/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *खाद रसद विभाग की कड़ी कार्रवाई* Ayodhya
*खाद रसद विभाग की कड़ी कार्रवाई*

अयोध्या- खाद रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही किया है । बताया जाता है कि इस अवसर पर दावत कंपनी का रिफाइंड व कचरी के वाहन को पकड़ा गया । बताया जाता है कि 15 किलोग्राम का 320 टीना रुदौली से गोंड़ा जा रहा था रिफाइंड आयल। लगभग चार लाख से आधिक का बताया जा रहा रिफाइंड आयल। कानपुर से बस्ती जा रही थी कचरी लगभग दो लाख 38 हजार बताई जा रही कचरी की कीमत। राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा जा रहा है सैंपल। प्रशासन की टीम को यह सफलता रौनाही टोल प्लाजा के पास मिली है।

*रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किया निरीक्षण*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के ग्राम पिलखावा में रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों के खेतो पर जाकर मौजूद किसानों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर सिंह ने कृषक सुमन सिंह द्वारा प्रजाति CO-15023 रकबा 0.500 में सिंगल रो बिधि द्वारा बीज सोधन करके बुआई का निरीक्षण करते हुए मौजूद गन्ना किसानों को रौजगांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए दी जा रही सुविधाओ को भी बताया।

इस दौरान दिनेश सिंह मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह के साथ चीनी मिल के अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही।

*वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में समाजसेवी टीम ने बांटी पिचकारी गुलाल और गुझिया*

अयोध्या- अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में आज होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं।

आज होली के दो दिन पूर्व अयोध्या के समाजसेवियों की टीम अपने साथ रंग अबीर गुलाल गुझिया पिचकारी गुब्बारा बिस्कुट सन्तरा इत्यादि लेकर बच्चों में वितरित किया। उपहार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। अपना स्कूल सामान लेकर पहुँचे अतिथियों में लोको पायलट राजन यादव,न्यायालय लिपिक शिल्पी चौरसिया, स्टेनो धीरज श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद पांडेय अध्यापिका रचना श्रीवास्तव,लोको पायलट अमन यादव,न्यायालय लिपिक अंकिता केसरवानी रही। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी ने सभी को होली की बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में सपा कार्यालय पर मनाई गई डाॅ राम मनोहर लोहिया की जयंती*

अयोध्या- डॅ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर जिला/महानगर कमेटी द्वारा सुबह चौक में लोहिया मण्डप पर लोहिया जी कि मूर्ति पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने ज़िला/महानगर व फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकसभा के ज़िला महासचिव डा घनश्याम यादव के सयोजन में डा राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित हुई।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है, उनमें डॉ. राममनोहर लोहिया प्रमुख थे। भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में उनकी भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, डा शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डा घनश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान, अरौनी पासवान, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद टेनी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी एडवोकेट,बाबूराम गौड़, मो असलम ,सूर्यभान यादव, अभय दिवेदी, वीरेंद्र गौतम,नागेश्वर कोरी, इश्तियाक खान, महानगर अध्यक्ष अनूसूचित सिकंदर चौधरी, जितेंद्र यादव, अवनीश प्रताप सिंह, विमल यादव, राजेश कोरी,इत्यादि लोग मौजूद थे।

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन

अयोध्या।फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अयोध्या आई । उन्होंने अयोध्या में राम लला का दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि अयोध्या में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आई हुई है ।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

अयोध्या।सपा के गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा । बताया जाता है कि सीआरपीएफ की एक गार्द मिली है । एक गार्द में सीआरपीएफ के आठ जवान रहेंगे । बताया जाता है कि पांच जवान घर पर सुरक्षा करेंगे और तीन जवान विधायक अभय सिंह के साथ चलेंगे ।

यह सुरक्षा केंद्र सरकार ने मुहैया कराई है । बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई से खतरे को लेकर विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई है । बताया जाता है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था ।

मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ

अयोध्या।रामखेलावन जगन्नाथ पीजी कॉलेज सरैया छातिरवा अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने मतदाता रैली के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

छात्र एवं छात्राओं ने ग्रामीण लोगों को मतदान के लिए विस्तार से बताया कि मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड ,पासबुक आदि दस्तावेजों को मतदान केंद्र पर दिखाकर मतदान करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

स्वयं सेविकाओं ने सभी लोगों को अपने मत का सही उपयोग करने एवं मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया बच्चों ने लोगों से कहा मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं मौलिक कर्तव्य है। मतदाता सूची में मतदाता का नाम होना आवश्यक है स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा ग्राम सभा पोरा में सही मतदान करने के लिए नारे के माध्यम से जागरूक किया- लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता माधव प्रसाद जी द्वारा मतदान शपथ दिलाई जिसमें एनएनएस के बच्चों एवं ग्रामीण के सदस्य एवं महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अरमान द्वारा संपन्न किया गया।

अयोध्या में बार एसोसिएशन फैज़ाबाद ने खेली होली

अयोध्या।होली की हुडदंग में डूबे अधिवक्ता गण

अयोध्या बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या से जुड़े अधिवक्ता गणों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली गई । इस दौरान होली के गीतों पर जमकर थिरके अधिवक्ता ।

इस अवसर पर बार संगठन के अध्यक्ष पारस पांडेय एवं महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा ने कहा कि यह शांति और प्रेम, सौहार्द का त्यौहार है, इसे इसी रूप में ही मनाना चाहिए, लोग केमिकल युक्त रंगों से दूर रहे हर्बल रंगों का प्रयोग करें, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभान सिंह मनीष कुमार पांडे राजीव कुमार शुक्ला, विजय वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा, राजेश कुमार पांडेय, रमाशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, अंजनी सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह लिपिक राम प्रसाद यादव सुरेश यादव सहित अपने लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय

अयोध्या।राम लला के दर्शन में खेल पर नाराज हुए चंपत राय । उन्होने लोगों से अपील किया कि सुगम दर्शन व वीआइपी दर्शन से लोग बचे । अयोध्या में शुरू हो गया है दर्शन के लिए गैर कानूनी काम, पुलिस प्रशासन करे कार्रवाई करे ।

चंपत राय ने कहा कि सुगम दर्शन व वीआईपी दर्शन दोनों प्रकार के दर्शनों से लोग अपने आप को बचाएं । उन्होने कहा कि सुगम दर्शन वीआईपी दर्शन के नाम पर अयोध्या में अनेक लोगों ने कुछ गैर कानूनी काम करने शुरू कर दिए हैं ।

चंपत राय ने स्वीकार किया है कि एक मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक 2 हजार रुपए देकर राम लला का दर्शन किया । उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है । उन्होंने कहा कि भारत और भारत के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है, सामान्य जन के रूप में रामलला दर्शन करने की योजना बनाएं, 1 घंटे में प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक बहुत सहजता से भगवान के दर्शन होंगे ।

बताया जाता है कि अयोध्या में भीड़ को देखते हुए दर्शन के नाम पर पैसे वसूलने का खेल शुरू हुआ था ।जिसमें एसएसपी राज करण नैय्यर ने एक सिपाही उपेंद्र नाथ को निलंबित किया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है, उपेंद्र नाथ को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है और बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी है ।

टाटा पॉवर ने अयोध्या में ई-मोबिलिटी समाधानों का विकास किया, महत्वपूर्ण मार्गो पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध कराए

अयोध्या।इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी, टाटा पॉवर और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) ने शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इस रणनीतिक गठबंधन का उद्देश्य अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाना और परिवहन के सस्टेनेबल साधनों को बढ़ावा देना है ।

इस परियोजना द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अयोध्या और नजदीकी मुख्य शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों, जैसे एनएच 27 द्वारा अयोध्या से लखनऊ के बीच, एनएच 330 द्वारा अयोध्या से राय बरेली के बीच, एनएच 330 ‌द्वारा अयोध्या से प्रयागराज के बीच और एनएच 27 द्वारा अयोध्या से गोरखपुर के बीच स्थित ये स्टेशन यात्रियों और यहाँ के स्थानीय लोगों के यात्रा के अनुभवों में काफी सुधार ले आएंगे।

21 मार्च, 2024 को अयोध्या में कलेक्टर कार्यालय, एमएलसीपी पार्किंग में इन स्टेशनों का आधिकारिक अनावरण कर उ‌द्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या और टाटा पॉवर के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस दूरदर्शी परियोजना के लिए अपने सहयोग का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में मुख्य शहरों को जाने वाले चार इलेक्ट्रिक वाहनों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

कार्यक्रम में मौजूद महत्वपूर्ण अतिथियों में अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) के वाईस चेयरमैन, अश्विनी पांडे ने स्थानीय अधिकरणों का प्रतिनिधित्व किया। टाटा पॉवर की ओर से दीपेश नंदा, प्रेसिडेंट रिन्युएबल्स, सीईओ एवं एमडी टीपीआरईएल के साथ श्री वीरेंद्र गोयल, हेड बिज़नेस डेवलपमेंट (ईवी), श्री रामकृष्ण सिंह हेड बिज़नेस ऑपरेशंस (ईवी) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे ।

टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश नंदा ने कहा कि अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस परियोजना को पूरा करने की आज की उपलब्धि एक हरित भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्टेशन इनोवेशन और पर्यावरण का ख्याल रखने का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में यह अभियान नेट जीरो उत्सर्जन की ओर हमारे देश की गति तय करेगा। आवागमन के सस्टेनेबल समाधार्नी को बढ़ावा देकर हम न केवल स्थानीय परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं, अपितु देश को हरित भविष्य की ओर ले जाने के उ‌द्देश्य में अपना योगदान भी दे रहे हैं।

हम मिलकर सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य को आकार दे रहे हैं । अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि टाटा पॉवर के साथ हमारा सहयोग एक स्वच्छ और हरे- भरे अयोध्या के हमारे साझा उ‌द्देश्य का प्रतीक है। इन चार्जिंग स्टेशनों से न केवल शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार आएगा, बल्कि प्रगति और पर्यावरण के एक नए युग की शुरुआत भी होगी।

इस परियोजना के पूरा हो जाने से पर्यावरण की सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। अयोध्या में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को सक्रियता से अपनाए जाने के साथ यह देश को नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर ले जाने में एक अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । टाटा पॉवर उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा है। राज्य में इसके पास विशाल ईजैड चार्ज नेटवर्क के साथ बाजार का एक बड़ा हिस्सा है, जिसमें 4137 होम चार्जर, 230 पब्लिक चार्जिंग प्वाईंट और 39 कैप्टिव चार्जर हैं।

पूरे देश में ईवी चार्जिंग का विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता इसके विस्तृत नेटवर्क से प्रमाणित होती है, जो 490 शहरों और कस्बों में फैला है, और होम यूज़र्स, पब्लिक एवं सेमी पब्लिक तथा बस फ्लीट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित चार्जिंग समाधान प्रदान करता है।

टाटा पॉवर अपने 80,000 से ज्यादा होम चार्जर, 5300 से ज्यादा पब्लिक, सेमी पब्लिक, और फ्लीट चार्जिंग प्वाईट्स तथा 850 से ज्यादा बस चार्जिंग स्टेशंस के साथ पर्यावरण के लिए मित्रवत परिवहन की ओर परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है।