/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अखिल ब्रह्मांड के नायक हैं सभी धर्म पंथ संप्रदाय वहीं से हैं Ayodhya
प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अखिल ब्रह्मांड के नायक हैं सभी धर्म पंथ संप्रदाय वहीं से हैं

अयोध्या।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दृढ़ संकल्प एवं संत महंतों तथा सनातन समाज के सद् प्रयासों एवं संघर्षो से 500 वर्षों की तपस्या के बाद श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर की चर्चा पूरे विश्व में चल रही है। जहां हिंदू जनमानस लाखों लाख की संख्या में रोज पहुंच रहा है तो वहीं अपने नबी (राम )के मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले भारत के सनातनी मुसलमान भी भारत के कोने-कोने से अपने संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आशीर्वाद लेकर के कई कई समूह में आ रहे हैं।

आज इसी कड़ी में देर शाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूरे उत्तर प्रदेश का एक विशाल समूह जिसमें लगभग 500 के आसपास लोगों ने पूज्य संत स्वामी मुरारी दास वरिष्ठ प्रचारक के देखरेख में तथा देव् राष्ट्रीय संयोजकों मोहम्मद अफजल दिल्ली व इस्लाम अब्बास आगरा व राष्ट्रीय सदस्य तुषारकांत के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी जी ने बताया कि अपने नबी राम के प्रेम की भावना इतनी उमड़ी कि लता मंगेशकर चौराहे से मुस्लिम बहन एडवोकेट रेहना और अन्य बहने पूर्णता राम मय होते हुए नाच गान करते हुए श्री राम मंदिर तक गई। और डॉ. ने कहा अभी यह शुरुआत हुई है और अभी लगातार इस तरह से बड़ी-बड़ी टोलियो में सैकड़ो हजारों की संख्या में मुस्लिम राम भक्त आते रहेंगे।

यह वह भारत के मुसलमान हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों से प्रभावित हैं और डॉक्टर इंद्रेश जी को नेता मानते हैं । प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक सैयद हसन कौसर रायबरेली से अबरार, मोहम्मद अंसार डॉ.रिजवाना, गौसिया खानम, डॉक्टर शबाना, डॉ कुंवर आसिफ अली,आलोक चतुर्वेदी विभिन्न क्षेत्रीय संयोजकों प्रांत संयोजक संयोजकों महिला प्रांत संयोजकों जिला संयोजक के अलावा विभिन्न मुस्लिम उलेमा अलीम ,कारी व मुस्लिम स्कॉलर के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अब्बास राज नैयर जलालपुरी गोरक्ष प्रांत के संयोजक डॉ.अली जफर, मौलाना तौकिर के साथ ही साथ सदाम ,मोहम्मद आजम खान कुंवर आसिफ अली खान,आरिफ मंसूरी ,जीशान खान नदीम खान मो अबरार, महताब खान , अजहरुद्दीन, रुखसाना नकवी, मो इस्लाम, हसन कौसर, रेहाना खातून ,गौसिया खानम, असलम हसन , मो याकूब, कुर्बान अली, परवेज अहमद, कमरुद्दीन खान, अताउल्लाह, अकमल हुसैन, बरकत खान, जुनेद अहमद, मौलाना तौकीर, शमीम अहमद, इम्तियाज अहमद, मो सोहराब, मो कलीम,ताज मोहम्मद, अतिकुर्रहमान, सकलैन रजा, शेख़ चौधरी, अखिलेश पांडे आदि प्रमुख लोग रहे ।

