औरंगाबाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिसिया करवाई हुई तेज : 11 पुरूष एवम 5 महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले के कासमा थानांतर्गत नाराइच गांव में कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को ले हिसक झड़प हुई.।झड़प में दर्जनों ग्रामीण घायल हुए लेकिन पुलिस के गिरफ्तारी के भय से किसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न कराकर निजी क्लीनिकों में इलाज कराने की सूचना है।घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सन्तन कुमार सिंह,एडीपीओ सदर 01 संजय कुमार पांडेय ,एसडीपीओ सदर 02 अमित कुमार,सीओ भारतेंदु सिंह,बीडियो उपेन्द्र दास इंसपेक्टर मधु कुमारी थानाध्यक्ष इमरान आलम एवम पुलिस के वरीय पदाधिकारी गांव में पहुंचे। पुलिस ने चिन्हित कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी की।
महिलाओं ने पुलिस के विरुद्ध मारपीट करने एवम घर के समान एवम वाहन का तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाई ।कई बाइक एवम ऑटो एवम स्कार्पियो टूटे हुए पाए गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी करते हुए दोनों पक्ष के 58 नामजद एवम 50-60 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया।
थानाध्यक्ष ईमरान आलम ने बताया कि इस मामले में सरकारी कार्य मे बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान,, पुलिस पर जानलेवा हमला,धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करना,सीसीटीवी कैमरा एवम हैलोजन लाइट तोड़ने एवम धार्मिक उन्माद फैलाने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए 58 नामजद एवम 50-60लोगो को अभियुक्त बनाया गया। जिसके आधार पर नामजद अभियुक्त नीतीश कुमार,, मो जमशेद,शत्रुघ्न सिंह,तनवीर आलम,पोखन दास,मो मोइन,मो सलाउद्दीन, राजू दास,मो सिद्दीकी,संजीत कुमार,सरविन्द कुमार, रुकसाना खातून,जुलेखा खातून, प्रवीण बानो,रीता देवी एवम सुमित्रा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दरअसल एक माह पूर्व शव दफनाने को ले विवाद उत्पन्न हुआ था।प्रशासन की मौजूदगी में दूसरे स्थल पर शव को दफन किया गया।इस मामले में भी चौकीदार राजकुमार पासवान के बयान पर प्राथमिकी करते हुए 37 नामजद एवम 40 से 50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी। इस दौरान कब्रिस्तान से रास्ता को ले विवाद बढ़ गया।विवाद सुलझाने हेतू प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक भी हुई और 11 सदस्यीय कमिटि भी बनाई गई थी लेकिन सारा प्रयास विफल रहा जिसके कारण ही मंगलवार की रात्रि घटना की पुनरावृत्ति हुई।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 22 2024, 18:40