/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह इसबार नहीं लड़ रहे चुनाव, अब उनसे आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे नेता Purnea
पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह इसबार नहीं लड़ रहे चुनाव, अब उनसे आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे नेता

पूर्णिया : इस लोकसभा चुनाव में पूर्णिया हॉट सीट बन गया है। यहां से महागठबंधन में शामिल दो दल चुनाव लड़ने के लिए अड़े है। जिसमें राजद से बीमा भारती को सिंबल भी मिल चुका है। वहीं अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव भी बार-बार इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।

इसी बीच पूर्णिया से दो बार सांसद रहे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद सभी उम्मीदवार उनका आशीर्वाद लेने के लिए पप्पू सिंह के घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बीमा भारती और पप्पू यादव उनके घर पहुंच उनसे आशार्वाद मांगा। 

हालांकि पप्पू सिंह ने पहले ही घोषणा कर चुके है कि पप्पू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की हम सिर्फ कामना कर सकते हैं लेकिन उनके जीत की कामना हम नहीं कर सकते। इसके बावजूद पप्पू यादव पप्पू सिंह की आवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं इससे पहले राजद की प्रत्याशी बीमा भारती भी पप्पू सिंह के आवास पहुंचकर आशीर्वाद मांगा। 

इस पूरे प्रकरण पर उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि सभी चुनाव मैदान में है और सभी को अधिकार है कि वह कहीं भी जा सकते हैं। लेकिन जनता के पास विकल्प खुले हुए हैं और अगर विकल्प नहीं है तो नोटा भी एक विकल्प है। 

कुल मिलाकर पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में कृष्ण की भूमिका में नजर आ रहे हैं लेकिन वह कहते हैं कि उनकी भूमिका पप्पू सिंह की है ना की किसी और की।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

स्वीप कोषांग, पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिला में सघन तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिला में सघन तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज मंगलवार को संबंधित विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है।

समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), पूर्णिया पूर्व के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता थीम पर मतदाता को जागरूक किया तथा शपथ ग्रहण समारोह,रैली कार्यक्रम,भवानीपुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड रुपौली एवं कसबा के द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से आओ मतदान करें स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक तथा मतदाता रैली के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया गया।

इसी प्रकार जीविका दीदी भवानीपुर के द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान की निर्धारित तिथि 26 अप्रैल 2024 को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया गया।

मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान अंतर्गत पूर्णिया जिला के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जिसमें 18 से 19 उम्र वाले मतदाताओं को सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

PWD icon रूपेश कुमार द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 24 के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जिला इकाई पूर्णिया से मतदाता सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया।

पूर्णिया के विकास की रफ्तार और शांति -समृद्धि के लिए चाहिए आशीर्वाद: संतोष कुशवाहा

आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर पूर्णियावसियों की सुख-समृद्धि की कामना ईश्वर से किया। वहीं,आसपास के इलाके में उन्होंने जनसंपर्क अभियान भी चलाया।वे सबसे पहले शीतला मन्दिर पहुंचे और पूजा किया।आसपास के लोगों से मुलाकात कर पूर्णिया के विकास के रफ्तार को जारी रखने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाकर सहयोग मांगा।वहीं वे काझा काली मंदिर और कामख्या स्थान में भी माथा टेका ।काझा में भृमनशील मानस प्रचार संघ के 54वे यज्ञअधिवेशन में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री कुशवाहा ने सतकोदरिया और मजरा कजरजान में लोगों से मिलकर कहा कि बीते 10 वर्षों में जब से उन्हें आशीर्वाद मिला पूर्णिया में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई ऐसी बसाबट नही जहां तक पक्की सड़कें नही गई है।घरों को छोड़िए खेतों को बिजली मिल रही है।यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पासपोर्ट ऑफिस, मदरसा बोर्ड, सिक्स लेन सड़के हमारे कार्यकाल की देन है।वर्ष 2025 में पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत होगी ,यह तय है।श्री कुशवाहा ने कहा कि मेरे पूर्व के सांसदों ने पूर्णिया के लिए क्या किया ,उनसे भी पूछा जाना चाहिए।कहा कि पूर्णिया में शांति, अमन और चैन बना रहे ,इसके लिए आपके आशीर्वाद की मुझे जरूरत है।श्री कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए ,नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।इसी क्रम में वे पार्टी कार्यकर्ता गणेशपुर निवासी सुमन राय के आवास पर गए।उनकी पत्नी का हाल ही में निधन हो गया था।उन्होंने श्री राय और उनके परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, संजय राय सुदामा मेहता,रमेश पोद्दार,वकील शर्मा,नित्यानंद मंडल,सच्चिदानद साह,रूपेश मेहता,वरुण सिंह,शंभू पोद्दार,संजय पोद्दार,विनोद मेहता,अरुण गोस्वामी,रंजीत यादव,टिंकू यादव सहित सैंकड़ों गन्यमान व्यक्ति मौजूद थे।

