लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के कई पंचायतों का किया निरीक्षण, लोगो को सुनी समस्याएं मतदान करने के लिए किया जागरुक
लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग प्रखंडों में जाकर मतदाताओं से बात कर वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने तथा व्याप्त समस्याओं के बारे में भी अवगत हो रहे हैं।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेरी पंचायत के घोरहट भुइयां टोला तथा गांधीनगर का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीण एवं मतदाताओं से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।
इसके पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खिरियावा पंचायत स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित मतदाताओं ने भी विभिन्न समस्याओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को प्रजातंत्र में मतदान के महत्व को विस्तृत से बताया तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वोट करने की अपील की।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतान कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक 2 मदनपुर अमित कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार तथा मदनपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 05 2024, 19:48