/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना नगर निगम को हस्तांतरित, शहरी जलापूर्ति योजना के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी भी दी गईं Hazaribagh
हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना नगर निगम को हस्तांतरित, शहरी जलापूर्ति योजना के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी भी दी गईं

हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना से स्थानीय शहर वासियों को पेयजल की आपूर्ति का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हजारीबाग के द्वारा किया जाता रहा है। साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी भी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग की रही है।

सरकार के निदेश एवं माननीय सांसद हजारीबाग की अध्यक्षता में दिनांक 15.02.2024 को संपन्न बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में आज दिनांक 07.03.2024 को सभी परिसंपत्तियों सहित हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना को नगर निगम हजारीबाग को हस्तांतरित कर दी गई है। इस कार्य के लिए औपचारिक बैठक कर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना को नगर आयुक्त-सह-प्रशासक, नगर निगम हजारीबाग को विधिवत हस्तगत कर दी गई है।

अब हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना से पेयजलापूर्ति का कार्य एवं इस जलपूर्ति योजना के संचालन एवं रख-रखाव का कार्य नगर निगम हजारीबाग के द्वारा किया जाएगा।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घघाटन

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंर्तगत चरही पंचायत के विभिन्न योजना का बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के सचेतक (विरोधी दल) सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया।

योजना का नाम इस प्रकार है।

ग्राम पंचायत चरही के लाल बंगला में मेन रोड से लेकर नीचे नदी तक पी-सी-सी पथ का शिलान्यास

ग्राम पंचायत चरही के घांटो रोड में यूको बैंक के समीप दक्षिण छोर में नाली एवं ढक्कन निर्माण का शिलान्यास

ग्राम पंचायत चरही में श्यामपट्टी कॉपरेटिव महाविद्याल के समीप डिप बोरिंग एवं पी. सी. सी. पथ निर्माण कार्य का उद्घघाटन.

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बहेरा मुखिया देवकी महतो,जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, चूरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सह उप मुखिया अभिजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा राय, महिला मोर्चा विधायक प्रतिनिधि बीना मिश्रा,पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह समाज सेवी ललिता देवी,पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रोशनी देवी,बिनोद कुमार केशरी,नर्सिंग राय,मुंतजिर अंसारी,संगीता देवी,नगीना देवी, मीरा देवी,गायत्री देवी,अनिता देवी,पिंकी देवी,दीपा गुप्ता, खुसबू देवी,मधु केशरी,सुधा सोनी,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

हजारीबाग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं संग किया प्रेस- कांफ्रेंस

कहा हजारीबाग के माटी का बेटा हूं, जमीन से जुड़ा हूं, राजनीति को हमने बनाया है सेवा का माध्यम

हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरुवार को अपने सेवा कार्यालय परिसर में बीजेपी के कई पुराने कार्यकर्ताओं संग अपना पहला प्रेस- कांफ्रेंस आयोजित किया।

जिसमें उन्होंने कहा की हजारीबाग के माटी का बेटा हूं, जमीन से जुड़ा रहा हूं, मैंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर कार्य किया है। कभी खुद को नेता नहीं समझा और आगे भी आमजनमानस के साथ ऐसे ही सुलभ, सहज, सरल और शिष्ट बनकर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

जिन्हें भी जरूरत हो, अपने बेटे-भाई को आवाज दें, 24 घंटे मेरे दरवाजे उनकी समस्याओं के निबटारे के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि वे समग्र विकास पर विश्वास रखते हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जैसे दो बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, यही अवसर अब उन्हें संसदीय क्षेत्र से मतदाता दें। वह विश्वास दिलाते हैं कि पूरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी।

