केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के आप प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद, केन्द्र सरकार पर लगाए यह गंभीर आरोप
पूर्णिया : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज़ अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कि अलोकतांत्रिक तरीके से हुई गिरफ्तारी से साफ ज़ाहिर है कि केंद्र की मौजूदा सरकार विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय केन्द्र सरकार जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को केन्द्र सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है।
केजरीवाल के परिवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। किसी को भी उनसे मिलने की परमिशन नहीं दी जा रही है, क्या इस प्रकार की तानाशाही लोकतंत्र में उचित है? खासकर तब जब शक्तियां चुनाव आयोग के पास हैं और आदर्श आचार संहिता लागू है अगर मौजूदा मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी नेताओं को चुनाव से कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार कर लिया जाता है तो हम भारत में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भी बाकी आप नेताओं की तरह 'PMLA' कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया है, ये कानून आतंकवादियों को रोकने के लिए लाया गया था, इस कानून में बिना अपराध सिद्ध किये भी आप किसी को भी जेल में डाल सकते हो, केन्द्र सरकार ने इसी कानून का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।
2 साल से अधिक समय से ईडी इस मामले में छानबीन कर रही है, हज़ारों जगह रेड मारने पर भी उसे 1 पैसा नहीं मिला। गुरुवार रात भी मुख्यमंत्री आवास की पूरी तलाशी ली गई, जिसमें सिर्फ 70,000 रुपये नक़द में मिले, जिसे ईडी वापस लौटा गई. मुख्यमंत्री जी का मोबाइल ले लिया गया और उन्हें गिरफ़्तार करके ले गए, पूरे छापे में कोई ग़ैरक़ानूनी पैसा, कागज़ या सबूत नहीं मिला। नियाज अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि 400 पार दावा करने वाली केंद्र सरकार कितनी डरी हुई है
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 22 2024, 20:08