एसपी के निर्देश के बाद शराब और खनन माफिया के खिलाफ एक्शन में पुलिस, छापामारी अभियान चला कर रही शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी
औरंगाबाद : पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने होली पर्व को देखते हुए जिले के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में शराब माफिया एवं खनन माफिया को बक्सा नहीं जाए। एसपी के इस निर्देश के बाद पुलिस भी पूरे एक्शन में है। सभी थानों की पुलिस द्वारा शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले की कुटुंबा थाना पुरिस ने भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ-साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह ने बताया कि कुटुम्बा थाना क्षेत्र से एक पिकअप से 16 बोरा महुआ फूल बरामद किया गया है। वहीं दो बाइक से कुल-42.680 लीटर देशी महुआ शराब एवं देशी टनाका शराब के साथ तीन कारोबिरयों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारियों में दीपक कुमार, ग्राम बेलाई, थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद, मनोज कुमार ग्राम करसारा थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद, संतन भुईया ग्राम कुटिया थाना हरिहरगंज जिला पलामू (झारखंड) शामिल है।
वहीँ थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 22 2024, 18:44