/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz इग्नू अध्ययन केन्द्र व भौतिकी के विद्यार्थी प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर परियोजना से जागरूक हुए Ayodhya
इग्नू अध्ययन केन्द्र व भौतिकी के विद्यार्थी प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर परियोजना से जागरूक हुए

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र एवं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेमीकंडक्टर परियोजनायों के लोकार्पण का शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया।

मौके पर भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के वरिष्ठ आचार्य राज कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर परियोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की आधुनिक तस्वीर है। इसके शुरू होने से देश के युवाओं को रोजगार एवं उद्यम के क्षेत्र में मेड इन इंडिया के उत्पाद आसानी से सुलभ हो सकेगें।

इस दौरान प्रो0 तिवारी ने छात्र तथा छात्राओं के परियोजना से जुड़े प्रश्नों का समाधान किया। दूसरी ओर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि आज के युवाओं में जोश के साथ साथ उद्यम के प्रति अधिक रुझान है।

प्रधानमंत्री की सोच एवं कर्मठता से स्टार्टअप एवं एमम.एस.एम.ई. योजनाये शुरू करने से विश्वास जाग्रत हुआ है। इस अवसर पर डॉ. श्रीश अस्थाना डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कपिल देव, डॉ, रामजी सिंह, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विवि ने जीता स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक

अयोध्या।विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के पुरूष बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक प्राप्त किए।

किक बॉक्सिंग की ततामी किक लाइट इवेंट के 84 किलोग्राम भार वर्ग में अखिल कुमार ने विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दूसरी ओर रिंग स्पोर्ट्स फुल कॉन्टेक्ट इंवेट के 57 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमार राणा एवं अभिषेक वर्मा ने रिंग स्पोर्ट्स लो कॉन्टेक्ट इवेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए।

खिलाडियों की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के साथ पुरूष खिलाड़ियों ने भी अपने वर्चस्व को कायम रखा। यह विश्वविद्यालय के लिए खुशी का पल है। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को गौरान्वित किया है, इन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के टीम कोच डॉ. अनुराग पाण्डेय रहे।

खिलाडियो की सफलता पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस.एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो.नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

अयोध्या पुलिस ने शुरू की जांच

अयोध्या।शहर के रिकाबगंज में पकड़ा गया अवैध हुक्का बार । बताया जाता है कि शहर के मोहन स्वीट हाउस के बगल मुफ्ती शोरूम के ऊपर चल रहा था अवैध हुक्का बार ।

अवैध हुक्का बार चलाने वाले शहर के राठ हवेली निवासी अफजल और बिलाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा । हुक्का बार से तीन हुक्का, दो चिलम छह पाइप, तीन डिब्बा तंबाकू व चार तंबाकू पेपर डिब्बी बरामद । शहर में अवैध हुक्का बार व अवैध स्पा सैलून की भरमार । यह मामला कोतवाली नगर के रिकाबगंज क्षेत्र का बताया जाता है । बताया जाता है कि चौकी इंचार्ज रिकाबगंज राम प्रकाश सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा।

अयोध्या बसपा लोक सभा प्रभारी सचिन पांडेय का हुआ आगमन

अयोध्या।अंबेडकरनगर से भाजपा नेता सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन ने भाजपा छोड़ते हुए बसपा ज्वाइन किया ।

बताया जाता है कि बसपा प्रमुख मायावती ने सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन को फैजाबाद लोकसभा का प्रभारी बनाया है । चर्चा है कि सचिन पांडेय फैजाबाद लोकसभा से बसपा के उम्मीदवार हो सकते है । सचिन पांडेय ने अयोध्या बसपा कार्यालय पर आकर पार्टी नेताओ से मुलाकात किया ।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 1090 करोड़ की 411 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद अयोध्या में जनपद की 411 परियोजनाओं जिसकी लागत रू0 1090 करोड़ है, का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीरामलला के भव्य दिव्य और नव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत इतने बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में मुझे पहली बार आने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं आप सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं और आज का कार्यक्रम तो मैं आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं कि अयोध्या ने फिर से अपने आप को साबित किया है।

