/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सेविका द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली Aurangabad
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सेविका द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कुटुंबा परियोजना पंचायत पियारा बगही मे कोड 198 की सेविका खूबसूरता खातून, सरिता देवी, उत्तम देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। 

दूसरी तरफ ओबरा प्रखण्ड में ब्लॉक स्वास्थ्य प्रबंधक ओबरा, विकास कुमार के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली गई। 

सीडीपीओ कुटुम्बा के नेतृत्व में कम मतदाता मतदान के क्षेत्र तुरता एवं घेरुआ में सेविका-पुनम देवी, मनाराजी देवी के साथ डोर टू डोर अभियान चला कर महिलाओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। उनका नारा "पहले मतदान फिर जलपान" अब हर गली में गूंज रहा है। 

-स्वीप नोडल पदाधिकारी, श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता।

नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान पंचायत सचिव की पिटाई कर दी गई। 

घटना के बारे में पंचायत सचिव ललन सिंह ने बताया कि नबीनगर के नव पंचायत का मामला है।  

बबलू सिंह नामक व्यक्ति ने फोन किया की नाली निर्माण के टेंडर कितना का है। इतना ही पूछते ही बताया कि निर्माण हो रहा है और कहा कि मेरे भाटा पर से क्यों नहीं ले जाता है सामान। इसके लेकर मारपीट कर दिया गया। 

मारपीट करने के बाद आनन-फानन में नबीनगर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर रेफर कर दिया। जहां औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इस घटना की जानकारी नबीनगर थाना पुलिस को दी गई। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला की हुई मौत

औरंगाबाद रफीगंज कासमा पथ के पांडेय कर्मा गांव के पास बुलेट बाइक अनियंत्रित होने से पौथु गांव निवासी सुशील कुमार सिंह की पत्नी संध्या देवी 45वर्षीय की मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना में महिला के गिरने से सर में काफी चोट आयी। स्थानीय लोगों एवं प्रशासन द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने नष टटोलते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया।

मृतिका के पति ने बताया कि अपने गांव पौथु से बुलेट के माध्यम से भरौधा गांव से पत्नी अपने बहन के घर जा रहे थे।पांडेय कर्मा मोड़ के पास किनारे मिट्टी गिरी हुई थी, जिससे वाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी मेरी पत्नी संध्या देवी बाइक से गिर गई।जिससे सर में काफी चोट आयी। स्थानीय लोगों एवं प्रशासन द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मृत्यु घोषित कर दिया गया।

टेंपो एवं बाइक की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, दो रेफर।

रफीगंज औरंगाबाद।

रफीगंज शिवगंज पथ के चित्रसारी मोड़ के पास टेंपो एवं बाइक की टक्कर में अकौनी गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा की पत्नी 45 वर्षीय सह टेम्पू सवार लाको देवी, राजा बिगहा निवासी सिकंदर पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार व गुरारू थाना के सादोपुर गांव निवासी उपेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार घायल हो गया।

तीन घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉ सुजित कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।

घायल महिला के पुत्र ने बताया कि गया से इलाज कर रफीगंज ट्रेन से आई, टेंपो के माध्यम से अपने घर अकौनी जा रही थी। इसके साथ गोलू कुमार सवार था। बाइक सवार श्रवण कुमार विपरीत दिशा से आ रहा था। बाइक सवार ने बताया कि साथ में मेरा गांव निवासी मुखदेव यादव पुत्र रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में नही आकर कही निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Aurangabad

युवक को पांच-छ: लोगो द्वारा बेरहमी से पिटाई का विडियो हुआ वायरल, सादे लिबास मे पुलिस पर पीटने का लग रहा आरोप

युवक को पांच-छ: लोगो द्वारा बेरहमी से पिटाई का विडियो हुआ वायरल, सादे लिबास मे पुलिस पर पीटने का लग रहा आरोप
युवक को पांच-छ: लोगो द्वारा बेरहमी से पिटाई का विडियो हुआ वायरल, सादे लिबास मे पुलिस पर पीटने का लग रहा आरोप
बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, 6 महिला समेत दर्जनभर लोग घायल

