/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में विकास न होने से क्षेत्र की जनता सांसद से है नाराज़, मतदान का करेंगे वहिष्कार Patna City
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में विकास न होने से क्षेत्र की जनता सांसद से है नाराज़, मतदान का करेंगे वहिष्कार

पटना ; चुनाव आयोग ने जैसे ही देश मे लोकसभा चुनाव की घोषणा की बैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने पार्टी के नेताओं को टिकट देकर अपने अपने क्षेत्रों में भेज रहे है। किसी का टिकट कट रहा है तो कोई अपनी टिकट को बचाने में कामयाब भी हो रहे है।

चलिए बात करते है पटना साहिब लोकसभा की जहां से पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है। रविशंकर प्रसाद इस बार टिकट लेने में कामयाब तो हो गए है लेकिन जैसे ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई वैसे ही क्षेत्र में उनका विरोध भी होना शुरू हो गया है।

पटना साहिब लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार व इसी लोकसभा से वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र के मतदाता अब मुखर होने लगे है। क्षेत्र का समुचित विकास ना होने पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।पटना साहिव लोकसभा के फतुहा प्रखंड के पिताम्बरपुर पंचायत के सैदपुर गांव बार्ड नम्बर 8 में यहां के नागरीको ने अपने मुहल्ले में क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ना होने पर वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। यहां के वोटरों में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।

फतुहा प्रखंड के प्रमुख रजनीश कुमार का कहना है कि बड़े ही उम्मीदों से रविशंकर प्रसाद जी को जीता कर भेजा गया था कि बो जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे लेकिन यह उम्मीद ना उम्मीद में बदल गईं।इन्हें शायद ही फतुहा की जनता से मतलब होगा। पिछले पांच बर्षो में कोई भी बिकास का काम हुआ ही नही है जिनका खामियाजा इस बार उन्हें भुगतना होगा। वही ग्रामीणों ने यह भी कहा है को हमारे गांव में स्कूल जर्जर स्थिति में है ,नाला,सड़क तक नही है तो ऐसे में हम वोट का बहिष्कार करेंगे। 

वही शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में कोई काम तो सांसद महोदय गिना दे,कोई काम ही नही किया है तो वोट कैसा। किसी भी कीमत पर उन्हें वोट नही दिया जाएगा।

अब देखना यह होगा कि रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र की जनता की यह नाराजगी कही उन्हें और भाजपा को महंगा न पर जाए।

पटना पुलिस ने किया कमाल, महज 6 घंटे के अंदर कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले चोरों को दबोचा

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इस बीच अपराधियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस की लगातार दविश भी जारी है।

चोरी का एक ऐसा ही मामला पटनासिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली से आई जहां बीती रात दो चोरों ने बबलू वस्त्रालय नामक कपड़े के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें करीब लाख रुपए के कपड़ो की चोरी कर ली गयी। इन चोरों को सीसीटीवी में चोरी का सामान ले जाते देखा जा सकता है। 

चोरी की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन हुआ और महज 6 घण्टे में ही इस चोरी के मामले का उद्भदेन कर दिया गया।

मीडिया को सम्बोधित करते हुए सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि दो चोरों ने लाख रुपये के आसपास के कपड़ो की चोरी एक दुकान से कर लिया था। जिस मामले में महज कुछ घण्टे बाद ही इन दोनो चोरों को पकड़ लिए गया।

पकड़े गए दोनो चोर मालसलामी के दमराही घाट के है जिसका नाम छोटू कुमार उर्फ ठेठा औऱ अभिमन्यु कुमार उर्फ गोलू है।इन चोरों में से एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

सती माता शोभा यात्रा का बिहंगम दृश्य, हज़ारों लोग रहे मौजूद

पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l 

इस सती शोभा यात्रा को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं l सती माता की शोभा यात्रा को कई जगह पर स्वागत भी किया जाता है l 

ग्रामीणों का मानना है कि हजारों वर्ष पूर्व लाला परिवार में पति के मृत्यु के बाद पति के वियोग में सती हो गई थी, उसी समय से होली के दूसरे दिन उनकी याद में यह भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l 

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह शोभा यात्रा नहीं निकल जाती है तो इस इलाके में अकाल मृत्यु एवं आपदा का संकट व्याप्त रहता है। इसी कारण हजारों वर्षों से सती की याद में शोभा यात्रा निकाली जाती है l 

इस जुलूस में 7 नागा की टोली के साथ हाथी घोड़ा बैंड बाजा एवं होली गायन के साथ नगर भ्रमण करते हुए संबलपुर सती घाट पर शोभायात्रा का समापन किया जाता है l 