जो कहते थे कि कोविड में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराना, महापर्व छठव्रत में महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी बांटना, हजारीबाग में वृहत स्तर पर युवाओं के बीच खेल सामग्री और जरूरी संसाधन का वितरण करना, शादी के दौरान ज़रूरतमंद बहनों के बीच लहंगा बांटने व गरीब एवं ज़रूरतमंद 25 जोड़े का शाही शादी कराने जैसे कार्य से क्या होता है, तो उसी का सुखद फलाफल है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जनसेवा की भावना देख उन पर यकीन जताया और उन्हें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया। इसके लिए वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, जेपी नड्‌डा जी, प्रदेश के बाबूलाल मरांडी जी, अमर बाउरी जी, यहां के स्थानीय भाजपाई, कार्यकर्ता, समस्त जनता और प्रेस/मीडिया का तहेदिल से आभारी हैं।

उन्हें पूरा भरोसा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की पूरी जनता, पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं के सहयोग से संसद भवन पहुंचने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि रोड, गली, नली, बिजली, पानी, शिक्षा, खेल समेत हर क्षेत्र में पूर्व के भाजपा सांसदों ने जिस मुकाम पर हजारीबाग को पहुंचाया, वहां से अब क्षेत्र को आगे बढ़ाने का दायित्व उनका है। वह अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विस्थापन, पुनर्वास, बेरोजगारी, पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने, हजारीबाग में एयरपोर्ट की लंबित योजना, सड़कों का विस्तारीकरण सहित आधारभूत संरचना को पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता होगी ।

भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा से भी करेंगे मुलाकात, लेंगे आशिर्वाद

हजारीबाग से भाजपा के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि वो हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा से जल्द ही मुलाकात करेंगे और उनका आशिर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा की चूंकि पूर्व में पार्टी और क्षेत्र के विकास में उनकी भी अहम भूमिका रही है।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कर्णपुरा और कोयलांचल क्षेत्र में भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। 

मंगलवार को मनीष जायसवाल ने इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना करके बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण, बरही और पदमा प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कर्णपुरा और कोयलांचल क्षेत्र में करीब दो दर्जन क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया ।

केरेडारी के कंडाबेर माता स्थान में किया पूजा- अर्चना, मिला जीत का आशिर्वाद

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत केरेडारी प्रखंड स्थित कंडाबेर अवस्थित मां अष्टभुजी मंदिर में माता रानी का पूजा- अर्चना के साथ किया। उन्होंने यहां माता रानी की ओर से जीत का आशिर्वाद भी प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कुछ समय पूर्व भी मनीष जायसवाल ने यहां पूजा करके मन्नत मांगी थी तब भी उन्होंने यहां आशिर्वाद मिला था ।

समर्थक की भावुकता की खुशी देख द्रवीभूत हो उठे मनीष जायसवाल

मां अष्टभुजी के दरबार में सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल अपने एक समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता युवा अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित को भावुक देख हृदय द्रवीभूत हो उठे। इंद्र पंडित की भावना और उनके खुशी के आंसू को छलकते देख मनीष जायसवाल भी भावुक हो उठे और माता रानी के दरबार में खुशी से फफकते- शिसकते इंद्र कुमार पंडित को गले से लगा लिया और फिर चुप कराकर अपने साथ पूजा में शामिल कराया ।

केरेडारी के आधा दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क, कांग्रेस छोड़ 5 जनों ने थामा भाजपा का दामन

हजारीबाग के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के चौक- चौराहे में पहुंचकर अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कंडाबेर, पतरा खूर्द, गर्रीकला, केरेडारी बेल चौक, केरेडारी चौक, भदईखाफ-लयसुकुवार चौक में जनसंपर्क किया। सभी जगहों पर गाजे- बाजे और ढोल- ताशे के साथ गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। लोगों ने आश्वस्त भी किया की आपकी जीत पक्की है। यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों में महेंद्र साव, निखिल कुमार, महावीर साव, रामचंद्र कुमार, अशोक विश्वकर्मा का नाम शामिल है। इन सभी का भाजपा परिवार में मनीष जायसवाल और हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया ।

