/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज Ayodhya
रौनाही टोल प्लाजा पर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विद्यानसभा खलीलाबाद के सुबोधचंद्र यादव के समर्थकों की टोल पर गुंडागर्दी करने की घटना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है ।

बताया जाता है कि गत दिवस टोल प्लाजा रौनाही का बूम बैरियर जबरदस्ती तोड़ कर वाहनों के काफिले को जबरदस्ती पार कराया गया था । पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर रौनाही थाने में धारा 323,504,506,427 के तहत सुबोध चंद्र यादव सहित उनके समर्थक पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

रालोद नेताओ ने की लोक सभा चुनाव में सांसद लल्लू सिंह को जिताने के लिए बैठक

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल पूरे उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा । उक्त आशय का निर्णय कल रालोद की प्रदेश कार्य समिति लखनऊ में हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया ।

इस बात की जानकारी देते हुए रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ में सुडडू मिश्रा ने बताया की रालोद बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट अपने सिंबल पर लड़ेगी शेष प्रदेश की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन को जीताने का कार्य करेगी फैजाबाद जनपद में राष्ट्रीय लोक दल भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सांसद लल्लू सिंह को जीताने के लिए रालोद कार्यकर्ता तन मन धन से प्रयास करेंगे और अपने झंडा बैनर और नीतियों को लेकर गांव गांव जाकर के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।

उक्त के संबंध में रालोद की जिला कमेटी की बैठक 12 मार्च को बुलाई गई है जिसमें सारी बातें और चुनावी रणनीति पर विचार किया जाएगा।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से हुई दूरभाष पर वार्ता के क्रम में सुडडू मिश्रा ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्पष्ट आदेश है की समस्त कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का कार्य करें इसी संबंध में लल्लू सिंह का समर्थन राष्ट्रीय लोकदल फैजाबाद अयोध्या में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेगा।

एक्ट्रेस सर्टिफिकेट लखनऊ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की हुई बैठक

अयोध्या।नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा राम मंदिर का प्रथम तल, प्रथम तल पर विराजमान होगा राम दरबार ।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में, राम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र का बयान, पिछले तीन दिनों की बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जो निर्माण कार्य अलग-अलग स्थान पर विशेष रूप से मंदिर परकोटा व अन्य निर्माण कार्य जो सुविधाओं के लिए जारी है उसकी समीक्षा की गई, निर्माण कार्य करने की जो समय सारिणी बनाई गई है।

उसके अनुसार ही परिणाम आएंगे, मंदिर का प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण किया जाए, विशेष रूप में प्रथम तल जहां राजाराम का दरबार होगा वह नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा।

टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर आनंद मेहता का बयान, जितने भी मंदिर निर्माण अधूरे हैं उनका कार्य चल रहा है परकोटा है सप्त ऋषि मंदिर है सबका निर्माण चल रहा है ।

तीन दिन तक चली राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक।

अयोध्या प्रधान डाकघर के स्पेशल काउंटर से बिक्री होगा स्मारक डाक टिकट

अयोध्या।पिछले दिनों प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित प्रधानमन्त्री के द्वारा स्मारक डाक टिकट और विशेष एल्बम जारी किया था ।

मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जारी श्री राम जन्म भूमि मन्दिर पर स्मारक डाक टिकट को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या मण्डल के आयुक्त गौरव दयाल तथा जिलाधिकारी नीतीश कुमार को का एक सेट भेंट किया l

इस दौरान देश विदेश में श्री राम और उनके जीवन से जुड़े अनेकों पहलुओं पर जारी डाक टिकटो के संकलन की " बुकलेट" भी भेंट किया l गौरतलब है कि पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक टिकट जारी किए गए थे l सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों,  विचारों,  व्यक्तित्वों,  इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है ।

श्री यादव ने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रामभक्ति की भावना है और 'मंगल भवन अमंगल हारी', जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश  के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है । इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है, जो देश को सदैव गतिमान रहने का सन्देश देती  है ।

मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दर्शाया गया है ।  इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे  तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है । इन स्मारक डाक टिकटों को बनाने में सरयू नदी का जल, राम जन्म भूमि की मिट्टी और चंदन का प्रयोग किया गया है l

श्री यादव ने इस दौरान बताया कि यह 6 डाक टिकटों के स्मारक डाक टिकट को आकर्षक फ्रेम में जड़ित कर प्रधान डाकघर अयोध्या से बिक्री किया जायेगा जिसकी कीमत 500 रुपये है । साथ ही यह भी बताया कि देश दुनिया के फिलेटलिस्ट एवं ग्राहकों की मांग पर अभी 2000 फ्रेम में जड़ित डाक टिकट बिक्री हेतु प्राप्त हुआ है ।

*खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा मनवर संगम एक्सप्रेस का ठहराव*

अयोध्या- बस्ती से चलकर प्रयागराज को जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14232,14231 जिसका ठहराव आज से खजुरहट रेलवे स्टेशन पर होगा

इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ खजुराहट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ट्रेन ठहराव के लिए सांसद लल्लू सिंह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं का आभार जताया गया।

*शिव भक्त मासूम अली ने अयोध्या की धरती से दिया विश्व को संदेश, अपने गायन से रामभक्तों को रिझाया, गाया जय श्री राम*

अयोध्या- शिवभक्त मासूम अली ने अपने भक्ति पूर्ण भजनों से राम जी का गुणगान कर आदर्श प्रस्तुत कर दिया,अपने शानदार भजनों व लोकगायन से प्रभु श्री राम की स्वीकार्यता को बहुत सुंदर ढंग से परिभाषित किया।

उन्होंने महादेव, श्रीराम श्रीकृष्ण को अपने धार्मिक भजनों से आस्था निवेदित कर उपस्थित रामभक्तों को जहां हर्षित किया तो वहीं अयोध्या की धरती से पूरे विश्व को शानदार संदेश दिया। उन्होंने राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली---- जैसे अनेक राम भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सत्य सनातन ज्योतिर्मय दिनमान बनेगा दुनिया में-राम का मंदिर भारत की पहचान बनेगा दुनिया में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को विस्तार देने के क्रम में अयोध्या के रामोत्सव में लगातार देश के श्रेष्ठ कलाकारों का जमावड़ा लग रहा है।

भजन संध्या स्थल मंच पर आज प्रस्तुति देने वालों में वाराणसी से पधारे मासूम अली व ममता शर्मा तथा लखनऊ से संजय श्रीवास्तव ने राम के जीवन से प्रेरणा लेते भजनों की प्रस्तुति देते संदेश दिया कि हम धरती वासी रामायण अपनायेंगे तो ही परिवार जुड़ेंगे और देश प्रगति करेगा।

ममता शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैली में ठुमरी,दादरा, होरी, चैती,कजरी पुट समेटे अनेक सुंदर भजन पुष्प अर्पित कर प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने राम जी लेह ले जनमवां ओ रामा चेत महिनवां ----- आज मिथिला नगरिया निहाल लागी------ राम जी से पूछे जनकपुर के नारी------ कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी जैसे भजन पुष्प अर्पित किए।लखनऊ से पधारे संजय श्रीवास्तव ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ पर दर्शन कर भजनों का आनंद लेने भक्त बड़ी संख्या में भजन संध्या स्थल मंच पर पहुंच रहे हैं।संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में जारी रामोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का अभिनंदन विश्व प्रकाश रूपन, मानस तिवारी, अमित पांडेय ने किया।

श्रेष्ठ संगतकारों विजय सैनी, बुलबुल,पवन,मोहन,अमर,अमित अतुल, आरोही शर्मा, चंद्र कांत, मोती, अशोक,साहिल,का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। रामोत्सव का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।इस अवसर पर सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालु व रामभक्तों ने देर रात्रि संगीत मयी भजनों का आनंद लिया।