पूर्णिया के दो बार सांसद रहे चुके पप्पू सिंह ने किया बडा घोषणा, नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

पूर्णिया के दो बार सांसद रहे पप्पू सिंह ने आज घोषणा की कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे ।

उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने बैसाखी का सहारा लिया ऐसे में उनके जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं बचा लेकिन उन्होंने घोषणा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कोशी सीमांचल और भागलपुर के इलाके में जनसुराज अभियान को आगे बढ़ाएंगे और विधानसभा में अच्छे उम्मीदवार चुनकर आएंगे जिसकी शुरुआत आज से ही कर दी गई है ।

उन्होंने कहा कि आज से वे महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहे अब उनका एक ही उद्देश्य है की बिहार में एक बेहतर विकल्प दिया जाए । पप्पू यादव के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का चरित्र नहीं हो उनके अच्छे स्वास्थ्य की सिर्फ मैं कामना कर सकता हूं लेकिन चुनाव में समर्थन नहीं दे सकता । 

बाइट -- पप्पू सिंह,पूर्व सांसद पूर्णिया

विद्या विहार स्कूल पूर्णिया में एम्स के डॉक्टर की टीम के द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम हुआ संपन्न

विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया ने स्कूल हेल्थ प्रो के साथ साझेदारी करके अपने छात्रों और कर्मचारियों की समग्र भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सहयोगात्मक प्रयास से 30 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक एक व्यापक स्कूल स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का कार्यान्वयन हुआ। ज्ञात हो कि पिछले साल भी इसी टीम के द्वारा व्यापक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था!!

एम्स के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ. विवेक कुमार भगत और उनकी कुशल टीम के गतिशील नेतृत्व में, इस पहल का उद्देश्य विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को संपूर्ण वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण प्रदान करना है। टीम में डॉ. विवेक कुमार, एमडी (बाल रोग), डीएम (नियोनेटोलॉजी) और डॉ. तन्मय मोतीवाला, एमसीएच (बाल चिकित्सा सर्जन), डॉ. अमन वर्मा (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. बालकृष्ण कुमार (ईएनटी विशेषज्ञ), सम्मानित चिकित्सा पेशेवर शामिल थे। आकांक्षा, एमएस (नेत्र विज्ञान), डॉ. विश्वनाथ झा (मेडिसिन), डॉ. सौरभ सुशांत (डेंटल एवं कॉस्मेटिक सर्जन), डॉ. प्रीति रानी (एमडीएस), डॉ. नीरज जयसवाल (बीडीएस), नर्स नीता दास, नर्स जया दास, ऑप्टोमेट्रिस्ट सुमित जादोन और रॉबिन सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट श्री रविकेश, मनीष और डेंटल हाइजिनिस्ट श्री रिज़वान। अमितेन्द्र कुमार द्वारा डिजिटल रिपोर्ट तैयार की गई। रंजीत कुमार एवं चंदन कुमार के पर्यवेक्षण के

 तहत स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया एवं मीडिया कवरेज श्री दीपक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के मानदंडों का पालन किया गया और कुपोषण, मोटापा, एनीमिया और दृश्य हानि जैसे मुद्दों का पता लगाने के लिए चिकित्सा परीक्षाओं से लेकर मानवविज्ञान मूल्यांकन तक विभिन्न स्क्रीनिंग शामिल की गईं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल के प्रति व्यापक दृष्टिकोण सुनिश्चित करते हुए निवारक दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य और सीपीआर प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।

अनुकरणीय निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. विवेक कुमार भगत की प्रतिबद्धता पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट थी, जिसे इसकी प्रभावशीलता और सामर्थ्य के लिए माता-पिता, छात्रों और शिक्षकों सहित सभी हितधारकों से सराहनीय प्रतिक्रिया मिली।

इस पहल का सफल क्रियान्वयन विद्या विहार आवासीय विद्यालय के शैक्षिक समुदाय की भलाई के प्रति समर्पण को रेखांकित करता है। स्कूल हेल्थ प्रो इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में उनके अटूट समर्थन के लिए निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्र नाथ चौधरी,प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन , ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्रा और वीवीआरएस के पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य का आभार व्यक्त करता है।

