आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली पहुंचे संतोष कुशवाहा, मतदाताओं से मांगा समर्थन
पूर्णिया : निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी सोमवार को आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक इलाके में पहुंचे और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सांसद का दुर्गापुर चौक और ब्रह्मज्ञानी चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला से स्वागत किया। वे अपने पहला पड़ाव बजरंगबली चौक पर लोगों से मिले और कहा कि उनके कार्यकाल में रुपौली क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं उसकी मजदूरी मांगने वे आए हैं।उसके बाद वे मेहता चौक और मण्डल टोला में भी मतदाताओं से मुखातिब हुए।
श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले इस इलाके में सड़क,पुल-पुलिए और कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी और अब कितना कुछ बदल चुका है।मतेली खेमचन्द दुर्गास्थान के पास और ग्वालपाड़ा तथा डोभा में लोगों से संवाद किया और पूर्णिया के विकास के लिए फिर से उनका सहयोग मांगा।
बहुती चौक पर युवाओं की टोली ने एनडीए प्रत्याशी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।उन्होंने नवटोलिया ,कंकला और कांप में लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों को मजबूत करने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाएं और अपने बेटे संतोष को दिल्ली भेजने का काम करें।कहा कि उन्होंने इस इलाके की वैसी सड़कों को बनवाने का काम किया जो दशकों से जर्जर था।कांप घाट पुल निर्माण की प्रक्रिया अगले 06 माह में आरंम्भ होगी।बलिया एतवारी मण्डल टोला ,सफीक मुखिया टोला और यादव टोला में भी उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया।
जंगलेटोला और साधुपुर में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत किया और अब तक डुमरी पुल निर्माण नही होने की शिकायत भी की।निवर्तमान सांसद ने बताया कि पुल का टेंडर 07.20 करोड़ की लागत से हो चुका है,शीघ्र ही निर्माण आरम्भ होगा।अंझरी में उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया।
राजो मुनी चौक और मोहनपुर बाजार में मतदाताओं से संपर्क करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि देश मे मोदी जी की गारंटी और बिहार में नीतीश जी का सुशासन है।डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का चहुमुखी विकास तय है। लालगंज,उचित नगर ,सरस्वतीनगर और शांतिनगर में श्री कुशवाहा ने कहा कि बहकावे में नही आना है।आपने जब से मुझे आशीर्वाद दिया पूर्णिया को सवारने का काम किया, पूर्णिया को उजाड़ने वाले से सावधान रहना है।
इस आशीर्वाद यात्रा में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय, अनंत भारती, मो आजाद, राजेश राय,बबलू कुमार,पिंटू सिंह,संजय मण्डल,मुकेश दिनकर,संजय कुमार मंडल" बबलू" परमानंद मंडल पूर्व प्रत्याशी रूपौली विधानसभा,पप्पू मंडल मुखिया छर्रापट्टी ,मनोज जायसवाल, अरविंद शाह, जितेंद्र सिंह ,संजय जयसवाल, रूपेश कुमार, मो आजाद, माहेश्वरी मेहता ,रमन यादव,प्रशांत सिंह,सुशांत कुशवाहा,राजू मण्डल, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Apr 01 2024, 20:52