कोयांचल के पिपरवार और बचारा क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से मनीष जायसवाल का हुआ स्वागत, बीएमएस कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चतरा जिले के टंडवा प्रखंड स्थित पीपरवार भाजपा मंडल के अधीनस्थ क्षेत्र बहेरा पंचायत के ग्राम कारो, बकचा दक्षिणी पंचायत के बचरा और किचटो में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया और कई कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने सबसे पहले कारो शिवालय और बचरा स्थित बाबा सिद्धेश्वर धाम में पूजा- अर्चना किया। बचरा में अधिष्ठापित भारत के एकता और अखंडता के प्रतीक लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और इस क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी रहे शाहिद कृष्णा महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

बचरा के 4 नंबर चौक के समीप स्थित भारतीय मजदूर संघ के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ के कार्यालय में मां भारती, सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक स्व.दत्तोपंत ठेंगड़ी के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर नमन किया और यहां बीएमएस से जुड़े कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। सभी बीएमएस कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए आश्वस्त किया और अपने स्तर से भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने का भरोसा जताया। सनातनी आस्था का केंद्र बचरा काली मंदिर प्रांगण पहुंचकर यहां काली मंदिर और गुरुद्वारा में माथा टेका। मनीष जायसवाल ने इस परिसर की खूबसूरती को देखा बताया की इसी परिसर में आकर हमें मनुष्यता की सीख भी मिलती है। यहां "सर्वधर्म सम्भाव" भी बखूबी दिखता है। एक ही जगह पर आसपास में यहां मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और गिरजाघर भी है। तत्पश्चात पिपरवार क्षेत्र के ग्राम किचटो में युवाओं, महिलाओं के साथ वृद्ध और दिव्यांग जनों का भी उन्हें साथ मिला। कोयलांचल के पिपरवार क्षेत्र में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत हुआ ।

बड़कागांव और सदर प्रखंड दर्जनों जगहों पर मनीष जायसवाल का हुआ शानदार स्वागत, सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों ने जताई खुशी, कहा होगी प्रचंड जीत

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल करणपुरा और कोयलांचल क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद लौटने के क्रम में बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान बड़कागांव और सदर विधानसभा क्षेत्र में जगह- जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने मनीष जायसवाल को गाजे- बाजे के साथ फूल माला पहनाकर और अंग- वस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया। मनीष जायसवाल ने भी हाथ जोड़कर और गले मिलकर लोगों का अभिभावादन किया। मनीष जायसवाल ने बड़कागांव चौक, बारवाडीह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और यहां बड़कागांव पंचायत भवन सभागार में स्थानीय मंडलों के भाजपा कार्यकताओं के विशेष बैठक को भी संबोधित किया। सदर विधानसभा क्षेत्र के खपरियावां, फतहा में विस्थापित हाइवा ऑनर संघ और ग्राम वासियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया ।

हजारीबाग का बेटा हूं, कर्णपुरा से जुड़ा हूं, विस्थापन के दर्द को जानता हूं, सांसद बना तो जनता के हक में उठाऊंगा आवाज़- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग का बेटा हूं, बड़कागांव की माटी से हमारे पुरखों का नाता है, कर्णपुरा और कोईलांचल क्षेत्र के विस्थापितों के दर्द को महसूस करता हूं। आगे उन्होंने कहा की अगर आप सबों का आशीर्वाद मिला और सांसद बना तो निश्चित रूप से जनहित से जुड़े मामलों को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की हिंदुस्तान की सुरक्षा और भारतीय संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाना है और बीजेपी के लोकसभा चुनाव का नारा अबकी बार 400 पर करते हुए हजारीबाग में भी नया इतिहास रचना है ।

