवादियों को चेताते हुए कहा है कि अब अगर गांव के विकास के काम में बाधा पहुंचाया, तो दौड़ा दौड़ा कर पीटेंगे।.
उग्रवादियों का कहना था कि जब तक लेवी की राशि नहीं मिलेगी निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा। इस घटना की जानकारी जब शुक्रवार को ग्रामीणों को हुई, तो पूरे गांव में डुगडुगी बजा लोगों को शनिवार को पुल निर्माण स्थल पर जुटने के आह्वान किया गया। शनिवार को हरवे हथियार के साथ सैंकड़ो लोग टांगी, तलवार, बलुवा, हसुवा, तीर-धनुष, लाठी सहित पारंपरिक हथियार लेकर जुटे. ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अपने गांव के विकास के लिए वह खुद उग्रवादियों से लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पड़ोस के आधा दर्जन गांव के लोग उनके साथ हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गांव के विकास में अगर कोई भी उग्रवादी संगठन या फिर असामाजिक तत्व बाधा पहुंचायेंगे तो उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। ग्रामीणों ने कहा कि अब पुल निर्माण के कार्य को पूरा कराने की जिम्मेवारी हम लोगों की है। वहां काम करनेवाले लोगों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हुए काम पुल निर्माण का काम पूरा करायेंगे।इसके बाद ग्रामीणों के सामने ही पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया गया।
टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पर्चा छोड़ा
लेवी की मांग को लेकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के लोग गुरुवार की देर शाम पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. उस वक्त कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उग्रवादियों की संख्या पांच थी। पहले उग्रवादियों ने सभी मजदूरों को बंधक बनाया। इसके बाद पर्चा थमाते हुए कहा है कि जब तक लेवी की राशि नहीं मिलेगी पुल का काम बंद रहेगा। इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बरामद किया।
Apr 07 2024, 16:29