स्वीप कोषांग, पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिला में सघन तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिला में सघन तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मंगलवार को संबंधित विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), पूर्णिया पूर्व के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता थीम पर मतदाता को जागरूक किया तथा शपथ ग्रहण समारोह,रैली कार्यक्रम,भवानीपुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड रुपौली एवं कसबा के द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से आओ मतदान करें स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक तथा मतदाता रैली के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इसी प्रकार जीविका दीदी भवानीपुर के द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान की निर्धारित तिथि 26 अप्रैल 2024 को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया गया।
मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान अंतर्गत पूर्णिया जिला के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिसमें 18 से 19 उम्र वाले मतदाताओं को सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
PWD icon रूपेश कुमार द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 24 के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जिला इकाई पूर्णिया से मतदाता सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया।
Apr 03 2024, 11:15