/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन Ayodhya
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अयोध्या में किया दर्शन पूजन

अयोध्या।फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अयोध्या आई । उन्होंने अयोध्या में राम लला का दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि अयोध्या में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आई हुई है ।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

अयोध्या।सपा के गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा । बताया जाता है कि सीआरपीएफ की एक गार्द मिली है । एक गार्द में सीआरपीएफ के आठ जवान रहेंगे । बताया जाता है कि पांच जवान घर पर सुरक्षा करेंगे और तीन जवान विधायक अभय सिंह के साथ चलेंगे ।

यह सुरक्षा केंद्र सरकार ने मुहैया कराई है । बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई से खतरे को लेकर विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई है । बताया जाता है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था ।

मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ

अयोध्या।रामखेलावन जगन्नाथ पीजी कॉलेज सरैया छातिरवा अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने मतदाता रैली के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

छात्र एवं छात्राओं ने ग्रामीण लोगों को मतदान के लिए विस्तार से बताया कि मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड ,पासबुक आदि दस्तावेजों को मतदान केंद्र पर दिखाकर मतदान करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

स्वयं सेविकाओं ने सभी लोगों को अपने मत का सही उपयोग करने एवं मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया बच्चों ने लोगों से कहा मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं मौलिक कर्तव्य है। मतदाता सूची में मतदाता का नाम होना आवश्यक है स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा ग्राम सभा पोरा में सही मतदान करने के लिए नारे के माध्यम से जागरूक किया- लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता माधव प्रसाद जी द्वारा मतदान शपथ दिलाई जिसमें एनएनएस के बच्चों एवं ग्रामीण के सदस्य एवं महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अरमान द्वारा संपन्न किया गया।

अयोध्या में बार एसोसिएशन फैज़ाबाद ने खेली होली

अयोध्या।होली की हुडदंग में डूबे अधिवक्ता गण

अयोध्या बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या से जुड़े अधिवक्ता गणों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली गई । इस दौरान होली के गीतों पर जमकर थिरके अधिवक्ता ।

इस अवसर पर बार संगठन के अध्यक्ष पारस पांडेय एवं महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा ने कहा कि यह शांति और प्रेम, सौहार्द का त्यौहार है, इसे इसी रूप में ही मनाना चाहिए, लोग केमिकल युक्त रंगों से दूर रहे हर्बल रंगों का प्रयोग करें, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभान सिंह मनीष कुमार पांडे राजीव कुमार शुक्ला, विजय वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा, राजेश कुमार पांडेय, रमाशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, अंजनी सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह लिपिक राम प्रसाद यादव सुरेश यादव सहित अपने लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय

अयोध्या।राम लला के दर्शन में खेल पर नाराज हुए चंपत राय । उन्होने लोगों से अपील किया कि सुगम दर्शन व वीआइपी दर्शन से लोग बचे । अयोध्या में शुरू हो गया है दर्शन के लिए गैर कानूनी काम, पुलिस प्रशासन करे कार्रवाई करे ।

चंपत राय ने कहा कि सुगम दर्शन व वीआईपी दर्शन दोनों प्रकार के दर्शनों से लोग अपने आप को बचाएं । उन्होने कहा कि सुगम दर्शन वीआईपी दर्शन के नाम पर अयोध्या में अनेक लोगों ने कुछ गैर कानूनी काम करने शुरू कर दिए हैं ।

चंपत राय ने स्वीकार किया है कि एक मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक 2 हजार रुपए देकर राम लला का दर्शन किया । उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है । उन्होंने कहा कि भारत और भारत के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है, सामान्य जन के रूप में रामलला दर्शन करने की योजना बनाएं, 1 घंटे में प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक बहुत सहजता से भगवान के दर्शन होंगे ।

बताया जाता है कि अयोध्या में भीड़ को देखते हुए दर्शन के नाम पर पैसे वसूलने का खेल शुरू हुआ था ।जिसमें एसएसपी राज करण नैय्यर ने एक सिपाही उपेंद्र नाथ को निलंबित किया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है, उपेंद्र नाथ को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है और बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी है ।

टाटा पॉवर ने अयोध्या में ई-मोबिलिटी समाधानों का विकास किया, महत्वपूर्ण मार्गो पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध कराए

अयोध्या।इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी, टाटा पॉवर और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) ने शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इस रणनीतिक गठबंधन का उद्देश्य अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाना और परिवहन के सस्टेनेबल साधनों को बढ़ावा देना है ।

इस परियोजना द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अयोध्या और नजदीकी मुख्य शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों, जैसे एनएच 27 द्वारा अयोध्या से लखनऊ के बीच, एनएच 330 द्वारा अयोध्या से राय बरेली के बीच, एनएच 330 ‌द्वारा अयोध्या से प्रयागराज के बीच और एनएच 27 द्वारा अयोध्या से गोरखपुर के बीच स्थित ये स्टेशन यात्रियों और यहाँ के स्थानीय लोगों के यात्रा के अनुभवों में काफी सुधार ले आएंगे।