आतिथ्य सेवा के लिए आप सोचिए कि मैं एक सप्ताह पहले देख रहा था 22 जनवरी से लेकर के और 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला का दर्शन अयोध्या धाम में आकर किया और प्रभु की ऐसी कृपा कि इतना शांतिपूर्ण तरीके से इतना सौहार्दपूर्ण तरीके से दर्शन हो सके सुगमता के साथ सुरक्षित तरीके से स्वच्छतम तरीके से और आतिथ्य सेवा का भी अद्भुत उदाहरण अयोध्या धामवासियों ने किया है मैं उन सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और इस दिन को देखने के लिए जो अवसर हम सबको प्रदान किया है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति बार-बार, कोटि-कोटि अभिनन्दन और अभिवादन करते हुये आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बहनों भाईयों आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया के अंदर गूंज रहा है।

यहां आने से पूर्व मैं भगवान श्रीरामलला और श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए गया और आगामी रामनवमी की तैयारी देखने के लिए भी आया हूं। अयोध्या को दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना आज साकार हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए यहां पर 2017 में हम सभी ने दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया था, जब दीपोत्सव का आयोजन करते थे लोग बोलते थे कि यह तो एक औपचारिकता है। हम कहते थे कि यह एक औपचारिकता नही है यह भगवान राम के आगमन के पहले की तैयारी है। जो कुछ भी हो रहा है वह प्रभु के आगमन के पूर्व की तैयारी की जा रही है अयोध्यावासियों को मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है और मैं तो हमेशा आता था प्रधानमंत्री जी हमेशा पूछते थे कि अयोध्या में क्या हो रहा है।

दीपोत्सव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं आये थे इस वर्ष तो 54 देशों के राजदूत भी आये थे। उन्होंने कहा कि रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ कोई सोचता था कि ऐसा होगा और टेढ़ीबाजार से जो फ्लाई ओवर बने है मल्टीलेबल पार्किंग बनी है कोई सोचता था कि अयोध्या में ऐसा होगा एक भी व्यापार उजड़ा नही सबका पुर्नवास हुआ और सबका व्यवसाय भी कई गुना बढ़ा और आज अयोध्या को कुछ नया देने के लिए आये है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है 40 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन और 40 मेगावाट का शिलान्यास। अयोध्या जो सूर्यवंश की राजधानी के रूप में जानी जाती है आज वह देश की पहली सोलर सिटी बन गयी है।

उसके लिए भी आप सभी को बधाई देना आया हूं तथा आवाहन किया कि अपने सांसद को जिताकर प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य अबकी बार 400 के पार लक्ष्य को पूरा करें।

इसके पूर्व अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सप्तपुरिया में श्रेष्ठ अयोध्या श्रीरामलला की जन्मभूमि में उपस्थित उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्यावासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने जब से भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से कई बार आकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन को सुलभ बनाने का काम किया है। मैं आप सब के आशीर्वाद से हनुमान जी की कृपा एवं पूर्व संतों के आशीर्वाद से 1991 से लगातार अयोध्या की सेवा करने का अवसर मिला है। इसके अतिरिक्त जनसभा को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेदप्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्दर यादव, बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित पूर्व विधायकगणों ने सम्बोधित किया। सम्बोधन के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आवास की चाभी भी प्रदान की गयी ।

इस अवसर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, लोकसभा के प्रभारी कृष्ण शास्त्री, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ओम प्रकाश सिंह, रामकृष्ण तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं अयोध्या जनपद के सम्मानित जन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 111, नियोजन विभाग के 05, नगर विकास विभाग के 08, बेसिक शिक्षा विभाग की 01, गृह विभाग के 05, ऊर्जा मंत्रालय के 01 एवं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के 59 परियोजनायें सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा बिगनियापुर हसंराजपुर के सेतु एवं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 14 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लोकार्पण सम्मिलित है।

