लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन ; मुख्य सचिव आज डीजीपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
डेस्क : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और डीजीपी आरएस भट्टी एक राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। पुराना सचिवालय में यह बैठक आयोजित होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे। इस सघन समीक्षा के दौरान सभी स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और जिलों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
सुरक्षा बलों की जरूरत, संवेदनशील स्थानों एवं बूथों का चयन समेत अन्य अहम बातों पर चर्चा की जाएगी। बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के रहने और उनके परिवहन से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की जाएगी। साथ ही अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर सघन चर्चा होगी। कहां कितने चेक-पोस्ट को स्थापित करने की अवश्यकता है, इसका मूल्यांकन भी किया जाएगा।
चुनाव को देखते हुए लंबित वारंटों के पालन को लेकर जिलों से फीडबैक लिया जाएगा। सभी जिलों में टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी की भी जानकारी ली जाएगी। चुनाव आचार संहिता के पालन की दिशा में शराब की जब्ती, प्रति दिन की विधि-व्यवस्था को लेकर और चुनावी में होने वाली हिंसा समेत अन्य तरह के अपराधों से निपटने को लेकर सघन विचार-विमर्श किया जाएगा।
Mar 14 2024, 09:32