/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz एक दंत चिकित्सक और उनकी दो बेटियों की रहस्यमय मौत, यह हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय Hazaribagh
एक दंत चिकित्सक और उनकी दो बेटियों की रहस्यमय मौत, यह हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय

हज़ारीबाग: सोमवार को हजारीबाग में एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना घटी। जिसमें एक डॉक्टर और उनके दो मासूम लाडली बेटियों का निधन हो गया। यह हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय है।

मृतक डॉक्टर का नाम डॉ. राजकुमार साव (40 वर्ष) और उनकी दो बेटियों का नाम अनवी कुमारी (08 वर्ष) और अध्या कुमारी ( 05 वर्ष) है। तीनों का शव उनके विष्णुपुरी स्थित आवास से बरामद हुआ। मृतक डॉक्टर का हाथ कटा हुआ और खून से सना हुआ है। डॉक्टर सहित बच्चों का मौत रहस्यमय है।

मृतक डॉक्टर मूलतः कटकमसांडी चट्टी के रहने वाले थे। वे डेंटल डॉक्टर थे और शहर के झील टॉवर में बैठते थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही मृतक डॉक्टर हैदराबाद से ईलाज कराकर लौटे थे। घटना के पहले वे अपनी मां, पत्नी और एक मासूम बेटा को ससुराल ( कुम्हारटोली) भेजे थे ।

मृतक बच्चियां कार्मेल स्कूल में पढ़ती थी और कल ही उनका रिजल्ट आया था ।

इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही हजारीबाग विधायक सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के निर्देश पर तत्काल उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवार के सहयोग में जुटे रहें। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

रंजन चौधरी ने इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए हजारीबाग प्रशासन और पुलिस से इस वीभत्स घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है साथ ही 

ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की ।

स्वीप कार्यक्रम तहत् खो खो खेल का आयोजन,खिलाड़ियों के बीच मतदान के लिए जागरूक करते हुए कराया गया शपथ

हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप कार्य योजना के तहत् मतदाता जागरुकता को लेकर कई किए जा रहे है। 

इस क्रम में आज 4 मार्च को हजारीबाग हाई स्कूल हजारीबाग के मैदान में खो खो खेल का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

4 मार्च को आयोजित खेल प्रतियोगिता में केजीबीवी पदमा विजेता रही,वहीं उप विजेता के रुप सीएम उत्कृष्ट बालिका उच्च विधालय रही। जबकि तृतीय स्थान पर केजीबीवी इचाक रहा। सांत्वना पुरस्कार इन्दिरा गांधी बालिका विद्यालय को दिया गया। 

खिलाड़ियों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई।

सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर मनीष जायसवाल ने कहा, मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार


हज़ारिबाग : संसदीय चुनाव में मुझ जैसे पार्टी के छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का हृदय की गहराइयों से आभार। 

उक्त बातें हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद मनीष जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कही।

सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "विकसित भारत" निर्माण की गाथा में मैं भी अपना गिलहरी योगदान दे सकूं, इसका मैं अथक प्रयास करूंगा ।

निर्वाचन आयोग द्वारा समावेशी चुनाव में सबकी भागदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता, दी जानकारी

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आमजनों की चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मिडिया की महत्तवपूर्ण भूमिका। यह बातें उपायुक्त ने आज सभाकक्ष में 2 मार्च को आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से कही। 

उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मीडिया के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार से इसके सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते है। उन्होंने कहा प्रायः यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे मतदान करने नहीं जाते हैं, उपायुक्त ने बताया की इसके लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को घर-घर भेजकर सभी मतदाताओं के पास पहचान पत्र उपलब्ध है या नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा जिनके पास इपिक कार्ड उपलब्ध नहीं उनका नया रिप्लेसमेंट एपिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब भी जारी है।

4 मार्च प्रातः 10 बजे से सोशल मीडिया में हैस्टैग अभियान का होगा आयोजन

उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील है कि वह अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या वोटर्स ServicePortal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लेंगे कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, अथवा कोई त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन संबंधित बीएलओ अभियान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर प्रपत्र 6,7 एवं 8 के साथ उपस्थित होंगे।

