लोकसभा चुनाव चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का तीन दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
औरंगाबाद : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को ले प्रशिक्षण कोषांग औरंगाबाद द्वारा मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण जिले के छः प्रशिक्षण केन्द्रों पर रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले शुक्रवार से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26372 कर्मियों को मतदान प्रक्रिया तथा ईवीएम संचालन के बारे में जिले के प्रशिक्षण केंद्रों अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, टाउन इंटर विद्यालय, मिशन स्कूल तथा नगर भवन औरंगाबाद में बताया गया। इस कार्य में 210 मास्टर प्रशिक्षक सहित कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक शामिल थें। तीन दिनों तक चले इन प्रशिक्षणों में 16569 पुरुष कर्मी तथा 9803 महिला कर्मी थें।
रविवार को नगर भवन औरंगाबाद में 1152 माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में बताते हुए मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे सामान्य प्रेक्षक के नियंत्रण में कार्य करते हैं। ये मतदान दल के सदस्य नही होते हैं। इनकी नियुक्ति मतदान केंद्र के लिए पोल डे के एक दिन पहले रैंडेमली सामान्य प्रेक्षक के द्वारा किया जाता है। माइक्रो आब्जर्वर को अपने संबद्ध मतदान केंद्र पर मतदान के पूर्व संध्या पर पहुंच जाना चाहिए तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था को देखना पड़ता है। साथ ही मतदान के दिन की सभी गतिविधियों का प्रेक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर सामान्य प्रेक्षक को देना होता है। माइक्रो आब्जर्वर की चुनाव की पूरी प्रक्रिया तथा ईवीएम मशीन के संचालन से अवगत होना चाहिए।
मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग एजेंट की नियुक्ति, मॉक पोल प्रक्रिया, मतदाताओं की सही पहचान, ए एस डी वोटर की पहचान, अमिट स्याही का प्रयोग, मतदाता रजिस्टर का सही संधारण, मतदान की गोपनीयता, मतदान केंद्र पर घटने वाली अन्य घटनाओं सहित अन्य जानकारियों का प्रेक्षण करना होता है। वही दूसरी ओर अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम द्वितीय तथा तृतीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 9 एवं 10 अप्रैल को आयोजित होना है।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, रवि कुमार रौशन, गार्गी कुमारी सहित कोषांग के सहयोगी कर्मी कुंदन ठाकुर, सैयद मोहम्मद दायम, अजीत कुमार, शशिधर सिंह, महेश कुमार, अंकित कुमार, अमित भाष्कर, श्रवण कुमार, अखिलेश शर्मा, मनोज कुमार, चंचल सिंहा, राहुल कुमार, प्रीति निमेष, पूनम कुमारी, नूतन गुप्ता, अर्पणा सिंहा सहित अन्य लोग मौजूद थें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 27 2024, 18:25