/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में सपा कार्यालय पर लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर हुआ अवधेश प्रसाद का स्वागत Ayodhya
अयोध्या में सपा कार्यालय पर लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर हुआ अवधेश प्रसाद का स्वागत

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद पर नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जो विकास का कार्य किया गया है जनता उसे आज भी याद कर रही है उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबको बहुत बड़ी जिम्मेदारी है की लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से ही आप लोग लग जाएं उन्होंने कहा की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को घोषित करने पर पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है तमाम ऐसी योजनाएं चलाई थी जिसका लाभ जनता को मिल रहा था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से लग जाए जिससे केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो सके उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई भी दिया।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव ने कहा ने कहा कि आज जो पदाधिकारी का स्वागत हो रहा है वह सभी पदाधिकारी आज से ही लोकसभा चुनाव जीतने के लिए लग जाए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान है कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने किया चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी मुख्य रूप से जिनका स्वागत हुआ।

राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा राजा मानसिंह प्रदेश सचिव लाल देव चौरसिया शाहिद हुसैन साहब लाल यादव विजय बहादुर वर्मा अजय रावत सरफराज नसरुल्लाह युवजन सभा अध्यक्ष जय सिंह यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष शोएब खान लोहिया वहिनी अध्यक्ष अतुल चौधरी अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष विद्याभूषण पासी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मंजीत यादव समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आकिब खान लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष अजय यादव जिला सचिव फूलचंद यादव मजदूर सभा प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य छोटे लाल यादव नागेश्वर करी रामजी पाल माखनलाल यादव ओ पी पासवान हामीद जाफर मीसम के के गुप्ता गौरव पांडे सरोज यादव एडवोकेट शावेज़ जाफरी दान बहादुर सिंह चौधरी बलराम यादव डॉक्टर घनश्याम यादव शिवपाल ध्रुव देव वर्मा प्रशांत कुमार प्रजापति विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

यूपी-112 अयोध्या द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक

अयोध्या।पुलिस अधीक्षक, फील्ड सर्विसेज यूपी-112 मुख्यालय के निर्देशानुसार आपात सेवा यूपी-112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं /योजनाओं का प्रसार- प्रचार एवं जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में भिन्न-भिन्न स्थानों पर 27/02/2024 से 09 दिवस तक नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिकों को आपात सेवाएं यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुप्तार घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

अयोध्या।विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने पर्यटन विभाग व यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ अयोध्या के गुप्तार घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।पर्यटन विभाग के द्वारा यूपीपीसीएल निर्माण इकाई के माध्यम से गुप्तार घाट पर पार्क व जन सुविधा केंद्र आदि का निर्माण कराया जा रहा है इसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विधायक को वहां पर निर्माण सामग्री मानक के विपरीत पाए जाने पर भारी रोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल इस निर्माण को तोड़कर गुणवत्ता पूर्वक सामग्री के साथ दोबारा निर्माण कराए।

साथ ही साथ कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के मानक विपरीत निर्माण कार्यों के लिए जांच का भी आदेश दिया।उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता देखकर सभी को हिदायत देते हुए कहा अगर इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली या गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अपनी तरफ से भी निर्माण कार्यों में और अच्छा प्रदर्शन लाने के लिए सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार जिस प्रकार से विकास कार्यों का खाका खींच रही है वह प्रशंसनीय है, इसके साथ-साथ पौराणिक महत्व के गुप्तार घाट समेत अनेक स्थलों का भी जीर्णोद्धार/ नवनिर्माण करा रही है जिससे हमारी भारतीय संस्कृति सदियों तक सुरक्षित रहे।

निरीक्षण के समय उनके साथ यूपीपीसीएल के एपीएम राजेश कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आरपीएफ के जवान ने ट्रेन में खोया बच्चा पाया, उसके परिजनों से मिलाया परिजनों ने जताया आभार

