*घटता बढ़ता तापमान भी नहीं रोकता गोमती मित्रों का श्रमदान*
सुल्तानपुर:मौसम प्रतिकूल हो या अनुकूल, व्यस्तता कैसी भी हो,स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा दिक्कत ना हो तो गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान नहीं रुकता, वह चाहे सीताकुंड धाम पे हो या अन्यत्र किसी भी सार्वजनिक स्थान पे,,कारण गोमती मित्र स्वच्छता से समझौता नहीं करते,१७ मार्च रविवार को भी प्रातः ०७:०० बजे से ही सूरज की किरणें तापमान में बढ़ोतरी का साफ इशारा कर रही थी फिर भी गोमती मित्रों ने अपना श्रमदान शुरू किया और तीन घंटे तक लगातार मेहनत कर पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा कर दिया,विशेष रूप से हर रविवार को उस कुंड की सफाई करना अनिवार्य हो जाता है।
जिसमें गोमती मित्रों के निवेदन पर नगर के लोग पूजन के बाद की सामग्री को नदी की जलधारा में ना डालकर उसमें डालते हैं, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन कहते भी हैं की नगर वासी अब पूजन सामग्री को नदी की जलधारा में डालने से परहेज करने लगे हैं जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र हैँ बस दिक्कत उनसे है जो गोलाघाट पुल से पन्नी में भरकर ऊपर से ही नदी की जलधारा में फेंक देते हैं, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,आलोक तिवारी,संत कुमार सोनकर प्रधान जी,राकेश मिश्रा,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य, अर्जुन यादव,आयुष,अर्पित,आर्यन,प्रांजल, टीपू आदि।।
Mar 19 2024, 20:38