लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएस ने समीक्षा बैठक की, दिए कई निर्देश
डेस्क : प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट गई है। इसी को लेकर बीते बुधवार को मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने चुनाव की तैयारियों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की तैयारी रखें। जिलों को स्ट्रांग रूम की तैयारी और विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान इलेक्शन सॉफ्टवेयर, सी विजिल एप, कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी की रिपोर्ट ली गई।
मुख्य सचिव ने डीजीपी आरएस भट्टी के साथ पटना कोसी, पूर्णिया, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडलों के प्रमंडलीय आयुक्त व अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इन प्रमंडलों के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक के अलावा पटना, शाहाबाद, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पटना, नालंदा, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सहरसा, सुपौल आदि के वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक शामिल थे।
Mar 14 2024, 11:43