अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को किया जाम
औरंगाबाद।रफीगंज शहर क्षेत्र के कासमा रोड स्थित अपोलो इमरजेंसी अस्पताल में 60 वर्षीय रोगी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने रफीगंज कासमा पथ को जाम किया।
क्षेत्र के बिजोलिया गांव निवासी लखन प्रजापत के 60 वर्षीय पत्नी सोनरवा देवी का मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार को ऑपरेशन किया गया, बृहस्पतिवार के सुबह मरीज का हालत बिगड़ने लगा।
मृतिका के पुत्री सविता देवी ने बताया की डॉक्टर से बार-बार बोल रहे है कि मरीज सीरियस होती जा रही है। डॉक्टर हमारे बात को नहीं सुने अचानक बोले कि इसका इलाज बाहर करेंगे। अस्पताल के एंबुलेंस से बाहर इलाज करने के नाम पर ले गए, रास्ते में ही मौत हो गई। मारने के बाद भी लौटने में देर कर रहे थे, ड्राइवर एवं अस्पताल कर्मचारी कहीं दूसरे अस्पताल में रखकर भगाने के फरक में थे, हम लोगों ने चोर चोर हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग जुटे , तब रफीगंज अपने अस्पताल में वापस लाएं ।
हंगामा को देखकर डॉक्टर एवं सभी कंपाउंड हॉस्पिटल से फरार हो गए। अस्पताल में आने के बाद शव को सड़क पर रखकर करीब 1 घंटे मुख्य पथ को जाम किया गया। सूचना।
मिलते ही थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई परमजीत कुमार मंडल अपने दलबल के साथ पहुंचे। उनके पहल पर लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया की विधि व्यवस्था को देखते हुए शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा, आवेदन उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।






Apr 04 2024, 21:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k