भाजपा की चुनावी तैयारियां शुरू, चुनाव संचालन समिति की हुई पहली बैठक

अयोध्या।लोकसभा चुनाव संचालन समिति की प्रथम बैठक लोकसभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन आयोजित की गई। लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण तिवारी, संयोजक डा. बीबी मणि त्रिपाठी व सहसंयोजक ओम प्रकाश सिंह है। संचालन समिति में रूदौली विधानसभा के प्रभारी कमला शंकर पाण्डेय व संयोजक ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, बीकापुर के प्रभारी शोभनाथ वर्मा व संयोजक रामकृष्ण तिवारी, मिल्कीपुर के प्रभारी गोकरन द्विवेदी व संयोजक जर्नादन मौर्या, अयोध्या के प्रभारी अशोक कसौंधन तथा संयोजक रमापति पाण्डेय, दरियाबाद विधान सभा के प्रभारी भुल्लन वर्मा तथा संयोजक अनिल द्विवेदी को बनाया गया है। लोकसभा चुनाव की पहली सूची में सांसद लल्लू सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। सरकार के दो कार्यकालों में युवाओं को नए अवसर मिले है, किसान समृद्ध हुए है गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आया है, महिलाओं का उत्थान व श्रमिकों को सम्मान मिला है। अयोध्या को विश्व की सर्वोत्त नगरी बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

लोक सभा संयोजक डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी संचालन समिति के विधान सभा के पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारियों से तालमेल स्थापित करें। बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को चुनाव मोड आ जाएं। देश में सर्वाधिक मतों से अयोध्या लोक सभा सीट को जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें । महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है। अभियानों के माध्यम से जनता के बीच जा कर सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा करें। उन्हें पार्टी की विचारधारा के बारे में बताएं ।

जिला प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी पार्टी पदाधिकारी बूथ की समिति तथा पन्ना प्रमुख से सम्पर्क में रहें। चुनावों में बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों की विशेष भूमिका होती है। सम्पर्क व संवाद चुनाव में विजय का मूल मंत्र है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता से लगातार सम्पर्क कर संवाद करते रहें।

बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, राधेश्याम त्यागी, शैलेन्द्र कोरी, राम चन्द्र वर्मा, प्रतीक श्रीवास्तव, मोहन अग्रवाल, इंद्रभान सिंह, राजकुमार सचदेवा, सुधीर सिंह मुन्ना, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह सहित संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

विशाल यादव की हत्या में एक गिरफ्तार

अयोध्या।कैंट थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर विशाल यादव की हत्या का मामला, आरोपी रितेश यादव को कैंट पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,आरोपी रितेश यादव की पैर में लगी गोली, थाना कैंट के गद्दोपुर पेशकार पुरवा जाने वाले मार्ग पर पुलिस से हुई मुठभेड़, पुलिस ने घायल आरोपी रितेश यादव को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक हफ्ते पूर्व थाना कैंट के मसीनिया गांव के पास विशाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

हमलावरों ने विशाल यादव को पांच गोली मारी थी । बताया जाता है कि मृतक विशाल यादव थाना पूराकलंदर के टोनिया गांव का रहने वाला था ।

अयोध्या ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर का वार्षिक पत्रकार सम्मेलन संपन्न

अयोध्या।धर्म नगरी अयोध्या में ग्रामीण पत्रकार एसो. तहसील इकाई बीकापुर का वार्षिक सम्मेलन ब्लॉक सभा बीकापुर के सभागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में सर्जन डॉ.उमेश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूरो सर्जन डॉ.विक्रांत वीर यादव थे l

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने किया और संचालन जिला महामंत्री अवध राम यादव ने कियाlअतिथियों का फूलमालाओं से तथा अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह, कलम, डायरी, कैलेंडर आदि देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित करके मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश चौधरी व अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा आदि द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार राम अवध यादव ने किया। सम्मेलन का विषय वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया गया । मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर उमेश चौधरी ने वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश बहुत ही संक्रमण की स्थिति से गुजर रहा है।

बहुत सारी चीज बदली जा चुकी हैं उसके बावजूद भी ग्रामीण पत्रकारिता अपने को अभी संक्रमण से बचाए हुए हैं जिंदा है जो अपने लेखनी के दम पर समाज व क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा की बड़े स्तर की पत्रकारिता अब कॉरपोरेट जगत घराने की हो गई है जहां पर बड़े-बड़े उद्योगपति जो कहते हैं वही लिखते हैं और वहीं दिखाते हैं उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर का पत्रकार दिन दूना रात चौगुनी मेहनत करके और अपनी जान जोखिम में डालकर एक सही लेखनी का कार्य करने का काम करता है ।