सभी सदस्यों से अपील है कि वह मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/ Voter Information Slip, की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट किया जाय।

जिला टीकाकरण केंद्र में वर्किंग समय में जड़ दिया ताला, बाहर खटखटाते रहें लोग, नहीं खोला

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित टीकाकरण केंद्र में पिक वर्क समय में ताला जड़ दिया गया था और बाहर कई महिला अपने नौनिहाल बच्चों के साथ टीकाकरण के लिए इंतजार करती रही। दूर-दराज से रूटीन टिका लगवाने पहुंची कई महिलाओं के बार-बार दरवाजा खटखटाना के बाद भी अंदर में बैठे टीकाकरण केंद्र के कर्मियों ने ताला नहीं खोला तो यहां एक ट्रॉमा मरीज को देखने पहुंचे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की नज़र इसपर पड़ी। 

उन्होंने भी देखा की टीकाकरण केंद्र के दरवाजे पर ताला जड़ा है और अंदर आवाज देने के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। जिसके बाद विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अंदर की एक कर्मी को कॉल किया जिसके बाद ताला खोलकर सभी बच्चों को टीका लगाया गया। 

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि और सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह को देते हुए वर्किंग समय में ताला जड़कर रखने और बाहर नौनिहालों के साथ माता पिता को इंतजार कराने की शिकायत करते हुए इसपर कारवाई करने की मांग की।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 40 वर्षीय महिला लातेहार निवासी को उपलब्ध कराया गया रक्त


नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी ने प्रथम बार किया रक्तदान

हज़ारीबाग: बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है लोग एक नई मुकाम की ओर अग्रेषित हो रहे है। पुरुषों के मुताबिक महिलाएं एवं लड़कियां अपनी कामकाज में आगे बढ़ती नजर आ रही है। जिसका साक्षात उदाहरण शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में देखने को मिला वक्त था जब लातेहार निवासी संजय सिंह की धर्मपत्नी सावित्री देवी को ऑपरेशन हेतु रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। 

चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद परिजनों ने रक्त की खोजबीन प्रारंभ कर दी कहीं रक्त उपलब्ध न होने पर परिजनों ने हजारीबाग यूथविन से संपर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया,उसके बाद पदाधिकारी एवं सदस्यगण रक्तदाता की खोज में जुट गए,कोई रक्तदाता उपलब्ध न होने पर हजारीबाग की नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी से रक्तदान करने का विशेष आग्रह किया गया। इसके बाद उन्होंने बगैर संकोच किए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर रक्तदान कर सावित्री देवी की जान बचाई।

मौके पर सचिव संजय कुमार,उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, अनुराग नाग, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता सोनल सोनी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि प्रथम बार सोनल सोनी के द्वारा रक्तदान किया गया है उनके चेहरे की मुस्कुराहट और उत्साह हम सभी को सेवा के कार्य के लिए प्रोत्साहित करती है। 

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहां की कई युवा पीढ़ी रक्तदान देने से कतराते हैं,पर सोनल सोनी ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया है हजारीबाग यूथ विंग इनका हृदय से आभार प्रकट करता है। साथ ही कहा की हर वक्त और हर समय लोगों की सेवा में उपलब्ध रहना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है।

इचाक प्रखंड निवासी मार्बल विक्रेता की माता जी का कुआं में गिरने से हुई मौत,गांव में मातम

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड निवासी एवं टाईल्स मार्बल के बिक्रेता परमेश्वर यादव की माँ खेतो मे सिचाई हेतु कुआं पर गयी थी.अँधेरे मे बिजली की चपेट मे आने से मशीन सहित कुआं मे गिर गयी. अगल बगल मे कोई व्यक्ति न होने के कारण उनकी मौत कुआं मे गिरने के कारण हो गई. 

बहुत खोज बिन के बाद उनका शव को झगर से टटोलने पर कुआं से निकाला गया. उनके आकस्मिक मौत से हदारी गांव मे मातम छाया हुआ है. 

उनका अंतिम संस्कार बनारस स्थित मुक्तिधाम मे किया गया. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा की अँधेरे मे बिजली सम्बंधित कोई काम न करे. इस तरह की घटना आये दिन सुनने को मिलता है. ऐसे मे अपने परिवार के बीच समय व्यतीत करे. 

