आज बिहार दौरे पर बेतिया आएंगे पीएम मोदी, 8700 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को बिहार के बेतिया आ रहे है। पीएम मोदी का पांच दिनों के भीतर यह दूसरी बार बिहार दौरा है। इस दौरान पीएम लगभग 8700 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इससे बिहार राज्य और पड़ोसी देश नेपाल में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा। इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें एनएच-28ए पर दो लेन का बना पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और एनएच-104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामढ़ी-खंड शामिल हैं। प्रधानमंत्री गंगा पर पटना में दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज के निर्माण सहित एनएच-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Mar 06 2024, 09:35