*सच्चाई छुपाने के लिए भाजपा एसबीआई को बना रही मोहरा : अभिषेक सिंह राणा*
*चुनावी बांड मामले को लेकर कांग्रेस मुखर एसबीआई बैंक के सामने किया प्रदर्शन*
*भाजपा के गलत कार्यों को छिपाने के लिए एसबीआई ने न्यायालय से मांगा है समय : शकील अंसारी*
सुल्तानपुर। चुनावी बांड मामले को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने जनपद के विभिन्न एसबीआई बैंक शाखाओ के समक्ष बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील जयसिंहपुर,कादीपुर और जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर और अलग-अलग भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने बैठकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर कॉंग्रेस कार्यालय से जुलूस की शक्ल में बस स्टेशन स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने पहुंच कर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने बैठकर एसबीआई शिकंजे में है - मोदी जी के पंजे में है, एसबीआई दागीदार-भ्रष्टाचार में भागीदार, पूरे देश को कष्ट हुआ है-एसबीआई भ्रस्ट हुआ है,
एसबीआई का धंधा- बीजेपी को देती चंदा आदि नारों के साथ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलव हो कि चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, और एसबीआई को 6 मार्च 2024 तक चुनावी बांड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपने और फिर उससे जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया, लेकिन एसबीआई में जानकारी साझा करने हेतु 6 जून तक सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है जिसे लेकर कांग्रेस मुखर हो गई। उक्त मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को मोहरा बनाकर काले धन के स्रोत की जानकारी देने से बचना चाहती है, इसलिए भाजपा एसबीआई को मोहरा बना रही है। आज तकनीकी के दौर में कंप्यूटर को यह पता लगाने में केवल 2 मिनट लगते हैं कि इस अवधि के दौरान चुनावी बांड किसने खरीदा और किस पार्टी को दान दिया गया। चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी के अपने उद्योगपति मित्रों के काले कारनामें उजागर ना हो जाए इसके लिए बीजेपी एसबीआई पर दबाव बना रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाएगी की चुनावी बांड के नाम पर न केवल लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया गया है, बल्कि भाजपा ने एक बड़ा आर्थिक अपराध भी किया है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि देश के सबसे बड़े पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत बैंक को चुनावी बांड की जानकारी देने के लिए इतना समय क्यों मांगा जा रहा है और जानकारी देने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले ही क्यों सुप्रीम कोर्ट से 5 महीने का समय मांगा गया। वहीं उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के समक्ष स्टेट बैंक ने जानकारी देने के लिए नहीं बल्कि भाजपा के गलत कार्यों को छिपाने के लिए समय मांगा है। मोदी सरकार के इशारे पर एसबीआई के अधिकारी जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांग रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाए। इस मौके पर नफीस फारुकी,राहुल त्रिपाठी, फिरोज अहमद,राजेश तिवारी, सुब्रत सिंह सनी, जय प्रकाश पाठक,अवधेश गौतम, आवेश अहमद, सुनील चौहान, शहबाज खान ममनून आलम, जिगर पाठक, महेश मिश्रा वैद्य, गुड्डू जायसवाल, पूनम कोरी, हाजी फिरोज अहमद, राहुल मिश्रा, जमीदार यादव, श्याम लगन गौतम, मोहित तिवारी, पवन मिश्रा कटावा, रामचंद्र कोरी, इकबाल अहमद, हौसला कनौजिया, अब्दुल हकीम, मो जाकिर, शीतला साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
Mar 08 2024, 16:42