पूर्व सीएम मांझी ने जदयू के बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को किया खारिज, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कही यह बात
डेस्क : बीते सोमवार को बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान एकबार फिर केन्द्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई थी। इधर जदयू के इस मांग को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने खारिज कर दिया है।
श्री मांझी ने जदयू के विशेष दर्जे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार को इससे अधिक मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को विशेष दर्जा से ज्यादा ही सहायता दे रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार को कई विशेष पैकेज दिया गया है। जो विशेष राज्य के दर्जे से कहीं अधिक है। वैसे भी नीति आयोग ने विशेष दर्जे के प्रावधान को समाप्त कर दिया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 मार्च के बीच सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसमें कोई परेशानी नहीं है।
Mar 12 2024, 15:35