यह सहयोगात्मक प्रयास इस क्षेत्र के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक सराहनीय मिसाल कायम करता है, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया गया है। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त होता है, यह समुदाय पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ता है, जिससे एक स्वस्थ और अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली पहुंचे संतोष कुशवाहा, मतदाताओं से मांगा समर्थन

पूर्णिया : निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी सोमवार को आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक इलाके में पहुंचे और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सांसद का दुर्गापुर चौक और ब्रह्मज्ञानी चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला से स्वागत किया। वे अपने पहला पड़ाव बजरंगबली चौक पर लोगों से मिले और कहा कि उनके कार्यकाल में रुपौली क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं उसकी मजदूरी मांगने वे आए हैं।उसके बाद वे मेहता चौक और मण्डल टोला में भी मतदाताओं से मुखातिब हुए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले इस इलाके में सड़क,पुल-पुलिए और कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी और अब कितना कुछ बदल चुका है।मतेली खेमचन्द दुर्गास्थान के पास और ग्वालपाड़ा तथा डोभा में लोगों से संवाद किया और पूर्णिया के विकास के लिए फिर से उनका सहयोग मांगा।

     

बहुती चौक पर युवाओं की टोली ने एनडीए प्रत्याशी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।उन्होंने नवटोलिया ,कंकला और कांप में लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों को मजबूत करने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाएं और अपने बेटे संतोष को दिल्ली भेजने का काम करें।कहा कि उन्होंने इस इलाके की वैसी सड़कों को बनवाने का काम किया जो दशकों से जर्जर था।कांप घाट पुल निर्माण की प्रक्रिया अगले 06 माह में आरंम्भ होगी।बलिया एतवारी मण्डल टोला ,सफीक मुखिया टोला और यादव टोला में भी उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया।

   

जंगलेटोला और साधुपुर में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत किया और अब तक डुमरी पुल निर्माण नही होने की शिकायत भी की।निवर्तमान सांसद ने बताया कि पुल का टेंडर 07.20 करोड़ की लागत से हो चुका है,शीघ्र ही निर्माण आरम्भ होगा।अंझरी में उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया।

     

राजो मुनी चौक और मोहनपुर बाजार में मतदाताओं से संपर्क करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि देश मे मोदी जी की गारंटी और बिहार में नीतीश जी का सुशासन है।डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का चहुमुखी विकास तय है। लालगंज,उचित नगर ,सरस्वतीनगर और शांतिनगर में श्री कुशवाहा ने कहा कि बहकावे में नही आना है।आपने जब से मुझे आशीर्वाद दिया पूर्णिया को सवारने का काम किया, पूर्णिया को उजाड़ने वाले से सावधान रहना है।

इस आशीर्वाद यात्रा में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय, अनंत भारती, मो आजाद, राजेश राय,बबलू कुमार,पिंटू सिंह,संजय मण्डल,मुकेश दिनकर,संजय कुमार मंडल" बबलू" परमानंद मंडल पूर्व प्रत्याशी रूपौली विधानसभा,पप्पू मंडल मुखिया छर्रापट्टी ,मनोज जायसवाल, अरविंद शाह, जितेंद्र सिंह ,संजय जयसवाल, रूपेश कुमार, मो आजाद, माहेश्वरी मेहता ,रमन यादव,प्रशांत सिंह,सुशांत कुशवाहा,राजू मण्डल, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बिजली के खंभे से टकराया मछली लदा पिकअप वैन, सड़क पर बिखड़ी मछलियां

पूर्णियाँ : जिले के रुपौली स्टेट हाइवे पर धमदाहा माँ तारा विवाह भवन के समीप मछली से भरा बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराया। पिकअप पर मछली लदा हुआ था। जो पूरी तरह से सड़क पर बिखड़ गया। वहीं पिकअप वैन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णियाँ से धमदाहा आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराई। वाहन के टकराने से जहां बिजली का खम्भा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही पिकअप पर भरा मछली नीचे जमीन पर पूरी तरह बिखर गया। 

वाहन चालक की पहचान कोलकाता के कल्याण निवासी मो अजीज के रूप में हुई है। इस सम्बंध में वाहन चालक मो अजीज ने बताया कि कोलकाता से मछली लोड कर पूर्णियाँ धमदाहा मुख्य मार्ग से मधेपुरा की ओर जा रहा था। इसी बीच मीरगंज से निकलने के बाद दो बाइक पर चार लोग सवार पीछा करने लगे। जिससे वाहन तेज रफ्तार से चला रहे थे। इसी दौरान झपकी लगी और बिजली के खम्भे से जा टकराई। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बने शिवांकर को जिलाधिकारी ने दी बधाई

