बड़ी खबर : राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार
डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ़्तारी ईडी की टीम के तरफ से बीते देर रात किया गया है। हालांकि, ईडी के सूत्र बता रहे हैं उन्हें अवैध संपति के मामले में पूछताक्ष के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज्य के बड़े बालू कारोबारी शामिल राजद नेता सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। दानापुर इलाके में मौजूद उनके दो घरों से अब तक दो करोड़ रुपये कैश मिले हैं। इसके अलावा पटना, रांची समेत अन्य स्थानों पर जमीन-जायदाद से संबंधित बड़ी संख्या में कागजात तथा कई माध्यमों में निवेश से जुड़े काफी संख्या में दस्तावेज बरामद किये गये।
बता दें सुभाष यादव अवैध बालू खनन को लेकर चर्चित कंपनी ब्रॉडसन्स लिमिटेड के निदेशकों में एक हैं। इस कंपनी के अन्य निदेशकों पर पहले ही ईडी का शिकंजा कस चुका है। सुभाष यादव और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों से जुड़े इन सभी ठिकानों पर शनिवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
इन ठिकानों में दानापुर के नारियल घाट स्थित उनके घर के अलावा दानापुर में ही नासरीगंज, शाहपुर, यदुवंशी नगर, मनेर में हल्दी छपरा तथा पटना के गोला रोड, बोरिंग कैनाल रोड स्थित उनके कार्यालय समेत अन्य स्थान शामिल हैं। सुभाष दानापुर के हेतनपुर दियारा के रहने वाले हैं। सुभाष व उनके एक करीबी से घंटों पूछताछ भी हुई।
Mar 11 2024, 09:45