राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव : तीन को मारी गोली, एक की हालत गंभीर
डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। अपराधी दिन-दहाड़े लूट और हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।
ताजा मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के पुनाईचक से सामने आया है। जहां सब्जीमंडी में अपराधियों ने बीते मंगलवार की रात दस बजे कई राउंड फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए फरार हो गये। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल जितेंद्र राय को पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल व अजय साह को आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया। जितेंद्र को सीने व अजय को बांह में गोली लगी है। दोनों पुनाईचक के पत्थर गली के रहने वाले हैं। वहीं बांका निवासी गुंजन झा पैर में गोली लगी। उसे आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है।घायलों में अजय की हालत चिंताजनक है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात के वक्त सब्जीमंडी में लोगों की भीड़ थी। तभी बाइक सवार दो अपराधी आ धमके। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। पीछे बैठा अपराधी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। इसी दौरान सब्जी बेच रहे अजय, जितेंद्र और उसी जगह खरीददारी करने वाले गुंजन घायल हो गये।
पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सब्जी दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद व घायलों के परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।
Mar 13 2024, 09:46