/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जुमा अलविदा की नमाज Ayodhya
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जुमा अलविदा की नमाज

अयोध्या संवाददाता। पवित्र माह रमजान मुबारक के अंतिम शुक्रवार को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जुमां अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खान में शाही पेश इमाम मौलाना सैयद अहमद अली आबिदी ने अदा काराई। वही अहले सुन्नत मुसलमानो ने मरकजी मस्जिद टाटशाह कोठा पार्चा मैं मौलाना समसुल कमर अलीमी के नेतृत्व में नमाज अदा की। टाट शाह मस्जिद में प्रशासन की अनुमति न होने के कारण मुसलमान ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

नमाज के बाद मुसलमान ने मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन शांति के लिए दुआएं की। शहर की लगभग 3:30 सौ मस्जिदों में जहां सुन्नी समुदाय ने नमाज चुनाव अदा की वही शिया मुसलमान ने जामा मस्जिद पहुंचकर अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ कर अल्लाह से मुल्क में अमन शांति और प्यार मोहब्बत के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दुआएं मांगी। दूसरी और ग्रामीण इलाकों में भी जुम्मा अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई।

उधर रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सकुशल सम्पन्न होने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों द्वारा बराबर भ्रमण किया गया तथा स्थानीय अधिकारियों का भी भ्रमण होता रहा।

सभी के सहयोग एवं आपसी सद्भाव से रमजान माह के अलविदा की नमाज शांति एवं सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुई। चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाना सम्भावित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी को पड़ा भारी

अयोध्या।बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ हुई बदसलूकी, अलविदा की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर में अय्यूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने किया अभद्रता, पूर्व बाबरी पक्षकार ने हाथापाई और धमकी का लगाया आरोप, थाना रामजन्मभूमि में दिया तहरीर, इकबाल अंसारी का आरोप,योगी सरकार की बधाई और योगी के समर्थन के कारण नाराज है।

अयूब, इकबाल अंसारी का बयान, बिजली शाहिद मस्जिद में मैं पढ़ने गया था अलविदा की नमाज, अयूब उर्फ पप्पू ने के साथ चार लोग मस्जिद में थे मौजूद,अयूब ने किया हाथा पाई,इकबाल अंसारी ने लगाया बड़ा आरोप, योगी सरकार की समर्थन और योगी की तारीफ के कारण अयूब करते है विरोध,

कल राम लला का दर्शन करने आएंगे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा

अयोध्या।सात अप्रैल को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अयोध्या की दौरे पर आ रहे हैं। श्री मिश्र परिवार समेत राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। रविवार को सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 11.10 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 12:05 पर राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

परिवार समेत राम लला का दर्शन करेंगे और राम मंदिर का निर्माण भी देखेंगे। कलराज मिश्र, 1.25 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे।

अयोध्या के लिए एक और नई उड़ान हुई शुरू

अयोध्या। अयोध्या के लिए एक नई फ्लाइट का ऐलान किया गया है. यह ऐलान स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की तरफ से किया है।स्पाइस जेट एयरलाइंस जल्द ही हैदराबाद से अयोध्‍या के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इस फ्लाइट का ऑपरेशन सप्ताह में तीन दिन होगा।

स्‍पाइस जेट एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार, अयोध्या के साथ साथ पाक्योंग के मुसाफिरों के लिए भी खुशखबरी है. एयरलाइंस ने दिल्‍ली और कोलकाता से सिक्किम के पाक्योंग शहर के लिए फ्लाइट्स को एक बार फिर बहाल करने का फैसला किया है. दिल्ली और कोलकाता से पाक्योंग के लिए एयरलाइंस सप्ताह में फ्लाइट ऑपरेट करेगा, जिसकी शुरूआत 31 मार्च से हो चुकी है।

रैली निकाल करके मतदान के लिए किया गया जागरूक

अयोध्या। विकास खंड मवई में अद्भुत अयोध्या थीम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता सपथ दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं लोगो को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

कृषि विवि में क्यूआरटी ने की नैक की समीक्षा, अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों पर भी हुई चर्चा

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ?द्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में नैक को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान आईसीएआर द्वारा नामित क्यूआरटी (क्विक्वेनियल रिव्यू टीम) की सात विशेषज्ञों की टीम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों को जाना। नैक में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने के लिए सफलता के मूल मंत्र भी दिए। टीम ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया। कुलपति ने विवि में हो रहे विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया। क्यूआरटी ने विश्वविद्यालय के अंदर तेजी से हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना किया ।

ए.एस.आर.बी के पूर्व सदस्य एवं आई.सी.ए.आर के पूर्व निदेशक डा. एन. के त्यागी ने टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके साथ मौजूद आई.आई.एस.एस भोपाल के पूर्व निदेशक डा. ए.सुब्बा राव, आई.ए.आर.आई नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रो. डा. एन. के सिंह, ए.आई.सी.आर.पी करनाल के पूर्व पीसी डा.एस. के गुप्ता, नाबार्ड के पूर्व सीजीएम डा. के. जे.एस सत्यसाई, सी.एस.एस.आर.आई करनाल के प्रमुख डा. ए.के राय, सीसीएस-एचएयू हिसार के पूर्व डीन डा. अशोक कुमार मौजूद रहे । डा. एन. के त्यागी ने कहा कि नैक में अ++ ग्रेड हासिल करने का यह पूरे विवि परिवार के लिए सुनहरा मौका है, इसे गंवाना नहीं चाहिए। इस विवि के अंदर सभी लोगों में वह क्षमता दिखाई देती है जो नैक में उच्च ग्रेड दिला सकते हैं। इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर परिश्रम करना होगा।