पूर्णिया :- जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में पूरे राज्य में टॉप करने वाले जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र श्री शिवांकर कुमार को बधाई दी है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पूर्णिया जिले के लिये काफी गौरव का क्षण है एवं शिवांकर कुमार की उपलब्धि पूर्णिया जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेगी तथा आने वाले समय में यहां के छात्र छात्राओं के द्वारा और भी बड़ी सफलता अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित करेगी ।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिवांकर कुमार के मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा पूर्णिया जिला, उन्नयन लाइव क्लास के सभी शिक्षक , कॉन्टेंट क्रिएटर एवं उन्नयन लाइव क्लास से जुड़े सभी लोगो तथा जिला स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों को बधाई दिया गया।

उन्नयन लाइव क्लास में छात्र छात्राओं को क्लास 10वीं और 12वीं की तैयारी लाइव क्लास, क्रैश कोर्स, मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेशन के द्वारा कराया जाता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिवांकर कुमार तथा उनके परिजनों को बधाई देते हुए उन्हे भविष्य में और बड़ी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दिया गया।

डीएम द्वारा शिवांकर कुमार के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि उन्नयन लाइव क्लास से इसी प्रकार से सभी छात्र छात्राओं को मदद मिलती रहेगी।

पूर्णिया के शिवंकर के मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर होने पर बोले सांसद संतोष कुशवाहा : शिवंकर ने किया साबित, बदल चुका है जिला

पूर्णिया : जिला लगातार बदल रहा है। पूर्णिया विकास पथ पर सतत अग्रसर है। कोई ऐसा क्षेत्र नही जहां पूर्णिया ने विकास की नई ऊंचाइयों को नही छुआ है। इस कड़ी में रविवार को उस समय सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब मधुबनी,पूर्णिया निवासी संजय विश्वास के होनहार पुत्र शिवंकर ने बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम में पूरे सूबे में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मैट्रिक परीक्षा परिणम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। 

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में मधुबनी के शिवंकर ने 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

   

श्री कुशवाहा ने कहा कि सीमित संसाधन के बीच पलकर ऊंची उड़ान भरने वाले शिवंकर ने यह बताया है कि हौसले बुलंद हों तो साधन कोई मायने नही रखता है।कहा कि शिवंकर सेना में अधिकारी बनना चाहता है यह दोहरी खुशी की बात है।उसके सपने को पूरा करने के लिए वे भी व्यक्तिगत रूप से उसकी हरसंभव मदद करेंगे।

सांसद ने कहा कि दो दशक पहले पूर्णिया अराजकता और अपराध के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह शिक्षा और चिकित्सा की नगरी में तब्दील हो चुका है और यही है नया पूर्णिया और बदलता पूर्णिया। शिवंकर ने साबित किया बदल गया है पूर्णिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अबीर गुलाल एवं फूलों के संग वीरांगना ग्रुप की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

पूर्णिया के वीरांगना ग्रुप जो महिलाओं की एक बड़ी संस्था मानी जाती है उन लोगों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

यह होली मिलन समारोह चित्रवानी रोड श्याम कमला भवन में मनाया गया। इस होली मिलन समारोह के दौरान सभी महिलाओं ने महिला जागरूकता मतदान जागरूकता पर्यावरण तथा सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर चर्चा किया। इन सभी ने कहा कि समाज को यह संदेश होली के बहाने दिया जाता है कि जीवन में कई रंग है

और हर रंगों की अपनी अपनी क्षमता है। हर रंग के लोग भी हैं और हर रंग का समाज भी। इस सभी में सामंजस्य बैठा कर सभी रंगों को मिलाकर चलना ही जीवन की सार्थकता है। उसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर अबीर गुलाल तथा फूलों के पंखुड़ियां से होली मनाई। जोगीरा सा रा रा, भीगे चुनरवाली, तथा राधा मोहन खेले होली हो...

की धुन पर महिलाओं ने एक दूसरे को अभी लगाया और नाच गा कर आनंदित हुई। इस कार्यक्रम में वीरांगना ग्रुप की सभी महिलाओं के घरों से अलग-अलग तरह के चटपटे पकवान मंगवाए गए थे और सभी ने मिलकर इसका आनंद लिया। इस कार्यक्रम में विघ्न ग्रुप की पुतुल रानी,रंजना सिंह

पंकज कुमारी,ऋचा सिंह, वीणा सूद , उषा दास,रूबी सेठिया,संगीता बर्मन,जुली आर्या , रूमा दास गुप्ता,रीना दुबे, जुली आर्या , पूजा रानी इत्यादि शामिल थी।