एक छोटी सी गलती की वजह से एक माँ की जान अनजाने मे चली गयी. युवा नेता गौतम मे दुःख की घड़ी मे पीड़ित के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किये.भगवान उनके आत्मा को उच्च चरणों मे जगह देने का प्रार्थना किया।

सेवानिवृत्त होने पर जंजीर वाहक को दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार

हज़ारीबाग : आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के कर्मी शशि किशोर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का संचालन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सुदीप कुमार ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जंजीरवाहक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर व श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त के सचिव ने इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

वहीं सेवानिवृत्ति शशि किशोर ने कहा कि मैं 1989 में अपना योगदान किया था। जिसमें 2015 में उत्तरी छोटानागपुर कार्यालय हजारीबाग में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।

मौके पर आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, अवर सचिव रास बिहारी संग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने की अच्छी पहल: उपायुक्त

हज़ारीबाग : जेंडर इक्वालिटी के तहत् थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने अच्छी पहल की है। आज थर्ड जेंडर को वोटर आईडी कार्ड सौंपना चुनावी भागीदारी की ओर एक सकारात्मक पहल है।

उक्त बातें आज 29 फरवरी को नगर भवन में आयोजित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों की सामाजिक जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने कही।

उन्होंने कहा भारत में ट्रांसजेंडर को भी कई कानूनी अधिकार दिए गए हैं। भारत के सभी नागरिक मताधिकार के हकदार है, ट्रांसजेंडर के अधिकारों उनके हकों को लेकर आज जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित करना निश्चय ही सराहनीय कदम है। इनकी जरूरतों, अधिकारों,सम्मान के लिए जिला प्रशासन सदैव सहयोग के लिए प्रयत्नशील है।

उपायुक्त ने उपस्थित सभी ट्रांसजेंडर को शॉल, गिफ्ट व वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के माध्यम से समावेशी चुनाव के व्यापक प्रसार के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत् ट्रांसजेंडरो के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कई कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच जन जागरुकता के लिए विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। कलाकार अमिताभ श्रीवास्तव के विभिन्न फिल्मी अदाकारो की आवाज में लोगों को लुभाया साथ उन्हीं की आवाज में उपस्थित लोगों से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

मूक बधिर बालिका निकिता ने एक फिल्मी गीत पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों मन मोहा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ट्रांसजेंडरो ने एक ही सुर में सभी को वोट देने की अपील की साथ ही खुद भी चुनावी भागीदारी ने हिस्सा बनने की शपथ ली।

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आज नगर भवन में हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ एवं कलाकारों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हजारीबाग: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन जागरूकता से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई


हजारीबाग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार जनमानस में निर्वाचन संबंधी जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यालय के पदाधिकारी,कर्मी, बीएलओ एवं स्वीप विशेषज्ञ उपस्थित थे।

   

नगर आयुक्त सह प्रशासक श्री शैलेन्द्र लाल ने सभी को लोकतंत्र शब्द को विस्तृत रूप में से बताया। उन्होंने सभी को राज्य में इस वर्ष होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयार रहने को कहा।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र हजारीबाग में कुल 185 बूथ 77 बिल्डिंग में है , उनकी साफ सफाई, बिजली, बैठने  इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

सभी बूथ आदर्श बूथ होंगे।उन्होंने सभी बी एल ओ को मतदाता को जागरूक करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है एवं श्री विजय जी प्रख्यात मास्टरजी को झारखंड में होने वाले चुनाव का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। इस बार शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अबकी बार 80 पार का स्लोगन दिया।अर्थात इस बार कम से कम 80 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है ।

जिस बूथ का बूटिंग प्रतिशत अधिक होगा प्रथम तीन स्थान के बी एल ओ को जिला स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ को सुनिश्चित करने को कहा कि, सभी का नाम मतदाता सूची में हो एवं मतदाता को उनके बूथों की स्पष्ट जानकारी हो।

 स्वीप के विशेसज्ञ द्वारा बीएलओ को चुनाव से संबंधित ऐप्प के बारे में जानकारी दी एवं उसके उपयोग के बारे में बताया।