समीक्षा बैठक के दौरान सातों क्राइटेरिया के अध्यक्षों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। बैठक में पठन पाठन के कार्य, शोध, विवि द्वारा ई-गवर्नेस के उपाय, आईसीटी का उपयोग, नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में क्यूआरटी ने विवि के अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों के विश्लेषण के साथ-साथ सामने आने वाली बाधाओं पर भी चर्चा किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, नैक अध्यक्ष एवं सह अध्यक्ष एवं समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।

सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार

सोहावल,अयोध्या । विकास खंड सोहावल अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि विभाग अयोध्या द्वारा सोलर पंप के लिए आवेदन किए किसानों के खेतोँ में लगाया सोलर पंप सोलर पंप से लाभान्वित पिरखौली के किसान कप्तान तिवारी,भवानी प्रसाद मौर्य,डेरामूसी के किसान महेंद्र प्रताप सिंह, मंगलसी के किसान राम अवध,मोईया कपूरपुर के किसान परमेश्वर दत्त मौर्य, देवरा कोट के किसान दुर्गा प्रसाद पांडेय,आर्थर की किसान सीमा,रामजीत सिंह, रामनगर धौरहरा के किसान रघुराज सिंह, और कपासी के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह नें बताया कि हम किसानों को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। फ्री में फसलों की सिंचाई हो रही है जिससे हम किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गौरवांतित है। इससे पहले हम लोग डीजल पंप एवं बिजली के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते थे जो हम लोगों को काफी महंगा पड़ता था ।

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना 2023-24 के अंतर्गत राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप पर 60% सब्सिडी राशि प्रदान की जा रही है जिन सीमांत किसानों के पास दो हेक्टयर तक भूमि है वह सोलर पंप के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उक्त किसानों ने पीएम कुसुम योजना पर हर्ष जताते हुए उपनिदेशक कृषि डॉङ्म संजय कुमार त्रिपाठी का आभार जताया किसानों ने बताया की डॉङ्म त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके गांव गांव तक पहुंचाया जिससे हम लोग प्रेरित होकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

अवध विवि के छात्रों ने अयोध्या विकास से जुड़ी परियोजनाओं को जाना

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान के एमसीए विभाग में बृहस्पतिवार को अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अयोध्या विकास से जुडे़ परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पर्यटन की काफी संभावनाएं बढ़ी है। अयोध्या के विकास के साथ आम जनमानस को आर्थिक सहायता मिल सके। इस दिशा में कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कैब बुकिंग व अन्य पर्यटन के लिए ऐप डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, और डिजिटल मार्केटिंग पर कार्य हो रहा है।

अंत में उन्होंने छात्रों को सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना से परिचित कराते हुए टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में आईईटी संस्थान के निदेशक प्रो0 राजीव गौड़ ने बताया कि अयोध्या में रोजगार की असीम संभावनाएं है। तकनीकी छात्रों को पर्यटन के दृष्टिगत एप विकसित करने की दिशा में कार्य करना होगा। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत डॉ0 मनीष सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एमसीए विभागाध्यक्ष डॉ0 बृजेश भारद्वाज और शिक्षक हर्षित सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

राम जन्मभूमि मन्दिर का स्मारक डाक टिकट स्टाल लगाकर बिक्री शुरू

अयोध्या। सभी डाकघरों के अलावा हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्टाल लगाकर तथा होम डिलेबरी की सुविधा से श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का डाक टिकटों की बिक्री किया जायेगा । सुगन्धित एवं खूबसूरत फ्रेम में जड़ित स्मारक डाक टिकट मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है जिसे घर के मंदिर, ड्राइंग रूम में सोविनियर के रूप में रखा जा सकेगा । होम डिलेबरी के लिए 8004003625 तथा 9415140809 पर सम्पर्क करना होगा । गोरखपुर से अयोध्या के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बी सेल्वाकुमार ने रामनवमी के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्मारक डाक टिकट के बिक्री के लिए स्टाल का शुभारंभ किया ।

गौरतलब है कि जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक टिकट जारी किए गए थे ह्ण सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों,  विचारों,  व्यक्तित्वों, इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है ह्ण इस अवसर पर सेल्वाकुमार ने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रामभक्ति की भावना है और 'मंगल भवन अमंगल हारी', जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश  के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है े इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है,  जो देश को सदैव गतिमान रहने का सन्देश देती  है । मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दशार्या गया है ।  इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे  तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है । *इन स्मारक डाक टिकटों को बनाने में सरयू नदी का जल, राम जन्म भूमि की मिट्टी और चंदन का प्रयोग किया गया है ।

इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक एच के यादव ने बताया कि बढ़ते मांग एवं राम नवमी के शुभ अवसर पर मण्डल के सभी डाकघरों के अलावा हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि मन्दिर पर स्टाल लगाकर तथा होम डिलेबरी की सुविधा से श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का डाक टिकटों की बिक्री किया जायेगा । सुगन्धित एवं खूबसूरत फ्रेम में जड़ित स्मारक डाक टिकट मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है जिसे घर के मंदिर, ड्राइंग रूम में सोविनियर के रूप में रखा जा सकेगा । होम डिलेबरी के लिए 8004003625 तथा 9415140809 पर सम्पर्क करना होगा इस दौरान सहायक निदेशक रोहिताश वाजपेयी, सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह जितेन्द्र सिंह, प्रकाश चौधरी, विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14167 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है जिसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व तृतीय 3500-3500 एवं 3667 मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में नियुक्त किये गये है। नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों को 08 से 10 अपै्रल 2024 तक दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से 05 बजे तक केडीसी के 25 कक्षों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जायेगा। प्रशिक्षण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। डीएम ने सीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों के मोबाइल नम्बर व उनके बैंक खातों का सत्यापन कर लिया जाय ताकि सम्पर्क करने इत्यादि में किसी प्रकार की असुविधा न हो।