शिलान्यास परियोजनाओं में जनपद के 221 परियोजनाओं जिसकी लागत रू0 68422.48 लाख (रु0 छःसौ चौरासी करोड बाईस लाख अडतालीस हजार) है, का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 30, नियोजन विभाग के 70, नगर विकास विभाग के 04 बेसिक शिक्षा विभाग की 01, गृह विभाग के 03, पर्यटन के 02, उद्यान विभाग के 01, प्राविधिक शिक्षा विभाग के 01, आवास एवं शहरी नियोजन के 04, ऊर्जा मन्त्रालय के 01, पंचायतीराज विभाग के 102, पशुपालन विभाग के 01 एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 01 परियोजनायें सम्मिलित है। इस प्रकार कुल 411 परियोजनायें, जिनकी कुल लागत रू0 109032.99 करोड (रू० एक हजार नब्बे करोड़ बत्तीस लाख निन्यानवे हजार) है, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में बिगिनियापुर एवं हंसराजपुर समगढ़ा के मध्य गोमती नदी के बिगिनियापुर घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य 14 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, ग्रामसभा-साहसीपुर से तिवारीपुर होते हुए थारूपुर संपर्क मार्ग दर्शननगर-रसूलाबाद-ऐमीघाट मार्ग के किमी 1 से 13 तक नवीनीकरण महराजगंज, हैदरगंज, रुदौली एवं रौनाही थाने में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सोहावल में 100 बेड का छात्रावास, बिल्हर घाट-ऐमी घाट-तारुन- गोसाईगंज मार्ग का किमी 1 से 12 तक नवीनीकरण जलालपुर-रामपुर भगन-तारुन-अहिरौली मार्ग का नवीनीकरण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पेयजल परियोजना मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय भवन, मां कामाख्या, भरतकुंड-भदरसा, कुमारगंज, गोसाईगंज एवं रुदौली नगर पंचायत में एम.आर.एफ. सेंटर की परियोजनाएं है। शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में सरयू नदी जलापूर्ति स्रोत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का फेज-1 अमृत-2.0 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रुदौली पेयजल पुनर्गठन परियोजना, 12,000 वर्गफीट पर पुलिस प्रशासनिक भवन/कंट्रोल रूम, श्री रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह, रायबरेली-अयोध्या मार्ग नाका हाईवे से नाका चुंगी तक 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, भक्तिपथ से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक वाया हनुमान गढ़ी मार्ग, 26 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज की परियोजनाएं है।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी का हेलीकाप्टर साकेत डिग्री कालेज के प्रांगण में उतरा, जहां पर मुख्यमंत्री जी का स्वागत मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण द्वारा किया गया । मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी एवं रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन पूजन किया गया। उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि के जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे तथा उक्त अवसर पर श्रद्वालुओं ने हाथ से लिखा हुआ रामायण की प्रति भी मुख्यमंत्री जी को दिखायी।

अन्त में वरिष्ठ अधिकारियों यथा-मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जनसभा के सफल आयोजन हेतु अयोध्या के जनमानस, सहित सम्मानित मीडिया बन्धुओं, कार्यक्रम में लगे सभी अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

आगामी रामनवमी के अवसर पर भगवान रामलला के विराजमान मंदिर में 24 घंटे दर्शन पूजन की व्यवस्था करने हेतु मुख्यमंत्री का निर्देश, दर्शनार्थी श्रद्वालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था हो तथा पीने के पानी, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा मेले में लगे हुये सभी विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें

