पूर्णिया के विकास की रफ्तार और शांति -समृद्धि के लिए चाहिए आशीर्वाद: संतोष कुशवाहा
आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर पूर्णियावसियों की सुख-समृद्धि की कामना ईश्वर से किया। वहीं,आसपास के इलाके में उन्होंने जनसंपर्क अभियान भी चलाया।वे सबसे पहले शीतला मन्दिर पहुंचे और पूजा किया।आसपास के लोगों से मुलाकात कर पूर्णिया के विकास के रफ्तार को जारी रखने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाकर सहयोग मांगा।वहीं वे काझा काली मंदिर और कामख्या स्थान में भी माथा टेका ।काझा में भृमनशील मानस प्रचार संघ के 54वे यज्ञअधिवेशन में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री कुशवाहा ने सतकोदरिया और मजरा कजरजान में लोगों से मिलकर कहा कि बीते 10 वर्षों में जब से उन्हें आशीर्वाद मिला पूर्णिया में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई ऐसी बसाबट नही जहां तक पक्की सड़कें नही गई है।घरों को छोड़िए खेतों को बिजली मिल रही है।यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पासपोर्ट ऑफिस, मदरसा बोर्ड, सिक्स लेन सड़के हमारे कार्यकाल की देन है।वर्ष 2025 में पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत होगी ,यह तय है।श्री कुशवाहा ने कहा कि मेरे पूर्व के सांसदों ने पूर्णिया के लिए क्या किया ,उनसे भी पूछा जाना चाहिए।कहा कि पूर्णिया में शांति, अमन और चैन बना रहे ,इसके लिए आपके आशीर्वाद की मुझे जरूरत है।श्री कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए ,नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।इसी क्रम में वे पार्टी कार्यकर्ता गणेशपुर निवासी सुमन राय के आवास पर गए।उनकी पत्नी का हाल ही में निधन हो गया था।उन्होंने श्री राय और उनके परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, संजय राय सुदामा मेहता,रमेश पोद्दार,वकील शर्मा,नित्यानंद मंडल,सच्चिदानद साह,रूपेश मेहता,वरुण सिंह,शंभू पोद्दार,संजय पोद्दार,विनोद मेहता,अरुण गोस्वामी,रंजीत यादव,टिंकू यादव सहित सैंकड़ों गन्यमान व्यक्ति मौजूद थे।
Apr 02 2024, 20:25