एसडीओ और यातायात एडिशनल डीएसपी से मिला फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि मंडल, अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान हेतु की चर्चा
जहानाबाद : नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर का नस्वी ऑफ़ इंडिया के द्वारा फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान हेतु समाधान निकालने के लिए यातायात एडिशनल डीएसपी के संयुक्त रूप से एक बैठक की गई।
शहर में जाम की समस्याएं एवं यातायात बाधित न हो इसकी समस्याओं का निराकरण निकालने के लिए यह बैठक अनिवार्य रूप से किया गया। वहीं बैठक के उपरांत फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा एडिशनल डीसीपी यातायात के द्वारा किए गए कार्य को काफी सराहनीय कहा।
कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्य से शहर जाम की समस्याओं से निजात पा सकता है। वहीं फुटपाथ दुकानदारों का जीविका पार्जन के लिए भी पहल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीं टेंपो यूनियन के लोगों के द्वारा सड़क के बीचों बीच नाजायज तरीके से रसीद काट कर ले भी लेने का आरोप लगाया। जिससे जाम की समस्याएं लगातार बढ़ता रहता है। वही नजराना देकर टेंपो वाले लगातार सड़क के किनारे भी ही पैसेंजर को उठाते और चढ़ाते हैं। चुकि लोगों को उतारना जहां तक सही है मगर वही पर सवारी देना यह काफी गलत काम है। बस स्टैंड के अंदर टेंपो वालों को रोक कर सवारी चढ़ता उतरता है और वहीं पर ठेकेदार के द्वारा रसीद काटने की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से करनी चाहिए। परंतु सड़क के बीचो-बीच आकर वह नजराना वसूल के जिससे लंबे-लंबे जाम लगती है। वहीं फुटपाथ दुकानदार अपनी जीवन अपार्जन करने के लिए सड़क के किनारे अपनी रोजगार चलते हैं।
नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन में अस्थाई रूप से वेडिंग जॉन की अब तक व्यवस्था नहीं कर पाई जिसके कारण फुटकर कानून एक्ट का खुल्लम-खुल्ला उलाला जब भी कोई जाम की समस्याएं होती है या सड़क दुर्घटनाएं होती है तो इसका इसका खामियाजा गरीब फुटपाथ की दुकानदार को उठाना पड़ता है।
विगत वर्षों से फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन की मांग फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करते रहे परंतु यह लोग कुंभकरण के दिन में सोए रहे।
आज यही का परिणाम है इस सड़क के किनारे रोग अपनी रोजी रोजगार चलाने के लिए इन सब बातों को अनुमंडल पदाधिकारी ने एवं एडिशनल यातायात पुलिस अधिकारी ने गंभीरता पूर्वक से सुन वही एक हफ्ते का डेमो चलकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में फुटपाथ दुकानदारों से सहयोग मांगा है।
इस बैठक में मीट मुर्गा मछली मंडी के अध्यक्ष राजेश कुमार पंडित उपाध्यक्ष अनिल चौधरी एवं कृषि सब्जी मंडी के प्रतिनिधि के तौर पर दीपक कुमार खत्री एवं उल्टा सब्जी मंडी से संतोष कुमार चंद्रवंशी भी उपस्थित थे इनमें अपनी बातों को दीपक कुमार खतरे ने काफी गंभीरता पूर्वक रखा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 06 2024, 10:53