*स्वयं को सीखने व सिखाने का अवसर देता राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर-डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय*
सुलतानपुर,स्वयं को सीखने व सिखाने का अवसर देता राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर-डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त पांचो इकाइयों का सात दिवसीय बिशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 13 मार्च 2024 को गनपत सहाय बालिका इन्टर कालेज पयागीपुर सुलतानपुर मे डॉ.ओमप्रकाश पान्डेय“बजरंगी”प्रबंधक के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर धूप-दीप माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाविद्यालय प्रभारी प्रो.मो. शाहिद ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनुज कुमार पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता पर विधिवत प्रकाश डाला साथ ही स्वयंसेवकों को समझाते हुए सेवा ही परमो धर्म एवं मैं नहीं आप की विधिवत व्याख्या की।मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के मा.प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पांडेय “बजरंगी”ने कहा सप्तदिवसीय शिविर खुद को सीखने और सिखाने का पर्व है।
साथ ही महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, एडस नियंत्रण, एवं वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण से चयनित गांव के लोगों को जागरूक करना हमारी कसौटी है।
जिसकी पूर्ण सफलता के लिए अपनी शुभकामना व्यक्त की।कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ. दीपा सिंह डॉ.शहनवाज आलम के साथ डॉ.देवेंद्र मिश्रा,डॉ आलोक रावत,डॉ सुभाष वर्मा,डॉ.आशीष द्विवेदी ने भी संबोधित किया साथ ही कार्यक्रम में प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो.शक्ति सिंह,प्रो. मनोज मिश्रा,डॉ अर्चना पांडे,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दीपेंद्र सिंह,उत्तम तिवारी ऋषभ सक्सेना अंश पांडे अर्चना शर्मा अनुष्का सिंह साक्षी सिंह खुशी यादव विभा शुक्ला ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार मिश्रा ने किया।
Mar 14 2024, 20:19