बड़ी खबर : इनकम टैक्स की छापेमारी में राजद MLC के घर से बरामद हुआ शराब का बोतल और प्रतिबंधित कछुआ
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजद के विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार के कदमकुआं थाना इलाके के अनुग्रह नारायण पथ स्थित घर में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें और दो कछुए भी बरामद किये गये है।
गौरतलब है कि एकओर जहां बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण शराब का सेवन और कारोबार करना जुर्म है। वहीं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कछुआ रखना गैरकानूनी है।
इस बाबत आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सबूत नष्ट करने, शराब बरामदगी, प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए को रखने व सरकारी आदेश को नहीं मानने का केस कदमकुआं थाने में दर्ज करवाया है। बीते नौ मार्च को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
शराब की बोतलों को आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय को सौंप दिया। वहीं कदमकुआं थानेदार ने बताया कि उनके खिलाफ थाने में साजिश रचने, नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब बरामदगी के मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक के स्तर से कार्रवाई की गई है।
Mar 12 2024, 10:08