उन्होंने कहा स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है और आज के भाग दौड़ की लाइफ में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने कहा पत्रकारिता की बात करें तो देश को आजाद करने में पत्रकारों की सबसे बड़ी भूमिका रही है । आजादी के समय प्रिंट मीडिया ही एक ऐसा माध्यम था जो अपनी लेखनी के दम पर देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान दिया परंतु अब पत्रकारिता का मापदंड बदल गया है ।पहले जैसी पत्रकारिता अब नहीं रह गई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बाबू बालेश्वर का जिक्र करते हुए कहा की इन्हीं की देन है जिससे ग्रामीण पत्रकारों की एक पहचान बन पाई है । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है समाज को जागरूक करने में ग्रामीण पत्रकारों का विशेष योगदान है जिसे सरकार भलीभांति जानती है है जिसके चलते सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण मीडिया कार्यशाला के आयोजन हो रहे हैंl पत्रकारिता का क्षेत्र बड़ा ही संवेदनशील है सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर पत्रकारिता को सार्थक करना चाहिएl समाज के सबसे निचले टपके तक पहुंचाने का कार्य ग्रामीण पत्रकार करता है ।

जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य एक कठिन कार्य हो गया है फिर भी ग्रामीण पत्रकार अपनी लेखनी को समझित्व देश हित में चल रहे हैं और ग्रामीण पत्रकारों के सामने जब कोई समस्या आती है तो संगठन के बैनर तले उसका निराकरण करते हैं । जिला उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद इशाक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में दबे हुए लोगों की जुबान बनाकर आप अपनी लेखनी से उनकी बात को उजागर करें पत्रकारिता में गिरावट आई है फिर भी हमें अपने को बचाकर दर्पण की तरह कार्य करना होगा । तहसील सदर के अध्यक्ष रमेश पांडे ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जिक्र किया उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा बिना ग्रामीण पत्रकारिता के कोई कार्य संभव नहीं है सभी साथी समाचार का संकलन करते हैं।

हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा की पत्रकार साथियों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए आसामाजिक तत्व परेशान करने की कोशिश करते हैं क्यों कि आप दबे कुचले की आवाज को उजागर करते हैं इससे डरने की जरूरत नहीं हैl संगठन के बैनर के तले अपनी लेखनी के बल से उन्हें कुचलना का कार्य किया जाएगा ।

जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्लिम शेख ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए अपने विचारों को रखा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार बंधुओ से हमारा तालमेल बड़ा ही मधुर रहा है और हमेशा ही रहेगा

डॉक्टर दिनेश तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का पत्रकार कलम का सिपाही होता है ।उन्होंने यह भी कहा सच्चाई को हमेशा अपने लेखनी के दम पर उजागर करना चाहिए । मेरे एक समाचार के प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। विशिष्ट मुख्य अतिथि न्यूरोसर्जन विक्रांत वीर यादव ने अपने विचार को रखते हुए कहा ग्रामीण स्तर का पत्रकार बहुत ही निडर होता है उसमें समाज व देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता होती है। जिसकी जितने भी प्रशंसा की जाए कम है। अशोक वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर ने अपने विचारों को रखते हुए समाजसेवी राम नायक तिवारी जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्लिम शेख दिग्विजय सिंह देवबकश वर्मा का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर आज के सम्मेलन में जो अपना बहुमूल्य योगदान दिया है उसके लिए मैं आप सबको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर अधिवक्ता व पत्रकार मनोज यादव, गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, अरुण मिश्रा, फूलचंद कोरी, शेषराम, कृष्ण सीगार मिश्र, दीपक ,संतोष मिश्रा ,मनोज तिवारी, हरिओम पांडे, सुरेंद्र सिंह, विजय यादव, दिग्विजय सिंह सुनील सिंह, अमित सिंह, कुमकुम भाग्य, सहयोगी के रूप में नकुल मिश्रा समेत सैकड़ो प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

