पूर्णिया के शिवंकर के मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर होने पर बोले सांसद संतोष कुशवाहा : शिवंकर ने किया साबित, बदल चुका है जिला
पूर्णिया : जिला लगातार बदल रहा है। पूर्णिया विकास पथ पर सतत अग्रसर है। कोई ऐसा क्षेत्र नही जहां पूर्णिया ने विकास की नई ऊंचाइयों को नही छुआ है। इस कड़ी में रविवार को उस समय सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब मधुबनी,पूर्णिया निवासी संजय विश्वास के होनहार पुत्र शिवंकर ने बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम में पूरे सूबे में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मैट्रिक परीक्षा परिणम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में मधुबनी के शिवंकर ने 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि सीमित संसाधन के बीच पलकर ऊंची उड़ान भरने वाले शिवंकर ने यह बताया है कि हौसले बुलंद हों तो साधन कोई मायने नही रखता है।कहा कि शिवंकर सेना में अधिकारी बनना चाहता है यह दोहरी खुशी की बात है।उसके सपने को पूरा करने के लिए वे भी व्यक्तिगत रूप से उसकी हरसंभव मदद करेंगे।
सांसद ने कहा कि दो दशक पहले पूर्णिया अराजकता और अपराध के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह शिक्षा और चिकित्सा की नगरी में तब्दील हो चुका है और यही है नया पूर्णिया और बदलता पूर्णिया। शिवंकर ने साबित किया बदल गया है पूर्णिया।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 31 2024, 18:44