मौके पर विशेषरूप से ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण प्रसाद, के.पी.ओझा, सुमन कुमार, टोनी जैन, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, आशीष सोनी, दामोदार सिंह, सत्येंद्र सिंह, बालेश्वर कुमार, मूलचंद साव,केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, प्रीतम साव, राजू साव, उपेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, जुगनू सिंह, बालगोविंद सोनी, बद्रीनारायण सिंह, शेर सिंह, बैजनाथ साव, कृष्णा राम, बेचन साव, कैलाश साव, मुखिया पारसनाथ प्रसाद, विजय यादव, रामचंद्र कुशवाहा, शिबू मेहता, कैलाश साव, रामपति राम, राजेश श्रीवास्तव, राजेश यादव, मनीष पांडेय, इद्रभूषण, प्रदीप सिंह, खेमलाल महतो, विजय साव, सुमन गिरी, तुलसी कुशवाहा, राजीव मिश्रा, धीरेंद्र कुमार शर्मा, संजय पासवान, अजय कुमार सिंह, संजय ठाकुर, राधा देवी, रीना देवी, मुकेश कुमार, दिलीप अम्बष्ठ, महेश केवट, राजेंद्र चंद्रवंशी, रामप्रसाद महतो, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

डीएमएफटी मद जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में स्टेम लैब का हुआ अधिष्ठापन


हजारीबाग: डीएमएफटी मद से विभिन्न विद्यालयों में उन्नयन कार्य के साथ साथ स्टेम लैब का अधिष्ठापन की ओर हजारीबाग जिला तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। स्टेम लैब के माध्यम से विधार्थियों में कुछ नए सीखने की ओर प्रेरित करता है साथ ही तार्किक सोच और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है। 

इस प्रकार के नवाचार से छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के प्रति उत्सुकता जागृत होती है। डीएमएफटी मद से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निश्चय ही एक महत्त्वपूर्ण कदम है। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को कई क्षेत्रों में भविष्य के करियर के लिए सहायक होगें। प्रयोग और अन्वेषण के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता विकसित होगी। आज के वर्तमान परिदृश्य में नित नए आयाम स्थापित हो रहे है उनमें सामंजस्य बिठाने के लिए ऐसे नवाचार को अंगीकृत करना अनिवार्य है।

स्टेम लैब सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना है ताकि छात्रों के लिए सीखना अधिक आकर्षक और प्रासंगिक हो सके। 

हज़ारीबाग जिले में, सरकारी स्कूलों में कुल 05 स्टेम लैब विकसित किए गए है। जिनमें +2 उच्च विद्यालय बड़कागांव, हिंदू +2 हाई स्कूल, सदर,केएन +2 हाई स्कूल ईचाक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आन्गो, 5.+2 उच्च विद्यालय, बरही प्रमुख है।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल जी की धर्मपतनी ललिता देवी ने किया भाजपा शिक्षा राज मंत्री सह कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी का स्वागत


हजारीबाग: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी की धर्मपतनी माननीय ललिता देवी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय शिक्षा राज मंत्री सह कोडरमा सांसद माननीय अनपूर्णा देवी जी का दिल्ली से कोडरमा जाने के क्रम में भारत माता चौंक हजारीबाग में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 

मौके पर अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी। माण्डू विधानसभा स्ंजोजक विकाश कुमार प्रसाद ,रोहित कुमार,संतोष कुमार,सुरेश कुमार,संजीत कुमार अनिल पटेल,सहित कई लोग मौजूद थे।।

स्वीप कार्यक्रम के तहतआयोजित होगा फूड फेस्टिवल,कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को प्रभावी और रचनात्मक तरीके से संपन्न कराने तथा लोगों में मतदान के प्रति उत्साहवर्धन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में 20 मार्च को स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिला स्तर पर फूड फेस्टिवल आयोजित करने पर चर्चा की गई।

इस बैठक उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं नेहरू युवा केन्द्र के यूथ ऑफिसर मौजूद रहे।

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक संपन्न, सभी कार्यालयों में नोडल स्वीप अधिकारी नामित कर स्वीप अभियान चलाने का निर्देश


हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में हजारीबाग जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता संदेश के प्रचार-प्रसार के निमित गहन-विचार विमर्श किया गया। 