21 मार्च, 2024 को अयोध्या में कलेक्टर कार्यालय, एमएलसीपी पार्किंग में इन स्टेशनों का आधिकारिक अनावरण कर उ‌द्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या और टाटा पॉवर के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस दूरदर्शी परियोजना के लिए अपने सहयोग का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में मुख्य शहरों को जाने वाले चार इलेक्ट्रिक वाहनों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

कार्यक्रम में मौजूद महत्वपूर्ण अतिथियों में अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) के वाईस चेयरमैन, अश्विनी पांडे ने स्थानीय अधिकरणों का प्रतिनिधित्व किया। टाटा पॉवर की ओर से दीपेश नंदा, प्रेसिडेंट रिन्युएबल्स, सीईओ एवं एमडी टीपीआरईएल के साथ श्री वीरेंद्र गोयल, हेड बिज़नेस डेवलपमेंट (ईवी), श्री रामकृष्ण सिंह हेड बिज़नेस ऑपरेशंस (ईवी) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे ।

टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश नंदा ने कहा कि अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस परियोजना को पूरा करने की आज की उपलब्धि एक हरित भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्टेशन इनोवेशन और पर्यावरण का ख्याल रखने का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में यह अभियान नेट जीरो उत्सर्जन की ओर हमारे देश की गति तय करेगा। आवागमन के सस्टेनेबल समाधार्नी को बढ़ावा देकर हम न केवल स्थानीय परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं, अपितु देश को हरित भविष्य की ओर ले जाने के उ‌द्देश्य में अपना योगदान भी दे रहे हैं।

हम मिलकर सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य को आकार दे रहे हैं । अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि टाटा पॉवर के साथ हमारा सहयोग एक स्वच्छ और हरे- भरे अयोध्या के हमारे साझा उ‌द्देश्य का प्रतीक है। इन चार्जिंग स्टेशनों से न केवल शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार आएगा, बल्कि प्रगति और पर्यावरण के एक नए युग की शुरुआत भी होगी।

इस परियोजना के पूरा हो जाने से पर्यावरण की सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। अयोध्या में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को सक्रियता से अपनाए जाने के साथ यह देश को नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर ले जाने में एक अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । टाटा पॉवर उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा है। राज्य में इसके पास विशाल ईजैड चार्ज नेटवर्क के साथ बाजार का एक बड़ा हिस्सा है, जिसमें 4137 होम चार्जर, 230 पब्लिक चार्जिंग प्वाईंट और 39 कैप्टिव चार्जर हैं।

पूरे देश में ईवी चार्जिंग का विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता इसके विस्तृत नेटवर्क से प्रमाणित होती है, जो 490 शहरों और कस्बों में फैला है, और होम यूज़र्स, पब्लिक एवं सेमी पब्लिक तथा बस फ्लीट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित चार्जिंग समाधान प्रदान करता है।

टाटा पॉवर अपने 80,000 से ज्यादा होम चार्जर, 5300 से ज्यादा पब्लिक, सेमी पब्लिक, और फ्लीट चार्जिंग प्वाईट्स तथा 850 से ज्यादा बस चार्जिंग स्टेशंस के साथ पर्यावरण के लिए मित्रवत परिवहन की ओर परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है।

मसाले की खेती में भारत का विश्व में पहला स्थान- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववि‌द्यालय के पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। "आजीविका सुरक्षा एवं विकास के लिए सुगंधित एवं बीजीय मसालों की खेती' विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान 90 दिनों में तैयार होने वाले मेंथा की खेती कर कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

मसाले की खेती करने में भारत विश्वभर में पहले स्थान पर है। मसाले की खेती के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बागबानी मिशन और राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत किसान मसाले की खेती करें। कुलपति ने कहा कि एफपीओ एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने उत्पादों का विक्रय करने पर किसानों को अधिक से अधिक फायदा होगा।

सीमैप लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. राकेश कुमार ने कहा कि किसान सगंध एवं मसालों की जैविक विधि से खेती करें तो अधिक लाभ कमा सकते हैं। मेंथा की खेती हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके तेल का प्रयोग दवा तथा सुगंधा बनाने में भी किया जाता है। इस खेती में बस नमी का ध्यान रखना होता है और कई बार पानी लगाने की जरूरत होती है। वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने बताया कि मेंथा की बुआई का उपयुक्त समय 15 जनवरी से 15 फरवरी तक होता है। नर्सरी से पौधों की रोपाई मार्च से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक अवश्य कर देनी चाहिए नहीं तो किसानों को कम उपज प्राप्त होगी। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। डा. अनिल कुमार के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डा. आशीष कुमार सिंह एवं स्वागत संबोधन अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 14 मार्च तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 14 मार्च 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.29 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 22-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है *चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से कोo15023 गन्ना प्रजाति, कोo 0118 गन्ना एवं कोoलखo14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें।

साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले।

जिससे बीज की समस्या न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में कोo15023, कोo0118 और कोo लखo14201 की बुआई करे।

अवध विवि एवं पीआरएसयू के बीच दो दिवसीय वर्कशाप का हुआ समापन

अयोध्या‌।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीससगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को सांय ’इम्पाॅवरिंग इनोवेशनः प्रोटोटाइप/प्रोसेस डिजाईन एण्ड डेवलपमेंट वर्कशाप विथ ए फोकस आॅन एल्डरली केयर रिमांडर सिस्टम‘ विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशाप का समापन हुआ। इस वर्कशाप में इँकोर टेक्नोलाॅजी के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ0 हनी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने डिटेलेड वेबसाईट डिजाइन एवं फीडबैक गैदरिंग के साथ प्रोटोटाइप उत्पादन एवं व्यवहारिक कार्यान्वयन मे आने वाली चुनौतियां व रणनीति पर चर्चा की एवं एप डेवलपमेंट के बारे में हैंड्स ऑन ट्रैनिंग दी।

उन्होंने बताया कि पीआरएसयू के कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल के मार्गदर्शन में प्रोटोटाइप डिजाइन से एल्डरली केयर के लिए एक रिमाइंडर सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसमें एक प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी है। लोगों के नए विचारों को लेकर इस दिशा में कार्य किया जायेगा।

पीआरएसयू वर्कशाप की समन्वयक डॉ० कविता ठाकुर ने बताया कि मेक इन इंडिया एनिशिएटिव से छात्र-छात्राओ को इनोवेशन में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि एल्डरली केयर एक यूनीक प्रॉब्लम है जिसे सोसाइटी से लिया गया है। इनकी देखभाल के लिए प्रोटोटाइप से एक रिमाइंडर सिस्टम निर्मित किया जायेगा। इस दो दिवसीय वर्कशाप में चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिनमें अविवि के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० गंगा राम मिश्र, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, पीआरएसयू के डाॅ0 अम्बर व्यास, डॉ० दीपेन्द्र सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने प्रोटोटाइप डिजाइन पर चर्चा की। वर्कशाप के समापन पर डॉ० दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रिपोर्टियर प्रस्तुत की। वर्कशाप में अतिथियों का स्वागत अविवि की कार्यक्रम समन्वयक भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की डॉ० गीतिका श्रीवास्तव ने किया। वर्कशाप का संचालन पीआरएसयू के रजिस्ट्रार डाॅ0 शैलेन्द्र पटेल द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शोधार्थी मौजूद रहे।

अभी दो रामनवमी तक नहीं हो पाएगा राम लला के ललाट पर सूर्य अभिषेक

अयोध्या।राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आयोजन हुआ । बताया जाता है कि अभी दो रामनवमी तक राम लला के ललाट पर नहीं हो पाएगा सूर्य अभिषेक ।

बताया जाता है कि 18 माह में तैयार हो जाएगा मंदिर का प्रथम तल,द्वितीय तल, शिखर, परकोटा से शेषावतार मंदिर, सप्त ऋषि मंदिर, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का आधा भाग । राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कोशिश की जा रही है मंदिर का प्रथम स्थल, द्वितीय तल, शिखर, परकोटा शेषावतार मंदिर सप्त ऋषि मंदिर समेत 18 माह में सारे निर्माण पूरे हो जाएं । अनुमान लगाया गया है कि रामनवमी में 25 से 30 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे । बताया जाता है कि 14 अप्रैल 15 अप्रैल 16 अप्रैल व 17 अप्रैल तक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे । राम जन्मोत्सव 17 अप्रैल को मनाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि जब तीन दिन आएंगे श्रद्धालु तो जाने में भी श्रद्धालु को लगेंगे 3 दिन इसलिए एक हफ्ते में इतनी बड़ी राम भक्ति भीड़ होगी, इनको भोजन कहां मिलेगा, रात्रि निवास कैसे करेंगे, मल मूत्र त्याग कहां होगा, ट्रैफिक कंट्रोल क्या होगा, भगवान के दर्शन कैसे होंगे, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है । बताते हैं कि 10 मार्च को लगभग 2 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया राम लला का दर्शन किया ।

बताया जाता है कि 17 मार्च को लगभग 1 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने किया राम लला का दर्शन, आजकल भी लगभग 1 लाख 25 हजार दर्शन करने का आंकड़ा सामने आ रहा है । राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक तब होगा जब शिखर बनकर तैयार हो जाएगा । सूर्य अभिषेक की जो तकनीक है वह तब आएगी जब शिखर का निर्माण पूरा हो जाएगा।