निजामपुर से राम सीता , राधे श्याम एवं शंकर पार्वती की आकर्षक झांकियां निकाली जाती है l वही माता सती की स्वागत में पटना सदर प्रमुख नीलम देवी एवम अन्य महिलाएं हाथों में फूल माला लेकर उनका स्वागत करती हुई देखी गयी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया देवी उप प्रमुख पटना सदर, पटना सदर प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी नरेश यादव ,पूर्व मुखिया शंकर यादव, किशोर कुमार लहेरी, समाजसेवी रौशन राजा ,समाजसेवी रामस्वरूप सिंह, हरिनंदन सिंह , राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, अनिल पांडे ,मदन पांडे, लगन साव एवं जितेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

पटना के इस इलाके में आज होली के दिन अपराधियों का तांडव : दो को मारी गोली, इलाज़ के लिए अस्पताल मे कराया गया भर्ती

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है। जहां आज पूरा देश रंगों की होली में सराबोर है। वही अपराधियो ने खून की होली खेली है।अपराधियो ने दो लोगो को गोली मार दी है जिसके बाद उन्हें इलाज़ हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पटनासिटी के दिदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा बाजार की है। 

मिली जानकारी के अनुसार सोनावा निवासी बैजनाथ सिंह की पत्नी का निधन के बाद लोगो उनकी अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंजिल में शामिल दो लोगो को अपराधियो ने गोली मार दी। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे।

जिनको गोली मारी गई है उनका नाम सुबोध कुमार पिता श्याम सिंह है। इन्हें केहुनी में गोली लगी है जो अभी nmch में इलाजरत है।वहीं दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र के खासपुर में रितेश नामक युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गयी थी। अब देखना यह है कि आज जिस घटना को अंजाम दिया गया है उसमें अपराधियो ने किस कारण से दोनो व्यक्तियों को गोली मारा है।

फिलहाल पुलिस मामले जांच में लगी हुई है दोनो घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

बड़ी खबर : पटना के जेठूली में अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का उत्पाद विभाग ने किया खुलासा, कई ब्रांडेड कम्पनियों के नाम का बनाया जा रहा था

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली पेट्रोल पंप के पास की है। जहां कई ब्रांडेड कम्पनियों के नकली शराब बनाने के काम जारी था। 

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मधनिषेध बिभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां स्प्रिट,रैपर,होलोग्राम,ढक्कन हज़ारों की संख्या में एवम खाली शराब की बोतल सैंकड़ो की संख्या में बरामद किया गया है।

मधनिषेध बिभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि व्यापक पैमाने पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री जेठूली में संचालित की जा रही है जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद करीब दो बजे रात में जेठूली पेट्रोल पंप के पास उपेंद्र राय के झोपड़ी में जब छापेमारी की गई तब नकली अंग्रेजी शराब बनाने बाली फैक्ट्री का उद्भदेन हुआ।

उन्होंने बताया कि 59 कार्टन बनाया हुआ शराब को बरामद किया गया है। जो विभिन्न ब्रांड के है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है।छापेमारी की सूचना उपेंद्र राय को शायद पहले हो गयी होगी जिसके बजह से बो पहले ही फरार हो गया था।

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयावी, अपराध की योजना बनाते दो अपराधी को किया गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियो को एक पिस्टल,दो मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला की है। जहां अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी अंकित पटेल उर्फ भोमा को उसी के घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही सबलपुर का रहनेवाला नीरज भी पकड़ा गया है।

वही गिरफ्तार अपराधी के पास एक पिस्टल , दो जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की भैसानी टोला इलाके में कुछ अपराधी अंकित उर्फ भोमा के घर पर जूट अपराध की योजना बना रहे है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो वहा से हथियार के साथ दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वही एक अपराधी भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान कर ली गयी है औऱ उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनो अपराधियो के आपराधिक रिकॉर्ड भी रहे है,जिसमे आर्म्स एक्ट और लूट के मामले में दोनो जेल जा चूका है। गिरफ्तार अपराधी कई अपराधिक मामले में भी संलिप्त रहा है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है।

लाखों के अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, पुलिस को चकमा देने के लिए हर दस किलोमीटर पर बदल देता था गाड़ी का नम्बर प्लेट

पटना : होली का त्योहार नज़दीक है,ऐसे में पूर्व शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर शराब तस्करी करने के रोज नए-नए तरीके अपना रहे है। एक ऐसा ही मामला आया है राजधानी पटना से। जहां मधनिषेध बिभाग की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में से करीब चार लाख तक के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।