बैठक को सम्बोधत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम चुनौतिपूर्ण होने के साथ-साथ रोचक और रचनात्मक भी है। स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों पर बल देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। 

कार्यालय एवं स्टेकहोल्डरों को अपने अधीन बाॅटम लाईन को इस्तेमाल करते हुए स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में निर्णय:

बैठक में उपायुक्त ने जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों सहित विशेष आमंत्रित संदस्यों को योजना बनाकर स्वीप कार्यक्रम संचालित कर मतदाता जागरूकता संदेश के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके तहत सभी विभागों को मतदाता जागरूकता संबंधी विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं, क्विज, ईवेंट, रैली, प्रभात फेरी, ट्री प्लोंटेशन, गोष्ठी, संदेश, संध्या चैपाल आदि आयोजित कर लोगांे के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश आमजनों तक प्रसारित का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों को सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों में विशेष जगारूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नैतिक मतदान, मतदाता प्रतिज्ञा, आईएमवेरिफाईडवोटर कैम्पैन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वहीं हर विभागों को अपने स्तर से मतदाता जगरूकता गतिविधि संचालित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स (डीईओ हजारीबाग) पर टैग करने को कहा।  

वहीं परिवहन विभाग को ई-रिक्सा के माध्यम से रोड शो, सिनेमा हाॅल, लोकल केबल नेटवर्क में मतदाता जागरूकता संबंधी ऑडियो-विजुअल के प्रसारण करने का निर्देश दिया। वहीं सीसीएल, बीएसएनएल, एलडीएम सहित अन्य स्टेकहोल्डरों को वोटर अवेयरनेस वीक मनाने सहित विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों को बूथों में मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित इन सुविधाओं की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा। वहीं सभी संबंधितों को अपने कार्यालय में वोटर अवेयनेस फोरम गठित कर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उन्होंने उक्त सभी स्वीप अन्तर्गत संचालित मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ,विडियो आदि को नियमित रूप प्रत्येक दिन स्वीप हजारीबाग के ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर उपायुक्त सहित सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी,एसडीओ सदर एवं बरही, स्वीप नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार,सभी विभागों को नोडल पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न कम्पनियों, संस्थाओं, बैंक आदि के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद थे।

हजारीबाग यूथ विंग की बैठक हुई संपन्न,महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 31लीटर दूध से महादेव का किया जाएगा अभिषेक

हज़ारीबाग: जिले में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग की बैठक सोमवार को देर शाम महेश सोनी चौक स्थित संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर संपन्न हुई.

 बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विकास केसरी द्वारा किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया,बैठक की शुरुआत बीते कार्यक्रमों के लेखा-जोखा के साथ किया गया.

 इसके बाद आगामी विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गौशाला परिसर में स्थित शिवमंदिर में 31 लीटर दूध से महाभिषेक किया जाएगा.

 इसके बाद आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही होली महापर्व से पूर्व 23 मार्च को ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम पिछले 3 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. इसके बाद कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया. वही बैठक की समाप्ति के उपरांत सदस्य सह सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेवा एवं धार्मिक कार्य करना ही हजारीबाग यूथ विंग की पहली प्राथमिकता है। इसी के दृष्टिकोण से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों में पदाधिकारी एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार, सह सचिव डॉ बी.वेंकटेश, उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू बिहारी,अभिषेक पांडे, मोहम्मद ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे.

इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करके हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुरू किया चुनावी जनसंपर्क अभियान


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह की शुरूआत चतरा स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। 

यहां पहुंचते ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां से पूजा करके मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के सेवइयां ग्राम से किए। 

तत्पश्चात् चौपारण प्रखंड के दैहर स्थित मां कमलेश्वरी माता मंदिर और सोहरा में माता समोखर मंदिर में माता टेककर आगे के जनसंपर्क अभियान के लिए बढ़ें ।

यहां बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून यादव, सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती सहित सैकड़ों गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं ।