पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो वांटेड नक्सलियों को धर दबोचा, बरामद हुई कई चीजें
औरंगाबाद()। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो वांटेड नक्सलियों को धर दबोंचा है।
दोनों के पास से हथियार, कारतूस और लेवी वसूली के एवज में दी जानेवाली रसीद की एक फाइल बरामद की है। औरंगाबाद के एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने शनिवार को देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि पटना स्थित एसटीएफ के कार्यालय से गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना के पौथु थाना क्षेत्र में नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग के लिए एक बैठक करने वाले हैं। इस सूचना पर औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में शामिल पौथु थानाध्यक्ष आकाश कुमार, जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पौथू थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में एक आहर की पगडंडी के पास कुछ नक्सली एकत्रित हो दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सलियो का ग्रुप पुलिस घेराबंदी कर पुलिस बल पर हथियारो से फायरिंग करते हुए भागने लगे।
इस क्रम में पौंथु थानाध्यक्ष ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए नक्सलियों की गोली से खुद को बचाते हुए दो नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालाकि और नक्सली भागने में कामयाब हो गए। दोनो नक्सलियो की पहचान गोह थाना के जुझारपुर निवासी ललन यादव एवं काली बिगहा निवासी सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला के रूप में की गई। दोनो की तलाशी के दौरान सर्वेश के पास से एक देशी कट्टा और छः जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही ललन के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस(8 एमएम लिखा हुआ) बरामद किया गया। इसके अलावा उनके पास से नक्सली पर्चे भी बरामद किए गए। पर्चे पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) लिखा हुआ है। गिरफ्तार दोनो नक्सलियों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस दोनो का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Mar 17 2024, 13:15