दिनांक 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र मेले का प्रारम्भ हो रहा है उसके लिए बेहतर व्यवस्था किया जाय तथा श्रीरामनवमी 17 अप्रैल को भव्यता से मनाने हेतु कार्य करे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या के राजकीय इंटर कालेज में जनसभा के बाद वहां पर बने बैठक कक्ष में आगामी माह में पड़ने वाले त्यौहार श्रीरामनवमी और नवरात्रि के तैयारी की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र/रामनवमी त्यौहार पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय कर श्रीरामलला विराजमान मंदिर को अष्टमी, नवमी एवं दशमी तक 24 घंटे तक खोलने की व्यवस्था किया जाय, केवल पूजन अर्चन के समय विशेष रूप से मंदिर के कपाट मानक के अनुसार दर्शन पूजन रोका जाय। साथ ही साथ साफ सफाई लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुये श्रद्वालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रानिक बसों की व्यवस्था किया जाय। ऐसी व्यवस्था किया जाय कि श्रद्वालुओं को ढाई किमी0 से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके त्यौहार के समय उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो, क्योंकि आज कल की गर्मी को देखकर आगामी माह में ज्यादा गर्मी पड़ने की सम्भावना है। साथ ही साथ रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा इसलिए रामनवमी के अवसर पर मुख्य क्षेत्रों पर रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्युटी लगायी जाय तथा उनको इलेक्शन ड्युटी से मुक्त रखा जाय क्योंकि श्रद्वालुओं की भीड़ श्रीरामलला विराजमान मंदिर के बाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है तथा लाखों की संख्या में भीड़ बढ़ने की संभावना है। रामनवमी कार्यक्रम के तैयारी की प्रस्तुतीकरण जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्य है तथा जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की अपेक्षा और बेहतर व्यवस्था की गयी है तथा विभागों से समन्वय रहेगा। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था जिसमें पार्किंग व्यवस्था, टैªफिक व्यवस्था आदि की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा किया गया तथा बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया गया। मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद लगातार भीड़ बढ़ गयी है श्रद्वालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था के सम्बंध में बताया कि आवश्यक होगा और भी पुलिस व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस के व्यवहार को भी श्रद्वालुओं के प्रति अच्छा रखने हेतु निर्देश दिया गया है। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डा0 अमित सिंह चौहान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी, अभियन्ता, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक सूचना, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत सहित अन्य विभागों के अभियन्ता, आरटीओ ऋतु सिंह आदि उपस्थित थी।

बच्चों को तम्बाकू उद्योग के प्रचार सामग्री से सुरक्षित रखना होगाः कुलपति

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एक्टिविटी क्लब द्वारा नो स्मोकिंग डे के अवसर पर बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाव विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि वर्तमान में बच्चों को तम्बाकू उद्योग द्वारा अपनाई जाने वाली प्रचार प्रसार प्रणाली से सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी विज्ञापन के प्रभाव के प्रति काफी संवेदनशील होती है। धू्रमपान एवं तम्बाकू सेवन के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बच्चों में जागरूकता लानी होगी।

कार्यक्रम में वक्ता अविवि स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपशिखा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को नो स्मोकिग से जागरूक करते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन से कई हानिकारक बीमारियां हो रही है। इसकी लत में बच्चे भी आ रहे है। सरकार की ओर से नो स्मोकिंग डे पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हम सभी को तम्बाकू और धू्रमपान की लत में पड़े हुए लोगों को इसे छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

कार्यक्रम में एक्टिविटी क्लब की अध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा समिति के सचिव डॉ. सुरेंद्र मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. नितेश दीक्षित, इं. संजय चैहान का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो० अनुज, डॉ० अरविन्द सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने किया सिठौली गौशाला का लोकार्पण

रूदौली अयोध्या।बेसहारा पशुओं से किसानों की फसलो को बचाने के लिए सरकार ने प्रदेश की ग्राम सभाओ में अस्थायी गौशालाओ का निर्माण कराया जा रहा है इसी क्रम में आज सिठौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शिवसरन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला का लोकार्पण रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने किया ।

इस अवसर पर रघुनन्दन कुमार चौरसिया, बी.डी.ओ. रुदौली अखिलेश गुप्ता, ए. डी. ओ. आई.एस.बी. भगवान दीन, टी.ए. देवेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, श्रीनाथ पाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे, ज्ञात हो कि किसानों की दिक्कतों को कम करने के लिए पंचायत स्तर पर गौशाला विकसित करने की योगी सरकार की मंशा थी परन्तु अधिकारियो की मनमानी आज भी भारी है।

अधिकारी सिठौली गौशाला को चालू कर भले ही अपनी पीठ थपथपालें परन्तु आसपास की ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण में सरकार का लाखों रुपया खर्च करने के बाद रिजल्ट शून्य है, जखौली, खुर्दहा, सीवन सहित अनेक ग्राम सभाओ में गौशाला निर्माण कार्य वर्षो पूर्व शुरू होकर आज भी अधूरा है इन गौशालाओ में सरकार का लाखों रुपया बजट खर्च करने के बाद काम बंद है प्रधान/ पंचायत सचिव और अधिकारियों का गठजोड़ गौशालाओ का निर्माण पूरा कर उनको चालू करने में रूचि नहीं ले रहा है जो चिंता का बिषय है ।

