आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का किया गया आयोजन
![]()
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 30.03.2024 को समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ मा0 जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इस अभियान में डीडीसी सर, एडीएम सर, एसडीओ सर, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, श्वेता प्रियदर्शी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने मतदान का महत्व बताया.
"एक एक वोट कीमती", "वोट फॉर डेमोक्रेसी", "पहले मतदान फिर जलपान", "चुनाव का पर्व देश का गर्व" जैसा नारा दिया गया।
जिला के स्वीप पीडब्ल्यूडी आइकन श्री सुखराम सिंह ने भी इस हस्ताक्षर अभियान में उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई। उनके द्वारा कहा गया कि “दिव्यांग साथी आगे आयें, मतदाता का फर्ज निभाएं”.
Mar 30 2024, 17:04