*जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीणों को नहीं मिल रही सुविधाएं,योजना को ठेकेदार लगा रहे हैं चूना और योजना फेल*
सुल्तानपुर,प्रधानमंत्री जलकल योजना के तहत ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च करके ग्रामीणों को पानी के स्वच्छ जल अभियान के तहत कनेक्शन दिया गया और दिया जा रहा है। हर परिवार के दरवाजे पर में पाइप से पहले पाइप से कनेक्शन दिया जा रहा है। दूबेपुर,धनपतगंज,कुड़ेभार समेत सभी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पानी के पाइप का एमडीपी खुला छोड़ दिया गया। जीआई स्टैंड भी नहीं लगाया गया,जैसे ही जल की सप्लाई दी जाती है। पानी लगातार आस पास सड़कों पर बहता रहता है,जिससे जगह-जगह पानी की बर्बादी होती देखी गई। यह प्रक्रिया लगभग कई महीनों से चल रही है दूबेपुर निवासी श्री वर्मा,गोडवा निवासी श्री यादव और तो और टीकर तिवारी ने बताया कि कई बार ठेकेदारों ने जीआई बैंड लगाने के लिए बात की गई,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, वही श्रीमती महिमा ने बताया कि पूरे गांव में दर्जनो जगह स्टैंड और टोटी न लगने से सैकड़ो लीटर पानी यूं ही सड़क पर बर्बाद हो रहा है,न कोई शुद्ध लेने वाला है और न ही समाधान करने वाला। श्री पांडे ने बताया कि पानी बहता रहता है कई बार शिकायत भी की गई,लेकिन कोई असर नहीं,देखने तक कोई नहीं आया,और न ही कोई सुनवाई हुई। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित से जैसे तैसे बात करके जल्द ही लगवाई जाएगी जीआई बैंड। दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की लापरवाही से लोग काफी कठिनाइयों का सामना झेलने को मजबूर है। कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को केवल तीन चीजों की जरूरत है। वह है रोटी,कपड़ा और मकान। लेकिन कुछ इसे अधिकारियों के कारण आज भी उसी पुराने सिस्टमों निभाते आ रहे है क्योंकि वह उन सरकारी योजनाओं का लाभ से कोसों दूर है। न ही उनकी अधिकारियों में पकड़ है और न ही उनके पास मोटी रकम,जिससे वह देकर उन सुविधाओं का लाभ ले सकें,इस लिए बहुत से ऐसे परिवार है जो दूर से पानी लाने को भी मजबूर है। यही नहीं पुराने जमाने की एलजी हैंडपंपों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।
Mar 22 2024, 10:24