कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना में निकाली जायेंगी शोभायात्रा और झांकियां, सुरक्षा के किए गए है व्यापक प्रबंध
डेस्क : कल शुक्रवार आठ मार्च को महाशिवरात्रि है। इस मौके पर राजधानी पटना में कई तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शहर के विभिन्न हिस्सों से 27 शोभायात्रा व झांकियां निकाली जाएगी। जो खाजपुरा शिव मंदिर को पहुंचेगी।
इधर इन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध की तैयारी है। खाजपुरा मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। वहां नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजन को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है।
दीघा के विधायक सह श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया ने जिला प्रशासन को जानकारी दी है कि इस वर्ष भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को देखते हुए 74 प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनाती जाएगी।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रा में विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने को कहा गया है।
सार्वजनिक स्थानों पर हर एक गतिविधियों पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। खाजपुरा में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें जीवन रक्षक दवाएं और संसाधन उपलब्ध रहेगा। शेखपुरा स्थित डुमरा चौकी के पास भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा
कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनेंगी महाशिवरात्रि (8 मार्च) पर शहर के विभिन्न मोहल्लों से शिव बारात निकलेगी। शिव, पार्वती, नारद, भूत-पिशाच के रूप में गण बारात में नजर आएंगे। शिव झांकियों के साथ शिव बारात राजाबाजार के खाजपुरा शिवमंदिर पहुंचेंगी, जहां उनका स्वागत, आरती उतारी जाएगी। खाजपुरा स्थित आर्य भवन में बुधवार को शोभा यात्रा समितियों के प्रमुखों की बैठक में अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। इस वर्ष शोभा यात्रा में कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनेंगी, इनमें यारपुर(मीठापुर) के शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर की ओर से कोलकाता और रायपुर (छत्तीसगढ़) से झांकियां मंगाई गई हैं।
Mar 07 2024, 09:58