‌जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक छह को

अयोध्या ।अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रोली सिंह की अध्यक्षता में 06 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार जिला पंचायत अयोध्या में जिला पंचायत की बैठक आहूत की गयी है । इस अवसर पर जिसमें सांसद गण, विधायक गण, सदस्य गण जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख गण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।

इस बात की जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अयोध्या ने दी है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश


अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद की पांचों विधानसभाओं में 54-फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा-275 अयोध्या विधानसभा में 400 मतदेय स्थल, 271-रूदौली विधानसभा में 392 मतेदय स्थल, 273-मिल्कीपुर (अ0ज0) 414 मतदेय स्थल, 274-बीकापुर विधानसभा में 410 मतदेय स्थल व 55-अम्बेडकरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 276-गोशाईगंज विधानसभा में 437 मतदेय स्थल बनाये गये है।

इस प्रकार जनपद में कुल 2053 मतदेय स्थलों में जनपदवासियों द्वारा अपने सम्बंधित मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

रोजगार मेला का छः मार्च को होगा आयोजन

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, दिनांक 06 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

डान बास्को, एल0आई0सी0 एवं एडिको आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 10120 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में आवेदन पत्र निःशुल्क मिलेंगे

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरवा मसौधा एवं हाजीपुर बरसेंडी (सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त) में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मऊ घनश्यामपुर यू0पी0 बोर्ड में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में नव संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मुगीशपुर (बालिका) कक्षा 6, 7, 8 रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र वितरित किया जा रहा है।

इच्छुक अभिभावक दिनांक 1 मार्च 2024 से विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर दिनांक 15 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें और अधिक जानकारी जिला समाज कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अयोध्या पुलिस की महिला कांस्टेबल नीलू शर्मा हुई सम्मानित

अयोध्या।अयोध्या मे हो रहे संसदीय खेल प्रतियोगिता मे खिलाडियों को माननीय सांसद लल्लू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पुलिस विभाग कि महिला कांस्टेबल नीलू शर्मा को भी शूटिंग मे बेबी रानी मौर्या ( भूत पूर्व उतराखंड की राज्यपाल वर्तमान मे मंत्री उत्तर प्रदेश) द्वारा शूटिंग मे अच्छे प्रदर्शन कर अयोध्या पुलिस व अयोध्या जिले का नाम करने के लिए मोमेंटो प्रस्सति पत्र व 5100 /- की प्राइज मनी देकर सम्मानित किया गया ।

नीलू शर्मा द्वारा बताया गया कि वह भवदीय शूटिंग रेंज ( अयोध्या शूटिंग रेंज) कोच शनि कुमार वर्मा के नेतृत्व मे शूटिंग की प्रेक्टिस करती हैं तथा भवदीय ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा जी के आशीर्वाद से स्टेट वा नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । जिसमे अभी तक बीस से अधिक मेडल अर्जित कर चुकी है ।

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर, तिथियां हुई निर्धारित

अयोध्या।कंपनी के डिप्टी कमांडेंट बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है ।

इस अवसर पर 06 और 07 मार्च को मसौधा और मिल्कीपुर ब्लॉक, 08 और 09 को बीकापुर और हैरिंग्टनगंज ब्लॉक, 10 और 11 मार्च को तारून और रुदौली, 12 और 13 मार्च को पूराबाजार और मवई ब्लॉक, 14 और 15 मार्च को सुहावल और मयाबाजार, 16 मार्च को अमानीगंज ब्लॉक में शिविर का आयोजन होगा।उन्होंने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।जिला विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों ने इन शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी मनीष कुमार व चंदन मौर्य द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे । भर्ती अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 36 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य जिला सूचना विभाग अयोध्या |