*सपा के लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित किया गया कार्यक्रम*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के समर्थन में लोक सभा फैजाबाद-अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन फॉरएवर लॉन, सआदतगंज पर सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया जनता आज भी याद कर रही है। भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार चरन सीमा पर है। जनता ने इस बार लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताकर केन्द्र की सत्ता पर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।

विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े और दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कि बेरोजगारों को नौकरी न देना पड़े इससे पहले पेपर लीक हो जाता है। लोक सभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम किया है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि इस बार केन्द्र में इण्डिया गठबन्धन के तहत सरकार बनेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए को साथ लेकर चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में जो भी विकास कार्य चल रहे थे वर्तमान सरकार ने उसे बन्द कर दिया। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि इस बार फैजाबाद से पीडीए को साथ लेकर हम लोग चुनाव जीतेंगे। बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है उससे निजात चाहती है। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन इण्डिया गठबन्धन के सभी नेताओं ने चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद राम सागर रावत, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, छोटेलाल यादव, अनूप सिंह, हामिद जाफर मीसम, चौ0 बलराम यादव, अमित प्रसाद, राहुल सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार*

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही तेज की गई है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पूराकलन्दर की टीम उ0नि0आदर्श सिहं कां0ऋतिक द्विवेदी कां0 विवेक कुमार के द्वारा अभियुक्त मनमोहन यादव पुत्र सुरेन्द्र नाथ यादव निवासी गंजा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को टीडी का पुरवा मोड ग्राम - मलिकपुर थाना पूराकलन्दर जनपद –अयोध्या क्षेत्र से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 81/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*सांसद लल्लू सिंह का खुला चुनाव कार्यालय*

अयोध्या- विधानसभा मिल्कीपुर के डीली गिरधर तथा बीकापुर विधानसभा के प्रभात नगर में हवन पूजन व वैदिक मंत्रोचार के मध्य लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय में विधान सभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी तथा संयोजक जर्नादन मौर्या तथा बीकापुर कार्यालय में विधान सभा प्रभारी सोमनाथ वर्मा व संयोजक रामकृष्ण तिवारी ने हवन-पूजन किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, व सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह मौजूद थे।

मिल्कीपुर कार्यालय उद्घाटन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा सभी वर्गों को समाहित कर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का निमार्ण किया गया है। सरकार द्वारा अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। बेहतर परिवाहन की सुविधाओं के साथ ग्रामीणांचलों को शहरों से जोड़ा गया है। जिससे व्यापार के नए अवसर सुलभ हुए हैं।

पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा सरकार द्वारा सर्वांगीण, सर्वसमावेशी विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकताओं से लगातार सम्पर्क में रहें। कमजोर बूथों पर सर्वाधिक ध्यान देनें की आवश्यकता है। पिछली बार से 10 प्रतिशत अधिक मतों से विजय के लक्ष्य पर हम सभी को कार्य करना है।

बीकापुर विधान सभा कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि रामनगरी विश्व पर्यटन के केन्द्र में स्थापित हो गई है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

मिल्कीपुर में उद्घाटन के दौरान राधेश्याम त्यागी, अशोक मिश्र, शीतला बाजपेई, अजीत मौर्य, देवेंन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, महेंन्द्र चौरसिया, लाल चंद्र चौरसिया सियाराम रावत, गंगा दीन रावत बीकापुर कार्यालय उद्घाटन में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, बीकापुर विधान सभा के सह संयोजक इं. रणवीर सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, महेश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बारून बाजार में सांसद का हुआ जोरदार स्वागत । मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन से लौटते समय नवल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तथा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा के नेतृत्व में बारून बाजार में सांसद लल्लू सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें 51 किलो की माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।

*राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की हुई बैठक*

अयोध्या- राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय लखनऊ पर आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान एनडीए से गठबंधन हुआ साथ ही साथ लोकसभा चुनाव व पार्टी संगठन पर सुझाव दिया गया । इस अवसर पर चौधरी रामसिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र ने भी अपने विचार व्यक्त किया में। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेसनाथ मिश्र सुड्डू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सुझाव भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया।