पटना में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लालू और सोनिया गांधी पर किया जमकर प्रहार
डेस्क : बीते शनिवार को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित पटना के पालीगंज कृषि फॉर्म में आयोजित पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद आरक्षण के विरोधी कांग्रेस की गोद में हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम तो लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए बेचैन हैं। जिन्हें अपने बेटे-बेटियों की चिंता है, वे कभी भी पिछड़ा-अतिपिछड़ा का उत्थान नहीं कर सकते हैं। दोनों दलों ने पिछड़ों का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ों का उत्थान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व लालू प्रसाद जब सत्ता में रहे, उन्हें पिछड़ों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की याद नहीं आई। जननायक को भारत रत्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही दिया। कांग्रेस हो या लालू प्रसाद, दोनों ने अपने परिवार का ही भला किया। 10 साल में पीएम ने कई ऐसे काम किए, जिससे पिछड़ों का भला हुआ। कांग्रेस ने काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाए रखा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग को अब कोई बरगला नहीं सकता है। एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैसे लोग हैं जो अपने कुनबे का भला करने के लिए वोट मांग रहे हैं। तीसरी बार पीएम बनने पर नरेन्द्र मोदी भारत को गरीबी मुक्त बनाएंगे।
Mar 10 2024, 11:03