अयोध्या

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) अयोध्या को रेलवे कोच में एक लावारिस बच्चा मिला। इसकी सूचना कोच के लोगों ने आरपीएफ को दिया था। आरपीएफ के जवान ने बच्चे को बरामद कर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दिया। अयोध्या आरपीएफ के चौकी इंचार्ज अनुज कुमार ने बताया कि 3 मार्च को 139 रेलवे द्वारा सूचना पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 15054 के कोच a 2 से टीटीई प्रमोद दीक्षित ने एक लावारिस बच्चे जिसका नाम विशाल उर्फ निशान था। आरपीएफ को सूचना दिया। उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल किया। प्रीति तिवारी से बात किया कुछ देर बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के दो स्टाफ प्रीति तिवारी और सुनीता यादव अयोध्या आरपीएफ चौकी पर उपस्थित हुई। चाइल्ड हेल्पलाइन को बच्चा लिखा पढ़ी के बाद सुपुर्द किया गया। बच्चे का नाम विशाल और उसके पिता का नाम राजीव था, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष था। अयोध्या मेले में आया था कि खो गया था। आरपीएफ चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बच्चे का मेडिकल जिला अस्पताल में कराकर ठीक हालत में चाइल्ड लाइन की कर्मी अयोध्या प्रीति तिवारी व सुनीता यादव को अग्रिम कार्रवाई हेतु दिया गया। उनके माध्यम से आज इस बच्चे को उसके पिता राजीव कुमार निवासी लखीमपुर खीरी को बुलाकर सौंप दिया गया। लड़के के पिता ने आरपीएफ के चौकी प्रभारी अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा आरपीएफ के जवानों के कार्य को सराहा और खूब तारीफ किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहयोगी मंत्रियों के साथ अयोध्या में किया रामलला का दर्शन


अयोध्या।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण सहित प्रतिनिधियों ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किये।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव अपने मंत्रिमण्डल सहित महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर उतरे। वहां पर मुख्यमंत्री का उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगुवानी की।

इस अवसर पर सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला श्रीरामलला मंदिर पहुंचा।

जहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों चम्पत राय, डा0 अनिल मिश्र, राजेन्द्र सिंह पंकज, गोपाल राव, पुजारी सत्येन्द्र दास द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के साथ मंदिर में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया।

वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने परिजनों को सहायता देने की मांग किया

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र के एक किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया । बताया जाता है कि रविवार सुबह लगभग दस बजे तुलसीराम 45 वर्ष पुत्र राजा राम रावत निवासी रामपुर ग्रट एकाएक हुई बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने पहुंचकर परिवारजनो से मिलकर दुख व्यक्त किया और मृतक को पंचनामा के लिए भिजवाए । उन्होने अधिकारियो से तत्काल पंचनामा करवाने को कहा । श्री सिंह ने मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत सहायता देने की मांग जिलाधिकारी और सोहावल तहसील प्रशासन से किया है ।

सेवा के मामले में प्रयास ट्रस्ट की अलग पहचान : विधायक रामचंद्र यादव

रुदौली अयोध्या।निःस्वार्थ भाव मनुष्य की सेवा परमात्मा की सेवा है मानवता के हितैषी सभी धर्मो के संत महंतो नें यही बात कही है । उक्त बाते ग्राम महुलारा बिधानसभा मिल्कीपुर में रक्तदान दाताओ और उपस्थित ग्रामीणों के बीच रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव नें कही ।

उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण प्रदेश में प्रयास ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना हो रही है । आज के कार्यक्रम में 50 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया जिसमे 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और 100 लोगों का नेत्र परीक्षण संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव सहित सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

रुश्दी मियां बसपा छोड़ सपा में हुए शामिल

रूदौली अयोध्या।सपा छोड़ कर गये हुए कई पूर्व विधायक आज सपा मे हुए शामिल हुए । इस अवसर पर बसपा छोड़ कर शिव कुमार बेरिया, रूदौली के पूर्व विधायक /मंत्री, रुश्दी मियां , और स्व. राजा राजीव सिंह के पुत्र सहित कई लोग सपा मे हुए शामिल हुए ।

प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अखिल ब्रह्मांड के नायक हैं सभी धर्म पंथ संप्रदाय वहीं से हैं

अयोध्या।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दृढ़ संकल्प एवं संत महंतों तथा सनातन समाज के सद् प्रयासों एवं संघर्षो से 500 वर्षों की तपस्या के बाद श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर की चर्चा पूरे विश्व में चल रही है। जहां हिंदू जनमानस लाखों लाख की संख्या में रोज पहुंच रहा है तो वहीं अपने नबी (राम )के मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले भारत के सनातनी मुसलमान भी भारत के कोने-कोने से अपने संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आशीर्वाद लेकर के कई कई समूह में आ रहे हैं।

आज इसी कड़ी में देर शाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूरे उत्तर प्रदेश का एक विशाल समूह जिसमें लगभग 500 के आसपास लोगों ने पूज्य संत स्वामी मुरारी दास वरिष्ठ प्रचारक के देखरेख में तथा देव् राष्ट्रीय संयोजकों मोहम्मद अफजल दिल्ली व इस्लाम अब्बास आगरा व राष्ट्रीय सदस्य तुषारकांत के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी जी ने बताया कि अपने नबी राम के प्रेम की भावना इतनी उमड़ी कि लता मंगेशकर चौराहे से मुस्लिम बहन एडवोकेट रेहना और अन्य बहने पूर्णता राम मय होते हुए नाच गान करते हुए श्री राम मंदिर तक गई। और डॉ. ने कहा अभी यह शुरुआत हुई है और अभी लगातार इस तरह से बड़ी-बड़ी टोलियो में सैकड़ो हजारों की संख्या में मुस्लिम राम भक्त आते रहेंगे।

यह वह भारत के मुसलमान हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों से प्रभावित हैं और डॉक्टर इंद्रेश जी को नेता मानते हैं । प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक सैयद हसन कौसर रायबरेली से अबरार, मोहम्मद अंसार डॉ.रिजवाना, गौसिया खानम, डॉक्टर शबाना, डॉ कुंवर आसिफ अली,आलोक चतुर्वेदी विभिन्न क्षेत्रीय संयोजकों प्रांत संयोजक संयोजकों महिला प्रांत संयोजकों जिला संयोजक के अलावा विभिन्न मुस्लिम उलेमा अलीम ,कारी व मुस्लिम स्कॉलर के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अब्बास राज नैयर जलालपुरी गोरक्ष प्रांत के संयोजक डॉ.अली जफर, मौलाना तौकिर के साथ ही साथ सदाम ,मोहम्मद आजम खान कुंवर आसिफ अली खान,आरिफ मंसूरी ,जीशान खान नदीम खान मो अबरार, महताब खान , अजहरुद्दीन, रुखसाना नकवी, मो इस्लाम, हसन कौसर, रेहाना खातून ,गौसिया खानम, असलम हसन , मो याकूब, कुर्बान अली, परवेज अहमद, कमरुद्दीन खान, अताउल्लाह, अकमल हुसैन, बरकत खान, जुनेद अहमद, मौलाना तौकीर, शमीम अहमद, इम्तियाज अहमद, मो सोहराब, मो कलीम,ताज मोहम्मद, अतिकुर्रहमान, सकलैन रजा, शेख़ चौधरी, अखिलेश पांडे आदि प्रमुख लोग रहे ।

भाजपा की चुनावी तैयारियां शुरू, चुनाव संचालन समिति की हुई पहली बैठक

अयोध्या।लोकसभा चुनाव संचालन समिति की प्रथम बैठक लोकसभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन आयोजित की गई। लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण तिवारी, संयोजक डा. बीबी मणि त्रिपाठी व सहसंयोजक ओम प्रकाश सिंह है। संचालन समिति में रूदौली विधानसभा के प्रभारी कमला शंकर पाण्डेय व संयोजक ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, बीकापुर के प्रभारी शोभनाथ वर्मा व संयोजक रामकृष्ण तिवारी, मिल्कीपुर के प्रभारी गोकरन द्विवेदी व संयोजक जर्नादन मौर्या, अयोध्या के प्रभारी अशोक कसौंधन तथा संयोजक रमापति पाण्डेय, दरियाबाद विधान सभा के प्रभारी भुल्लन वर्मा तथा संयोजक अनिल द्विवेदी को बनाया गया है। लोकसभा चुनाव की पहली सूची में सांसद लल्लू सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। सरकार के दो कार्यकालों में युवाओं को नए अवसर मिले है, किसान समृद्ध हुए है गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आया है, महिलाओं का उत्थान व श्रमिकों को सम्मान मिला है। अयोध्या को विश्व की सर्वोत्त नगरी बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

लोक सभा संयोजक डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी संचालन समिति के विधान सभा के पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारियों से तालमेल स्थापित करें। बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को चुनाव मोड आ जाएं। देश में सर्वाधिक मतों से अयोध्या लोक सभा सीट को जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें । महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है। अभियानों के माध्यम से जनता के बीच जा कर सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा करें। उन्हें पार्टी की विचारधारा के बारे में बताएं ।

जिला प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी पार्टी पदाधिकारी बूथ की समिति तथा पन्ना प्रमुख से सम्पर्क में रहें। चुनावों में बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों की विशेष भूमिका होती है। सम्पर्क व संवाद चुनाव में विजय का मूल मंत्र है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता से लगातार सम्पर्क कर संवाद करते रहें।

बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, राधेश्याम त्यागी, शैलेन्द्र कोरी, राम चन्द्र वर्मा, प्रतीक श्रीवास्तव, मोहन अग्रवाल, इंद्रभान सिंह, राजकुमार सचदेवा, सुधीर सिंह मुन्ना, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह सहित संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।