स्नानार्थियों को मतदान करने के लिए किया जागरूक
प्रयागराज। रविवार को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने प्रयागराज के संगम नोज, अन्न क्षेत्र, क़िला घाट, प्रशासन आरती स्थल, रामघाट,काली घाट,परेड ग्राउंड आदि प्रमुख क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों,नाविकों, तीर्थ पुरोहितों, स्नानार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा हो गई है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आइए हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना वोट डाले।
हिमाचल प्रदेश, साउथ प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात से पधारे श्रृद्धालुओं को पहले जलपान फिर मतदान हेतु जागरूक किया और बुकलेट भी वितरित किए।पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, विकास केलकर, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, जान्हवी निषाद, अरूण निषाद सेक्टर संयोजक, रजत केसरवानी, निखिल श्रीवास्तव, रवि निषाद, संजय, मेज़र सुनील निषाद आदि ने वडक्कम् से आन्ध्र प्रदेश से पधारे श्रृद्धालुओं का अभिवादन किया।अनामिका चौधरी ने हिमाचल प्रदेश से पधारी मां गीता देवी अध्यक्ष शारदा पीठ सेवा संस्थान एवं उनकी पूरी टीम को हमारा संकल्प विकसित भारत की किताबें भेंट किया।
Mar 17 2024, 18:06