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रंगों के उमंग में खेल रहे बच्चे आपस में भिड़ गए और मामला तुल्य पकड़ लिया। जिसके बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 6 महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हुए है। मामला बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटीया पंचायत के घोंटा गांव की है। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते मंगलवार होली के दिन संध्या घोंटा गांव निवासी कृष्णा यादव का 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने घर से बाहर गांव के ही स्व शिवकुमार पासवान के 13 वर्षीय पुत्र मिन्टू कुमार के साथ रंग गुलाल लगा रहा था। इसी बीच दोनों बच्चे आपस में भिड़ गए। बच्चों का झगड़ा देखकर दोनों पक्ष के महिलाएं पहुंची और बच्चे को अलग कराया। 

इसके बाद दोनों पक्ष के महिलाओं में कहा सुनी हुई और धीरे धीरे तु तु मैं मैं होते-होते बात बढता गया। जिसमें दोनों पक्षों के परिजनों के साथ जमकर लाठी डंडे चलें। जिसमें स्वर्गीय शिवकुमार पासवान की ओर से 53 वर्षीय सुरेन्द्र पासवान, 45 वर्षीय अवधेश पासवान अवध पासवान 35 वर्षीय निर्मला देवी 18 वर्ष करिश्मा कुमारी 14 वर्ष से नंदनी कुमारी 60 वर्ष से उग्रह पासवान एवं 56 वर्षीय अनीता देवी घायल हैं। 

वहीं दूसरे पक्ष से 61वर्षीय कृष्ण यादव 57 वर्षीय अनीता देवी 23 वर्षीय कुंदन कुमार 40 वर्षीय प्रभा देवी 14 वर्षीय आकाश कुमार घायल हो गए हैं। 

सभी घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया गया भर्ती के दौरान चिकित्सक प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। 

वहीं थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में नहाने के दौरान तलाब में डूबने 6 युवक, 1 की मौत 5 को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला

औरंगाबाद :- जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां रफीगंज के चरकावां उपरीडिह बीते मंगलवार को तलाब में नहाने के दौरान 6 डूबने लगे। जिसमें आसपास के लोगों द्वारा 5 को सुरक्षित बचा लिया गया। जबकि शहर के डाक बंगला निवासी लालजी चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ रंजन कुमार की डूबने से मौत हो गई।  

मृतक के दोस्तों ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास हम लोग एक साथ इकट्ठा हुए, इसके बाद एक टेंपू के माध्यम से चरकावां निचलीडिह जा रहे थे, रेलवे गुमटी बंद होने के कारण हम लोग चरकावां उपरीडिह चले गए। वहां तालाब में अन्य बच्चों को नहाते देखकर हम लोग भी टेंपू खड़ा कर नहाने लगे। इसी बीच नहाने के क्रम में हम लोग खेल खेलने लगे खेल खेलने के क्रम में यह घटना घटी। 

घटना की सूचना मिलते ही एस आई रविकांत कुमार यादव अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। 

रफीगंज CO ने बताया कि कागजी प्रक्रिया उपरांत मुआवजा राशि दी जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दाह संस्कार के दौरान मौजूद लोगों पर भवंरों के दल ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत कई घायल

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भंवरों के दल द्वारा लोगों पर आक्रमण किये जाने से और भंवरा के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक धमनी खैर गांव निवासी अलखदेव पासवान है। 

घटना में घायल नीमा हूंडरही गांव निवासी राजदेव पासवान ने बताया कि अकौनी गांव में एक व्यक्ति का आकस्मिक देहांत हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। लोगों द्वारा लाश चिता पर रख आग लगते ही पास में पीपल का पेड़ में दो भंवरे का छत्ता था, धुआ होते ही भंवरा व्याकुल हो गया और अंतिम संस्कार में शामिल लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों पर हमला कर दिया। 

इस घटना में कई लोग भंवरों के काटने से घायल हो गए। जिसे बाद घायल लोग रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे , जहां डॉक्टर एस नारायण के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वहीं धमनी खैर गांव निवासी अलखदेव पासवान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का तीन दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

औरंगाबाद : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को ले प्रशिक्षण कोषांग औरंगाबाद द्वारा मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण जिले के छः प्रशिक्षण केन्द्रों पर रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। 

नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26372 कर्मियों को मतदान प्रक्रिया तथा ईवीएम संचालन के बारे में जिले के प्रशिक्षण केंद्रों अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, टाउन इंटर विद्यालय, मिशन स्कूल तथा नगर भवन औरंगाबाद में बताया गया। इस कार्य में 210 मास्टर प्रशिक्षक सहित कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक शामिल थें। तीन दिनों तक चले इन प्रशिक्षणों में 16569 पुरुष कर्मी तथा 9803 महिला कर्मी थें। 

रविवार को नगर भवन औरंगाबाद में 1152 माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में बताते हुए मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे सामान्य प्रेक्षक के नियंत्रण में कार्य करते हैं। ये मतदान दल के सदस्य नही होते हैं। इनकी नियुक्ति मतदान केंद्र के लिए पोल डे के एक दिन पहले रैंडेमली सामान्य प्रेक्षक के द्वारा किया जाता है। माइक्रो आब्जर्वर को अपने संबद्ध मतदान केंद्र पर मतदान के पूर्व संध्या पर पहुंच जाना चाहिए तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था को देखना पड़ता है। साथ ही मतदान के दिन की सभी गतिविधियों का प्रेक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर सामान्य प्रेक्षक को देना होता है। माइक्रो आब्जर्वर की चुनाव की पूरी प्रक्रिया तथा ईवीएम मशीन के संचालन से अवगत होना चाहिए। 

मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग एजेंट की नियुक्ति, मॉक पोल प्रक्रिया, मतदाताओं की सही पहचान, ए एस डी वोटर की पहचान, अमिट स्याही का प्रयोग, मतदाता रजिस्टर का सही संधारण, मतदान की गोपनीयता, मतदान केंद्र पर घटने वाली अन्य घटनाओं सहित अन्य जानकारियों का प्रेक्षण करना होता है। वही दूसरी ओर अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम द्वितीय तथा तृतीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 9 एवं 10 अप्रैल को आयोजित होना है। 

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, रवि कुमार रौशन, गार्गी कुमारी सहित कोषांग के सहयोगी कर्मी कुंदन ठाकुर, सैयद मोहम्मद दायम, अजीत कुमार, शशिधर सिंह, महेश कुमार, अंकित कुमार, अमित भाष्कर, श्रवण कुमार, अखिलेश शर्मा, मनोज कुमार, चंचल सिंहा, राहुल कुमार, प्रीति निमेष, पूनम कुमारी, नूतन गुप्ता, अर्पणा सिंहा सहित अन्य लोग मौजूद थें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

होली पर्व को लेकर विभिन्न गांव में पुलिस ने किया छापामारी, 150 लीटर देसी शराब बरामद,3200 लीटर जावा महुआ को किया विनष्ट, एक गिरफ्तार

 औरंगाबाद रफीगंज पुलिस ने नाइकी, सिहुली, चरकावां उपरी डीह, राजा विगहा में होली पर्व को लेकर शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया।

जिसमें नाइकी गांव के संजय चौधरी के घर से 45 ली, बुट्टा चौधरी के घर से 46 ली, लोथा चौधरी के घर से 35 ली,राजा विगहा के दीपक चौधरी के घर से22ली महुआ देशी शराब बरामद किया।

वहीं दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। न नइकी गांव के संजय चौधरी, बुट्टा चौधरी एवं लोथा चौधरी के घर के आस पास करीब 2000 ली, चरकावां ऊपरी डीह में करीब1000 ली, सिहुली गांव में200 ली जावा महुआ विनष्ट किया गया।

 तथा शराब बनाने का उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया।

 थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि लोथा चौधरी अभी जेल में है इसकी पत्नी शराब बनाती है। सभी जप्त शराब एवं गिरफ्तार दीपक चौधरी को थाना लाया गया।

और बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।इस अभियान में एस आई वर्षा कुमारी,कुशो कुमार,ए एस आई मुक्ति देव निराला, कृपानाथ सिंह सहित जिला पुलिस बल अभियान में शामिल रहे।