/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सीएचसी रामनगर बीमार , लगा गंदगी का अंबार, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त Prayagraj
सीएचसी रामनगर बीमार , लगा गंदगी का अंबार, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह,उरुवा, प्रयागराज । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर में अव्यवस्थाओं की भरमार होने से वह खुद ही बीमार है। यहां पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं।स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले सबसे अहम महकमे स्वास्थ्य विभाग खुद अपने परिसर को गंदगी से पाटे है। अस्पताल परिसर में मेडिकल कचरा भी अनियोजित तरीके से फैला रहता है ।

चिकित्सक जहां मरीजों को स्वच्छता रखने की सलाह देते हैं, उसी जिला अस्पताल में गंदगी के अंबार लगा है। शुद्ध पेयजल आरओ वाटर की मशीन और उसकी सप्लाई कई महीनों से बंद है। पेयजल के लिए परिसर में लगी टोटी और हैंडपंप खराब पड़े हैं। गर्मी आने पर पानी के लिए मरीजों और तीमारदारों को अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल कचरा निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पीआईसीयू के निकट हर समय लगे रहने वाले कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। यहां इस्तेमाल की हुई चिकित्सा सामग्री भी कूड़े में पड़ी रहती है। इमरजेंसी वार्ड के निकट पार्क गंदगी से भरा है। सुबह के समय अस्पताल के सफाई कर्मचारी सारा कूड़ा एकत्र करके आयुष विग के भवन के निकट फेंक देते हैं।

इसके बाद यहां से कूड़ा उठवाने पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। मरीजों के वार्ड में स्वीपर सही से सफाई नहीं करते। जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक ओमप्रकाश से वार्तालाप किया गया तो आनाकानी करने लगे। इन्हीं सबके ढिले रवैया के कारण आएदिन दिन रामनगर में कहीं सीबीसी मशीन खराब हो जाती है कहीं एक्स-रे मशीन खराब हो जाती है कहीं कूड़े का अम्बार लग जाता है अगर समय रहते उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दिए तो किसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ घटना घटित हो सकती है।

फाफामऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज। फाफामऊ क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते रविवार की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई। इस बीच चेकिंग के दौरान आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुठभेड़ में पकड़े गए हत्यारोपी के सम्बंध में पुलिस अधिकारी अभिषेक ने बताया कि बीती रात फाफामऊ गद्दोपुर इलाके में संदीप पाल और उसके साथी पर बाइक सवार हमलावर फायरिंग करते हुए गोली मार कर फरार हो गया। घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संदीप की मौत हो गई। जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश में अंजाम दिए जाने की जानकारी हुई। इस मामले में मृतक के भाई रंजीत पाल ने अर्श उर्फ बिल्ली पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

घटना में पुलिस ने पांच टीमों को आरोपी की तलाश में लगाते हुए घेराबंदी की। इस बीच वाहनों की चेकिंग के दौरान भाग रहा आरोपी घिर गया और उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। इस बीच मुठभेड़ करते हुए पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह गिर गया, जिसे पकड़ लिया गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस की भीरपुर में समीक्षा बैठक हुई सम्पन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भीरपुर मे करीब ३ बजे इण्डिया लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में कैम्प कार्यालय मे कार्यकर्ता बैठक रखा गया यह कार्यक्रम गजेन्द्र नाथ तिवारी के मध्यस्था में रखा गया जिसमें २०२४ के लोकसभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीतियों पर मंथन किया गया इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला महासचिव गजेंद्र नाथ तिवारी सोनू मिश्रा गौरी शंकर पटेल सीताराम यादव रमेश कुमार पांडेय अशोक गौतम प्रेमचंद्र राजकरण यादव जय केश पांडेय तथा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

