/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *कैबिनेट मंत्री से जिलाध्यक्ष अमेठी व संगठन मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट* sultanpur
*कैबिनेट मंत्री से जिलाध्यक्ष अमेठी व संगठन मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट*
लखनऊ: कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार #पंचायतीराज , #अल्पसंख्यक कल्याण, #वक्फ व हज बोर्ड श्री ओम प्रकाश राजभर जी से लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्र व संगठन मंत्री राहुल श्रीवास्तव' मोनू' ने मुलाकात की। मंत्री जी ने इस मौके पर पदाधिकारियों के साथ आगामी लोक सभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को पूरी निष्ठा के साथ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं एनडीए की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश दिया।
*पूर्व मंत्री के परिवार के दो युवकों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला,एक रेफर एक अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,पूर्व मंत्री के परिवार के दो युवकों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला।बदमाशों ने दोनों युवकों को मारा चाकू। एक की हालत गंभीर,लखनऊ रेफर। एक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। सूत्रों की माने तो आपसी विवाद में बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम। पूर्व मंत्री रामरतन यादव के दो नातियों पर हुआ हमला। पुलिस मामले की जाँच में जुटी। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगिया गांव इलाके का मामला।
*ग्राम सभा व बूथ पर तैनात होंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता,लोकसभा की लड़ाई में निभाएंगे अहम भूमिका*
सुल्तानपुर,आज शुक्रवार को युवा कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष विपिन कनौजिया की अध्यक्षता वह प्रदेश सचिव मोहित तिवारी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में संपन्न हुई । युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने यहां संगठन के बिस्तार पर चर्चा की और बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस का संगठन खड़ा करने की दिशा में अहम निर्णय लिए । बैठक अध्यक्ष विपिन कनौजिया ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित संगठन पर ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर पर खड़ा करने की चुनौती है संगठन के सभी पदाधिकारियो के सहयोग से ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर पर पखवाड़े भर में मजबूत संगठन खड़ा किया जाना है । आज बेरोजगारी पेपर लीक युवाओं का अंधेरे में धकेला जा रहा भविष्य वर्तमान मोदी की सरकार की गारंटी है । मोहित तिवारी ने कहा भाजपा की गारंटी के तहत देश में प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पेपर लीक सबके सामने आए हैं । महिलाओं पर अत्याचार से अखबार रंगे हुए हैं हर और अराजकता का माहौल है सरकार अपनी नाकामी और बदहाली छिपाने के लिए तरह-तरह के हटकांडे अपना रही है । संतोष वर्मा ने कहा प्रदेश में नफरत का माहौल चरम पर है फर्जी गारंटी के नाम पर लोकसभा में वोट लेने की कुटिल चाल चली जा रही है । इलेक्टोरल बांड के नाम पर चंदा लेकर लोगों को धंधा दिया गया है लोगों को प्रोटेक्शन दिया गया है यह पीएम मोदी का भ्रष्टाचारी गुजरात मॉडल है । जिसे इलेक्ट्रॉरल बांड के नाम पर पूरे देश में लागू कर हजारों करोड़ का चंदा लिया गया है । युवा कांग्रेस हर मुद्दे को जनता के सामने लेकर जाएगी । बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मोहित तिवारी लंभुआ अध्यक्ष संतोष वर्मा सुल्तानपुर अध्यक्ष सूरज मिश्रा आदर्श शुक्ला जयसिंहपुर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ऋषभ पाठक देवेश शुक्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 15 मार्च/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा एम.सी.एम.सी. के गठन एवं सौंपे गये। उत्तरदायित्वों के बारे में सभी सदस्यगणों को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पेड न्यूज, व्यय अनुवीक्षण, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट हैण्डबिल, मुद्रणालय आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी, सोशल मीडिया के सभी सदस्यगणों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैण्डबुक का अध्ययन कर लें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाय। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु एरिया का लिया जायजा*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत की गयी रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर अरुणचन्द के पर्यवेक्षण मे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत अमहट चौकी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर में आदि स्थानो पर रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग किया गया। जनता में शान्ति व सुरक्षा का अहसास कराने हेतु संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर रूट मार्च/ फुट पेट्रोलिंग की गयी।