मामले में प्रेम प्रकाश सहायक आयुक्त पटना ने बताया कि यह तस्कर इतना शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए हर 10 किलोमीटर पर गाड़ी का नम्बर प्लेट चेंज कर देता था। उन्होंने बताया कि यह इतना शातिर है कि बॉर्डर पार करते up का नम्बर प्लेट लगा लेता था। बिहार में प्रवेश करते ही बिहार का नम्बर प्लेट लगा लेता था। यानी पुलिस को धोखा देने के लिए कई नम्बर प्लेट को हर दस किलोमीटर पर चेंज कर लेता था।

लेकिन इनलोगो चतुराई काम नही आई और अंततः इनलोगों को कंकड़बाग चिड़ियाटाड़ पूल के पास से पकड़ लिया गया।मामले में दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है। जिनमे पटना लोहानीपुर का रहनेवाला आलोक कुमार है। वहीं दूसरा तस्कर रामजी कुमार है जो कि पटना के जगनपुरा का रहनेवाला है।

पुलिस जिप्सी से घायल युवक का पैर की हड्डी टूटी,पटना रेफर

 पटनासिटी, मामला गया जिले से जुड़ा हुआ गई जहां बीते शनिवार को गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बगुलवा मोड़ के पास पुलिस और ग्रामीण के बीच हुई झड़प मे एक दारोगा समेत तीन सिपाही जख्मी हो गये थे,इस दौरान पुलिस वाहन की चपेट में एक नाबालिग आ गया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया। जख़्मी नाबालिग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

 युवक को राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।युवक आईसीयू मे इलाज़रात है। चिकित्सक के मुताबिक नाबालिग की स्थिति अभी गंभीर है. सिर मे चोट और पैर की हड्डी टूट गई है।

 जख़्मी नाबालिग के परिजन मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस जिप्सी के चालक ने अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाने लगा जिससे मेरा चचेरा भाई पुलिस गाड़ी कि चपेट में आ गया और घायल हो गया है। बता दें कि बीते दिनों नीमचक बथानी थाना कि पुलिस बालू के अवैध खनन और डंपिंग किये जाने कि सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी।

 इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद यह मामला सामने आया

फतुहा पुलिस को मिली अहम कामयाबी, जेठूली गोलीकांड के फरार अभियुक्त सहित गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में बढ़ता अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। लगातार अपराधी आपराधिक घटनाओ को अंजाम देते आ रहे है लेकिन उसी बीच पुलिस भी अपराधियो की धर पकड़ के लिए कमर कस चूंकि है।

अब ऐसे में पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। जिसमे पटना का सबसे चर्चित जेठूली गोलीकांड के फरार प्राथमिकी अभियुक्त विश्वनाथ राय को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी है।

आपको बताये कि इसके साथ पटनासिटी के नदी थाना एवम एसटीएफ की विशेष छापेमारी में मोजीपुर के संजीत राय के घर पर जब छापेमारी हुई तो उसके यहां से 64 किलो मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुई है साथ ही एक अपाचे मोटरसाइकिल और 13750 रुपये की बरामदगी सहित संजीत राय की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है।

वही एक औऱ अन्य मामले में दहेज हत्या मामले में संजय राय जो कि जेठूली के रहनेवाले है। उनकी भी गिरफ्तारी कर ली गई है।

मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि इन सभी मामलों में कुल तीन गिरफ्तारियां हुई है। जिसमे पटना के सबसे चर्चित जेठूली कांड के प्राथमिकी फरार अभियुक्त विश्वनाथ राय भी शामिल है।

फिलहाल इन सभी तीनो की गिरफ्तारी नदी थाना क्षेत्र से की गई है।

पटना :- चलती स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग,गाड़ी में बैठे लोगों ने कूद कर बचाई अपनी जान।

पटनासिटी,राजधानी पटना में आज एक चलते हुआ स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी जिसके बजह से उसमें सवार लोगो ने गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई।मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित फ्लाई ओवर का है जहाँ पटना से दिदारगंज की तरफ जा रही चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। 

अचानक लगी हुई इस आग के बजह से गाड़ी में सवार लोग कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।हालांकि इस आगलगी की सूचना तत्काल स्थानीय लोगो के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुँच स्कॉर्पियो में लगी आग को काबू करने की कोशिश में लग गए।अंततः काफी मसक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। ऐसा सन्देह जताया जा रहा है कि गाड़ी में शॉट सर्किट हुई होगी जिसके बजह से गाड़ी में आग लग गयी ।

फिलहाल जिस स्कॉर्पियो में आग लग उस गाड़ी का नम्बर BR01P J 3874 है।गाड़ी में कौन लोग सवार थे और कहा जा रहे थे यह स्पस्ट नही हो पाया है