केंद्र व प्रदेश सरकर के कारनामे से जनता असंतुष्ट, 25 माई को देगी जवाब: उज्जवल रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर, प्रयागराज। पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि इंडिया गठबंधन संविधान बचाने का कार्य करेेगी। जिससे संविधान बचेगा तो देश बचेगा। सिरसा के कृष्णा नगर में आयोजित होली मिलन समारोह की भीड़ यह बता रही थी की केंद्र व प्रदेश सरकार के कारनामे से जनता में भारी नाराजगी है, 25 माई को लोकसभा के चुनाव में भाजपा के खिलाफ परिणाम आएगा। कहा कि समूचे यमुनापार सहित प्रयागराज का विकास सपा सरकार में हुआ है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार के गलत कार्यों से जनता में कितनी नाराजगी है, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है अन्याय अत्याचार कितना बढ़ा है।

यह जनता कि नब्ज टटोलने से पता चल रहा है की जमात की राजनीति चली है जातिवाद हावी नहीं होने पायेगा। जो भी उनसे या पार्टी से नाराज हैं उनसे वह खुद मिलकर नाराजगी दूर कर लेंगे। कहा कि गठबंधन ने फैसला कर रखा है कि वह पकौड़ा तलने वाला रोजगार नहीं देगा, बल्कि बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देने का काम करेगी। जिससे लोगों को स्थाई नौकरी मिल सके।

इंडिया गठबंधन ने यह भी फैसला कर रखा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था वह लागू करेगी। सभी जातिगत धर्म के लोगों का सम्मान करते हुए साथ लेकर चलने का काम करेगी। सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन के प्रयागराज संसदीय सीट के भावी प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह सिरसा के कृष्ण नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के माध्यम से लोगों से मिलकर चुनावी बिगुल का आगाज कर दिया है।

डीहा बाजार में पत्रकारों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत डीहा बाजार मेसमय लगभग २बजे पत्रकारों द्वारा आयोजित पत्रकार होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय तथा दूर दराज से आए हुए पत्रकार हुए शामिल इस होली मिलन समारोह में वार्ता के अंतर्गत पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर वार्ता हुई जिसमें देखा जाए तो पत्रकारों को पत्रकारिता के नाम पर सरकार या प्रेस द्वारा कोई वेतन लागू नहीं है फिर भी निस्वार्थ भाव से समाज को न्याय दिलाने के लिए कलाम की ताकत से सच्चाई को सामने लाने के लिए पत्रकार पूरा प्रयास करता है ।

इस सच्चाई को सामने लाने के लिए एक पत्रकार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फिर भी अपनी जान की बाजी लगाकर पत्रकार सच्चाई को सामने लाने का पूरा प्रयास करते हैं इन पत्रकारों के इस निस्वार्थ सेवा को देखते हुए सरकार को भी कुछ करना चाहिए परिवार को चलाने के लिए सरकार को भी कुछ सोचना चाहिए जिससे पत्रकारों का भी सुचार रूप से परिवार चल सके इन वार्ताओं को समाप्त होने के पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर फूल मालाओं से एक दूसरे को सम्मानित किया गया है तथा अपनी खुशियों को जाहिर किया गया। इस कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव अमित कुमार द्विवेदी कमल चंद्र श्रीवास्तव रूपेश श्रीवास्तव बृजेश केसरवानी कृष्णराज सिंह अनिल कुमार द्विवेदी इंडिया लीव टीवी साद न्यूज़ अमर उजाला दैनिक जागरण आज प्रयाग भारत कौशांबी संदेश जैसे प्रेसों से आए हुए पत्रकार . तथा क्षेत्रीय व्यापारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

कच्चे मकान में लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर खाक

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत भिंगारी गांव के निवासी अशोक कुमार मिश्र र/ड शिवनारायण मिश्र के यहा शनिवार रात तकरीबन 12 बजे के करीब कच्चे घर में आग लग गईं।जब अंदर शो रहे अशोक कुमार मिश्र को भनक लगी तो घर वालो को बुलाकर आग बुझाने में लग गए ।