*काशी की तर्ज पर बनेगा वैदिक विधि से शोधित जलाशय होगा सुंदरीकरण*
सुल्तानपुर,काशी की तर्ज पर बनेगा वैदिक विधि से शोधित जलाशय होगा सुंदरीकरण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने भूमि पूजन कर पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना की करी शुरुआत शास्त्री नगर पुलिस चौकी के समीप ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ व एके शर्मा की हरी झंडी तालाब के साथ चारों ओर बनेगा पाथवे रंग बिरंगी रोशनी व हरे भरे फूल पौधों से होगी सजावट सुबह शाम घूमने टहलने के लिए चारों ओर बनेगा रास्ता बैठने के लिए लगेगी बेंच सभासद प्रतिनिधि अजय सिंह व दर्जनों प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी में आचार्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने विधिवत पूजन अर्चन कर संपन्न कराया भूमि पूजन कार्यक्रम कार्यक्रम मे अनिल द्विवेदी संजय सिंह सोमवंशी सुजीत सिंह अनूप मिश्रा मनोज चतुर्वेदी नितिन सिंह विजय सिंह हनुमान त्रिपाठी कौशल किशोर पांडेय जितेंद्र सिंह डॉक्टर एसएन त्रिपाठी डॉ वी पी सिंह बलराम तिवारी लेखराज पांडेय जितेंद्र कुमार तिवारी अजय विक्रम राम सिंह समेत दर्जनों लोग रहे मौजूद।
*युवा बीजेपी नेता ने अनोखी पहल शुरू की,निःशुल्क अयोध्या लेकर जायेगी वहां सरयू स्नान और दर्शन करवाएगी*
सुल्तानपुर में युवा बीजेपी नेता ने अनोखी पहल शुरू की है। इन्होंने जिलेवासियों के लिए एक बस खरीदी है जो प्रतिदिन लोगों को निःशुल्क अयोध्या लेकर जायेगी वहां सरयू स्नान और दर्शन करवाएगी और उसके बाद पुनः उन्हे सुल्तानपुर वापस छोड़ देगी। दरअसल धनपतगंज ब्लाक के टीकर गांव के रहने वाले धर्मेश मिश्रा ने अनोखी पहल शुरू की गई। इन्होंने अपने बाबा की प्रेरणा से जिलेवासियों को एक अनोखी सौगात देना शुरू कर दिया है। इसके तहत इन्होंने अपने रिसोर्स से एक बस खरीदी है,जो प्रतिदिन जिले के करीब तीन दर्जन राम भक्तों को निशुल्क अयोध्या धाम ले जायेगी और वहां पर उन्हें सरयू स्नान और दर्शन करवा कर वापस उन्हे घर छोड़ देगी। इसी के उद्घाटन के लिए सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह,वरिष्ठ बीजेपी नेता रूपेश सिंह सहित तमाम लोग सीताकुंड घाट पहुंचे और बस को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं बस रवाना करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए विधायक विनोद सिंह ने धर्मेश मिश्रा द्वारा लोगों को अयोध्या धाम दर्शन करवाने के इस कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा जो भी राम भक्त हैं और धर्मेश के इस प्रयास से अयोध्या धाम निशुल्क जा सकेंगे। वहीं इस बस से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने न सिर्फ धर्मेश का आभार व्यक्त किया बल्कि जय श्री राम के नारे भी लगाए।
*शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक व्यवसायी आलम इलेक्ट्रॉनिक के प्रतिष्ठान पर GST टीम का छापा*
सुल्तानपुर-शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक व्यवसायी आलम इलेक्ट्रॉनिक के प्रतिष्ठान पर GST टीम का छापा।घण्टे भर से चल रही मिलान रजिस्टर और स्टॉक की जाँच, डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार अयोध्या और असिस्टेंट कमिश्नर सारिका सिंह के नेतृत्व में चल रही कार्यवाही। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया की डेटा विश्लेषण और अन्य जाँच के आधार पर हो रही कार्यवाही, देर रात तक चल सकती है कार्यवाही। GST टीम की कार्यवाही से शहर भर के व्यवसाइयों में हड़कंप।
*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। हादसे में बदमाश कृष्ण कुमार उर्फ टाइगर निषाद को लगी गोली। दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती। घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे दोनो बदमाश। लूट डकैती जैसी कई मामलों चल रहा था वांछित। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मालापुर गड़ाना जाने वाली डबल नहर रोड पर हुई मुठभेड़।
*नवीन परती पर प्लाटिंग करना पड़ा महंगा, चार पर मुकदमा दर्ज*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर व इसौली विधायक के निजी आवास के पास शहर से सटे हुए पांचोंपीरन गांव में कुछ दबंगों ने गांव की नवीन परती की 0.051 हेक्टेयर जमीन को प्लाटिंग करके बेचना शुरू कर दिया। बाकायदा बेशकीमती जमीन की बाउंड्री भी कर डाली,अब लेखपाल ने चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले की शिकायत बरौसा निवासी व्यक्ति ने की तो तहसीलदार ने जांच करवाई। सूत्रों की माने तो जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नौ मार्च को अवैध कब्जा करने वालों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था।