सीएम की रैली में जुटेंगे पचास हजार लोग - बीबी मणि

अयोध्या।गुरूवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में दिन में बारह बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान हजार करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें। जनसभा भीड जुटाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।

लोक सभा चुनाव संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सीएम योगी की सभा के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। अयोध्या से बीस हजार तथा अन्य विधान सभाओं से दस-दस हजार लोग सभा में पहुंचेगे। कुल पचास हजार की लोग सीएम का सम्बोधन सुनेंगे। इसके लिए बैठकें कर ली गई है।

महानगर क्षेत्र में पार्षद, पूर्व पार्षद तथा चुनाव लड़ चुके कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणांचल से कार्यकताओं के आवागमन की व्यवस्था व जनसभा की तैयारियों को लेकर विधान सभा संयोजक प्रभारी, मण्डल अध्यक्षों, शक्ति केन्द्र प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है। जिससे लोग आसानी से सभा स्थल पहुंच सके।

पार्टी के नेताओं द्वारा प्रशासन से समन्वय बनाया गया है जिससे आने वालें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी है। यहां का अद्वितीय विकास किया गया है।

अयोध्या को विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में स्थापित किया जा रहा है। गुरूवार को मुख्यमंत्री हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की कई योजनाओं का किया वर्चुअल रूप से शिलान्यास और लोकार्पण

अयोध्या।अयोध्या में 2062 करोड़ की चार स्थानों पर पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया ।

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा ।

1796.35 करोड़ रुपए की लागत से बना अयोध्या सलारपुर बाराबंकी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का हुआ लोकार्पण किया गया । सलारपुर रेलवे स्टेशन पर 150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित माल गोदाम का लोकार्पण किया गया ।10 करोड़ की लागत से बना बिल्वहरि घाट कोल साइडिंग का लोकार्पण हुआ ।

रौजागांव रेलवे स्टेशन पर 9.5 करोड़ की लागत से माल गोदाम का शिलान्यास हुआ । अयोध्या से होकर चलेगी एक और बंदे भारत ट्रेन, पटना से चलकर वाराणसी अयोध्या से लखनऊ चलेगी बंदे भारत ट्रेन, अयोध्या से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या हुई तीन।

अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता शक्ति सिंह व अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद रहे । रौजागांव कार्यक्रम स्थल पर विधायक रामचंद्र यादव, सलारपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक अमित सिंह, विल्वहरि घाट रेलवे स्टेशन पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर सांसद लल्लू सिंह रहे मौजूद।

अयोध्या प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर दिए कड़े निर्देश

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्या मण्डल एवं जनपद अयोध्या में आगमन 14 मार्च 2024 को हो रहा है । मुख्यमंत्री जनपद अम्बेडकरनगर के राजकीय हवाई पट्टी पर सुबह लगभग 11ः20 बजे पहुंचेंगे।जहां पर जनपद अम्बेडकरनगर की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटे अम्बेडकरनगर में रहेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अम्बेडकरनगर से प्रस्थान कर जनपद अयोध्या के रामकथा पार्क हेलीपैड अयोध्या पर लगभग 12ः45 बजे पहुंचेंगे, इसके बाद हनुमानगढ़ी, श्रीराम मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के बाद राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में जनपद की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा रामनवमी मेले के सम्बंध में बैठक भी करेंगे।

विकास कार्यक्रमों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद, विधायक गण तथा सभी जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने सभी से सहयोग की अपील की है । मुख्यमंत्री जनपद अयोध्या में लगभग 3 घंटे रहेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या हेलीपैड से जनपद गोंडा के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मुख्यंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से अनुरोध किया है कि सभी मीडिया बन्धु अपने परिचय पत्र/मान्यता कार्ड के आधार पर कवरेज करेंगे, शासन द्वारा कोई अलग से पास जारी नहीं किया गया है। सभी कार्यक्रमों की फोटो मीडिया बंधुओं को ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रवेश द्वार/मीडिया दीर्घा पर मैं एवं सूचना विभाग के सहयोगी रहेंगे तथा कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी सहयोग करेंगे।