लेकिन आग बुझने के बजाय आग और भड़क उठी तब सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग को बुझाया,वही पीड़ित का कहना है की घर के अंदर रखा लकड़ी का बक्शा जिसमे कई रजाई गद्दे और कुछ पैसे भी थे जो जल कर खाक हो गए।भी पीड़ित ने सबसे बड़ी बात बताई की आग किसी के द्वारा लगाई गई है और हमे लग रहा है की अंदर शो रहे अशोक कुमार को मारने की कोई साजिश किया था इसकी छानबीन की जाय।

करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा, प्रयागराज। मेजा खास मे अंकित पाल पुत्र स्वर्गीय विजय शंकर पाल निवासी मेजा खास आज सुबह घर पर ही बिजली का स्विच आॅन करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।

जहां पर डॉक्टर ने अंकित पाल को मृत घोषित कर दिया घर में दो भाइयों में छोटे अंकित पाल घर पर ही रहकर के खेती-बाड़ी का काम करते थे बड़ा भाई नीरज पाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे बेटे के गुजर जाने के बाद मां कंचन देवी वह परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आरओ व एआरओ रद्द करने की नोटिस जारी न करना आयोग की हठधर्मिता-युवाओं में आक्रोश , संशोधित परीक्षा कैलेंडर का मुद्दा गरमाया

प्रयागराज। मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक प्रकरण में आरओ/एआरओ रद्द करने संबंधी आदेश जारी करने के बावजूद करीब एक महीने की अवधि बीत जाने पर भी लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द करने व पुनर्परीक्षा आयोजित कराने की नोटिस जारी न करने पर युवाओं में रोष व्याप्त है। इसके अलावा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 समेत स्थगित की गई परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से युवाओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इन सवालों को लेकर युवा मंच समेत बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज तत्काल संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है।

युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में भी मुहिम चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक प्रकरण में आरओ/एआरओ रद्द करने संबंधी आदेश जारी करने के बाद भी आंतरिक जांच के नाम पर पेपर लीक व धांधली के गंभीर मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि यह आयोग की हठधर्मिता व मनमानापन है। युवा मंच द्वारा आयोग को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है।

मां गंगा के आंचल से पालीथीन कचरे को साफ-सुथरा किया

प्रयागराज। अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों संग प्रयागराज के संगम तट, अष्टभुजा घाट, दशाश्वमेध घाट पर रंग पंचमी के शुभ अवसर पर मां गंगा के आंचल से पालीथीन कचरे को साफ-सुथरा किया।

अनामिका चौधरी ने तटीय क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी लोगों को, दुकानदारों को, कर्मचारियों को, घाटियों, नाइयों, नाविकों को मतदान करने की शपथ दिलाई । उन्होंने सभी को अपने एक मत का महत्व बताया और कहा कि धारा 370,35अ,500 वर्षों से संघर्ष कर रहे भगवान श्री राम जी का भव्य ,नव्य, दिव्य, नव निर्मित मंदिर बनवाया,सीएए का लागू आदि प्रमुख कार्य आपके एक एक मत से ही संभव हो सका है।

इसके पूर्व मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, राकेश मिश्रा, रजत केसरवानी, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठी, रामजी शर्मा अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, आर पी दुबे पत्रकार, वेदांती पाठक, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय,अनुज दत्त मिश्रा, पूजा केसरवानी, पंकज गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, मेज़र सुनील निषाद आदि ने लगभग दो गाड़ी पुराने माला-फूल, तस्वीरों आदि को एकत्रित कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।

*लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024- मास्टर ट्रेनर का द्वितीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा दिया गया। सभी मास्टर ट्रनर्स को चुनाव कार्य के सफलतापूर्वक व त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन के सभी अवयवों-सीयू, बीयू, वीवीपैट के टैगिंग, कनेक्शन, संचालन, ईवीएम मशीन की सावधानियों व तकनीकी समस्याओं को दूर करने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी।

द्वितीय प्रशिक्षण में चुनाव में होने वाली सावधानियों एवं विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ समय≤ पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 161 मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर पीडी श्री ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।