काको नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजित
जहानाबाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको के नेतृत्व में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर शत् प्रतिशत मतदान हेतु काको नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित किया गया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको ने बताया कि काको परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा काको नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया गया।
साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैम्पिंयन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया गया कि अपने -अपने पोषक क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों आयोजित करने के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही बताया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने पोषक क्षेत्र के जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राहियों, विकास मित्रों, टोला सेवकों इत्यादि का सहयोग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं, ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि किस प्रकार मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक किया जा सकता है और मतदान करने से क्या-क्या लाभ होते हैं।
साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन अपने लिए तत्पर हैं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने का आह्वान किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 31 2024, 18:21