पीएम मोदी ने आज 10 नई वंदे भारत ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेन सेवाओं को दिखाई हरी झंड़ी, बिहार को मिला 2 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात
डेस्क : बिहार को आज दो नए वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। जिनमे एक ट्रेन पटना से लखनऊ और एक न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक चलने वाली शामिल है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम ने हजारों करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। 10 वंदे भारत ट्रेनों में से दो ट्रेनों की सौगात बिहार को मिली है।
वहीं पटना जंक्शन पर बीजेपी नेताओं ने पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीसी के माध्यम से जुड़े रहे। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल, रेल जीएम तरुण प्रकाश, विधायक नितिन नवीन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
यह ट्रेन पटना से रवाना होकर अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक जाएगी। जिससे रामलला के दर्शन करना यात्रियों को सरल हो जाएगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, अभी तो और आगे जाना है। रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है।
Mar 13 2024, 09:37